Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

GT vs MI: पिछले सीजन की विजेता Gujarat Titans और इस लीग की सबसे सफल टीम Mumbai Indians के बीच होगा घमासान

Published at :April 25, 2023 at 1:03 AM
Modified at :April 25, 2023 at 1:03 AM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


इन दोनों के बीच सिर्फ एक बार हुआ है आमना-सामना।

IPL 2023 के 35वें मैच में Gujarat Titans (GT) और Mumbai Indians (MI) के बीच भिड़ंत होगी. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा. अगर प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो, गुजरात  8 अंको के साथ चौथे स्थान पर है, वहीं मुंबई 6 प्वाइंट्स के साथ सातवें नंबर पर मौजूद है. 

कौन किस पर पड़ेगा भारी?

इस सीजन Gujarat Titans और Mumbai Indians दोनों ही टीमों ने अभी तक 6-6 मैच खेले हैं. जिसमें से गुजरात को 4 मैचों में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं मुंबई की बात करें तो उन्हें 3 मैचों में जीत और 3 मैचों में हार मिली है. जहां गुजरात ने अपने पिछले मैच में बढ़िया बॉलिंग प्रदर्शन के चलते LSG के खिलाफ एक शानदार जीत हासिल की. वहीं मुंबई को उनके पिछले मैच में PBKS के हाथों 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

इस सीजन दोनों ही टीमें ठीक-ठाक खेल रही है, लेकिन गुजरात का हर एक डिपार्टमेंट पिछले सीजन की तरह अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. वहीं मुंबई की बात करें तो किसी मैच में अगर उनकी बल्लेबाजी अच्छा करती है तो उनकी बॉलिंग पिट जाती है और बॉलर्स ने अच्छा किया तो बल्लेबाज रन नहीं बना पाते. यह समस्या इस सीजन मुंबई के लिए भारी पड़ रही है. MI के इस फॉर्म को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि गुजरात के होम ग्राउंड में उन्हें हरा पाना इनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा. 

किन खिलाड़ियों पर होगी सभी की निगाहें?

Gujarat Titans (GT)

गुजरात की बात करें तो सबकी नजरें उनके ओपनिंग बल्लेबाज Shubman Gill पर रहेगी. पिछले मैच में Gill बिना खाता खोले शून्य पर आउट हो गए थे. जिसके चलते टीम को एक अच्छा स्टार्ट नहीं मिल पाया. इस मैच में सभी फैंस को इनसे काफी उम्मीदें रहेगी की यह पावरप्ले में एक ताबड़तोड़ पारी खेले और टीम को बढ़िया शुरुआत दे.

Mumbai Indians (MI)

MI की बात करें तो सभी फैंस की नजरें उनके टीम के सबसे अच्छे गेंदबाज Jofra Archer पर रहेगी. पिछले मैच में यह कुछ खास नहीं कर पाए, जिसके चलते PBKS ने मुंबई के खिलाफ एक बड़ा स्कोर बना लिया. GT के खिलाफ अगर MI को जीत हासिल करनी है तो इनका विकेट निकलना बहुत जरूरी बन जाता है.

GT vs MI हेड टू हेड आंकड़े

IPL में Gujarat Titans और Mumbai Indians के बीच अभी तक सिर्फ एक बार भिड़ंत हुई है. यह मुकाबला आईपीएल 2022 में खेला गया था. जिसमें मुंबई की टीम ने 5 रन से जीत हासिल की थी. 

कुछ इस तरह से देख सकते हैं मुकाबले को लाइव

आईपीएल 2023 में दर्शकों के लिए मुकाबलों का मजा लेना बिल्कुल नया अनुभव होने वाला है। क्योंकि इस साल पहली बार टीवी और डिजिटल माध्यम पर 2 अलग-अलग ब्रॉडकास्टर ने अधिकार अपने नाम किए हैं। अगर आप टेलीविजन पर लखनऊ बनाम दिल्ली मुकाबला देखना चाहते हैं तो आपकी तलाश स्टार स्पोर्ट्स पर जाकर खत्म होगी। ठीक इसी प्रकार डिजिटल उपभोक्ताओं के लिए जियो सिनेमा का प्लेटफ़ॉर्म तैयार है। जहां आप फ्री में आईपीएल 2023 के सभी मैच देख सकते हैं।

इस प्रकार की हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

Gujarat Titans (GT)- रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा.

Mumbai Indians (MI)- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, जेसन बेहरनडॉर्फ.

Latest News
Advertisement