GT vs KKR: Kolkata Knight Riders के सामने घर पर खेल रहे Gujarat Titans की चुनौती, कौन मारेगा बाजी

इस सीजन जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी डिफेंडिंग चैंपियन।
IPL 2023 में रविवार को होने वाले डबल हैडर का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन Gujarat Titans और Kolkata Knight Riders के बीच होगा. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 03:30 बजे से खेला जाएगा. हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में GT की टीम ने पिछले सीजन जहां समाप्त किया था, इस सीजन की शुरुआत वहीं से की है. इस टीम ने अपने दोनों शुरुआती मुकाबलों में शानदार जीत हासिल की है. पहले उन्होंने CSK को 5 विकेट से हराया और फिर DC को 6 विकेट से करारी मात दी.
कौन किस पर पड़ेगा भारी?
KKR की बात करें तो भले ही यह टीम देखने में थोड़ी कमजोर नजर आ रही है, लेकिन अब तक खेले दो मुकाबलों में इनका प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा है. बारिश से प्रभावित होने के चलते पहले मुकाबले में KKR को जहां डकवर्थ लुईस नियम के कारण 7 रन से हार झेलनी पड़ी थी. लेकिन दूसरे मैच में जबरदस्त वापसी करते हुए RCB को 81 रनों के बड़े अंतर से हराया.
वहीं GT की बात करें तो इन्हें अपने पहले दोनों मुकाबलों में जीत मिली है, इस टीम ने ऑलराउंड रुप से अच्छा प्रदर्शन किया है. KKR के खिलाफ GT तीसरी जीत की तलाश में खेलने उतरेगी. इन दोनों ही टीमों के हालिया प्रदर्शन को देख कर लगता है कि इनके बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिलने वाला है.
किन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें
गुजरात
गुजरात की बात करें तो सबकी नजरें उनके कप्तान हार्दिक पांड्या पर होगी. सभी फैंस को उनसे एक अच्छी पारी देखने का इंतजार रहेगा. Hardik भी चाहेंगे की इस मैच में उनका बल्ला चले.
कोलकाता
कोलकाता की बात करें तो नितीश राणा जो की टीम के कप्तान है, उनसे सभी को इस मैच में बढ़िया बल्लेबाजी की उम्मीद रहेगी. पहले दोनों मुकाबलों में इनका बल्ला शांत रहा है. अगर KKR, GT को टक्कर देना चाहती है तो Nitish का रन बनाना बहुत जरूरी बन जाता है.
GT vs KKR हेड टू हेड आंकड़े –
गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2022 में सिर्फ एक बार टक्कर हुई थी, जिसमें गुजरात ने 8 रन से KKR को शिकस्त दी थी.
इस तरह से देख सकते हैं मुकाबले को लाइव
आईपीएल 2023 में दर्शकों के लिए मुकाबलों का मजा लेना बिल्कुल नया अनुभव होने वाला है। क्योंकि इस साल पहली बार टीवी और डिजिटल माध्यम पर 2 अलग-अलग ब्रॉडकास्टर ने अधिकार अपने नाम किए हैं। अगर आप टेलीविजन पर लखनऊ बनाम दिल्ली मुकाबला देखना चाहते हैं तो आपकी तलाश स्टार स्पोर्ट्स पर जाकर खत्म होगी। ठीक इसी प्रकार डिजिटल उपभोक्ताओं के लिए जियो सिनेमा का प्लेटफ़ॉर्म तैयार है। जहां आप फ्री में आईपीएल 2023 के सभी मैच देख सकते हैं।
इस प्रकार की हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
गुजरात टाइटंस- रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ.
कोलकाता नाइट राइडर्स- नारायण जगदीसन, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नारायण, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.
- SRH vs MI Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 41, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 39वें मैच के बाद, KKR vs GT
- LSG vs DC Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 40, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में विराट कोहली की पांच सबसे बड़ी पारियां
- KKR vs GT Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 39, IPL 2025 (Indian T20 League)