Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

IPL 2023: पंजाब के खिलाफ आखिरी ओवर में जीत मिलने के बाद भड़के Gujarat Titans के कप्तान Hardik Pandya

Published at :April 14, 2023 at 8:48 AM
Modified at :December 13, 2023 at 1:01 PM
Post Featured Image

(Courtesy : BCCI /IPL)

Neetish Kumar Mishra


Mohit Sharma बने प्लेयर ऑफ द मैच।

IPL 2023 का 18वाँ मुकाबला Punjab Kings और Gujarat Titans के बीच मोहाली में खेला गया, जिसमें Hardik Pandya की कप्तानी वाली टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल की। GT के लिए अपना पहला आईपीएल मैच खेलने वाले Mohit Sharma को उनके शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

मैच के बारे में अधिक बात करें तो Gujarat Titans ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हुए Punjab Kings को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 153 रन ही बना सकी। 154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी Gujarat Titans ने एक गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट से जीत हासिल की।

बता दें कि, Punjab Kings को इस सीजन मोहाली में पहली बार हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, उन्हें इस सीजन लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी है। इससे पहले उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हैदराबाद में हार मिली थी। हार का सामना करने के बाद PBKS के कप्तान Shikhar Dhawan ने बड़ी प्रतिक्रिया दी।

PBKS के कप्तान Shikhar Dhawan ने क्या कहा?

Shikhar Dhawan ने बड़ा स्कोर ना खड़ा कर पाने की बात पर कहा: "उस बात पर आपसे सहमत हूँ। हमने ज्यादा रन बोर्ड पर नहीं लगाए। हमें उस चीज को आगे जाकर सुधारना होगा।"

PBKS द्वारा अधिक डॉट गेंदें खेलने के सवाल पर उन्होंने कहा: "बिल्कुल - यदि आप डॉट गेंदों की संख्या देखते हैं तो यदि कोई टीम 56 गेंदें खेलती है, तो आप गेम हार जाते हैं। शुरुआत में विकेट गंवाने से आप बैकफुट पर आ जाते हैं और हमें इस पर काम करने की जरूरत है। गेंदबाजों पर बहुत गर्व है, यह एक बड़ा टोटल नहीं था और खेल को अंत तक ले जाना जबरदस्त था।"

लियाम लिविंगस्टोन की फिटनेस पर बात करते हुए धवन ने कहा: "वह कल अभ्यास के लिए आया था, उसने अपनी मांसपेशियों को खींचा और 2-3 दिन और होने पर उसे और अच्छा हो जाना चाहिए।"

गौरतलब हो कि, Gujarat Titans को इस सीजन तीसरी बार जीत मिली है। इससे पहले अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अंतिम गेंद पर हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच में राशिद खान ने Gujarat Titans की कप्तानी की थी। लेकिन इस मैच में वापसी करते हुए Hardik Pandya ने अपनी टीम को जीत दिलाई है। टीम की जीत से खुश होकर कप्तान ने बड़ी बात कही है।

GT के कप्तान Hardik Pandya ने क्या कहा?

हार्दिक पांड्या ने कहा: "ईमानदारी से कहूं तो मैं खेल के इतने गहरे जाने की सराहना नहीं करूंगा। हमें ड्राइंग बोर्ड पर वापस जाने की जरूरत है। उन्होंने (मोहित शर्मा ने) वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। सौभाग्य से हमारे सभी बल्लेबाज अच्छे फॉर्म में हैं। हमें जोखिम उठाना चाहिए और बीच के ओवरों में शॉट खेलने चाहिए, यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि खेल इतना गहरा न जाए।"

"गेंद सूख रही थी, लेकिन विकेट खराब थी। जब मोहित और अल्जारी गेंदबाजी कर रहे थे तो आश्चर्य नहीं हुआ। उन्होंने बहुत मेहनत की है, उन्होंने धैर्य दिखाया है और उनका समय आ गया है। अगर खेल दूसरी तरफ चला गया होता तो यह निगलने के लिए एक कठिन गोली होती। मैं खेल को पहले खत्म करना चाहूंगा, इसे आखिरी ओवर तक ले जाने का बड़ा प्रशंसक नहीं हूं।"

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, गुजरात टाइटंस ने आईपीएल में 12 मुकाबलों में चेज करते हुए 11 बार जीत हासिल की है। इसमें से 9 मुकाबलों में उन्हें आखिरी ओवर में जाकर जीत मिली है।

आईपीएल में GT के लिए अपना पहला मैच खेलने वाले Mohit Sharma ने 4 ओवरों में मात्र 18 रन खर्च करते हुए 2 विकेट चटकाए, जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वह लंबे समय से आईपीएल में खराब फॉर्म में चल रहे थे जिसके चलते उन्हें कई मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला था। इस सीजन उन्हें गुजरात टाइटंस ने खरीदा और इस मैच में यश दयाल की जगह पर पहली बार प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था।

प्लेयर ऑफ द मैच Mohit Sharma ने क्या कहा?

प्लेयर ऑफ द मैच Mohit Sharma ने कहा: "मैंने इस जगह पर अच्छा समय बिताया है। मैंने अपनी विविधताओं पर टिके रहने के बारे में सोचा, बीच के ओवरों में हार्दिक के साथ बातचीत की, सौभाग्य से इसका लाभ मिला। आपको कड़ी मेहनत करने की जरूरत है, अपना 100 प्रतिशत दें। स्थिति के अनुसार गेंदबाजी करने की जरूरत है और बेसिक्स पर टिके रहना चाहिए। मुझे 10 ओवर के बाद गेंदबाजी करने का रोल दिया गया। इसका श्रेय कोच को जाता है जिन्होंने टीम में सभी की भूमिका को परिभाषित किया है।"

Latest News
Advertisement