CSK vs SRH Head To Head: Chennai Super Kings और Sunrisers Hyderabad में से किसका पलड़ा रहा है भारी?

अबतक खेले गए मुकाबलों में चेन्नई का रहा है पलड़ा भारी।
IPL 2023 का 29वाँ मुकाबला Chennai Super Kings (CSK) और Sunrisers Hyderabad (SRH) के बीच 21 अप्रैल को शाम 7:30 बजे से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाने वाला है। दोनों ही टीमें इस सीजन अपना 6वाँ मुकाबला खेलने जा रही हैं।
IPL 2022 में Chennai Super Kings का प्रदर्शन उम्मीद से अधिक खराब रहा था। ऐसा दूसरी बार हुआ था, जब यह टीम प्लेऑफ में नहीं पहुँच सकी थी। इसके अलावा, Sunrisers Hyderabad भी पिछले सीजन प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी थी। अब इन दोनों टीमों की उम्मीदें इस सीजन अच्छा प्रदर्शन करके प्लेऑफ में जगह बनाने पर होंगी।
गौरतलब हो कि, चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन अब तक पांच में से तीन मुकाबले जीत चुकी है और वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर मौजूद है। उन्हें गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ जीत मिली है।
इसके अलावा, Sunrisers Hyderabad को इस सीजन शुरुआती दोनों मुकाबलों में क्रमशः राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ लगातार दो मैचों में जीत हासिल की। हालांकि, उन्हें अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। वर्तमान समय में वह अंक तालिका में नौवें स्थान पर मौजूद हैं।
IPL 2022 में Chennai Super Kings और Sunrisers Hyderabad का प्रदर्शन:
Chennai Super Kings ने आईपीएल 2022 में 14 में से सिर्फ चार ही मुकाबले जीते थे जिसके चलते वह अंक तालिका में नौवें स्थान पर रहे। आईपीएल इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ था, जब चेन्नई सुपर किंग्स प्ले ऑफ में जगह नहीं बना सकी थी। इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद ने 14 में से 6 मुकाबले जीते थे और अंक तालिका में 8वें स्थान पर रह कर अपना सीजन समाप्त किया था।
पिछले 10 मैचों में CSK और SRH का प्रदर्शन:
Chennai Super Kings को उनके पिछले 10 मुकाबलों में 5 बार जीत हासिल हुई है, जबकि Sunrisers Hyderabad को सिर्फ 3 मुकाबलों में ही जीत मिली है।
पिछले 10 मुकाबलों में CSK और SRH की बल्लेबाजी का प्रदर्शन:
पिछले 10 मुकाबलों में Chennai Super Kings का औसत स्कोर 170, सर्वाधिक स्कोर 226 और न्यूनतम स्कोर 97 रहा है। इसके अलावा, Sunrisers Hyderabad का औसत स्कोर 158, सर्वाधिक स्कोर 228 और न्यूनतम स्कोर 121 रहा है।
आखिरी 10 मैचों में CSK vs SRH हेड टू हेड:
Chennai Super Kings और Sunrisers Hyderabad के बीच खेले गए आखिरी 10 मैचों में CSK को 7 और SRH को 3 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है।
CSK vs SRH हेड टू हेड रिकॉर्ड:
IPL में:
कुल मैच- 18
Chennai Super Kings (CSK) जीता- 13
Sunrisers Hyderabad (SRH) जीता- 5
नो रिजल्ट- 00
चैंपियंस लीग ट्वेंटी20 में:
कुल मैच- 01
Chennai Super Kings (CSK) जीता- 01 (12 रनों से, 25 सितंबर 2013 को राँची में)
Sunrisers Hyderabad (SRH) जीता- 00
नो रिजल्ट- 00
CSK vs SRH ओवरऑल हेड टू हेड रिकॉर्ड:
कुल मैच- 19
Chennai Super Kings (CSK) जीता- 14
Sunrisers Hyderabad (SRH) जीता- 5
नो रिजल्ट- 00
- KKR vs GT Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 39, IPL 2025 (Indian T20 League)
- WWE WrestleMania 41 Night 2: भारत में कब, कहां और कैसे देखें?
- MI vs CSK Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 38, IPL 2025 (Indian T20 League)
- PBKS vs RCB Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 37, IPL 2025 (Indian T20 League)
- WWE WrestleMania 41 Night 1: भारत में कब, कहां और कैसे देखें?