Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

DC vs KKR Head To Head: Delhi Capitals और Kolkata Knight Riders में से किसका पलड़ा रहा है भारी?

Published at :April 20, 2023 at 2:51 AM
Modified at :April 20, 2023 at 2:51 AM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


दिल्ली की टीम खोलना चाहेगी जीत का खाता।

IPL 2023 का 28वाँ मुकाबला Delhi Capitals (DC) और Kolkata Knight Riders (KKR) के बीच 20 अप्रैल को शाम 7:30 बजे से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाने वाला है। दोनों ही टीमें इस सीजन अपने 6वाँ मैच खेलने जा रही हैं, लेकिन Delhi Capitals इस सीजन अपनी पहली जीत हासिल करने के इरादे से उतरेगी।

गौरतलब हो कि, Delhi Capitals ने इस सीजन अब तक कुल 5 मुकाबले खेले हैं, लेकिन उन्हें सभी मैचों में हार झेलनी पड़ी है। इसके अलावा, Kolkata Knight Riders ने 5 में से 2 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है। ऐसे में David Warner की कप्तानी वाली टीम वर्तमान समय में अंक तालिका में 10वें स्थान पर और Nitish Rana की कप्तानी वाली टीम 7वें स्थान पर है।

बता दें कि, Delhi Capitals को इस सीजन क्रमशः लखनऊ सुपर जायंट्स, गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जैसी टीमों के खिलाफ लगातार 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा, Kolkata Knight Riders को पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत मिली है।

IPL 2022 में Delhi Capitals और Kolkata Knight Riders का प्रदर्शन:

Delhi Capitals ने आईपीएल 2022 में 14 में से 7 मैचों में जीत हासिल की थी और वह अंक तालिका में 5वें स्थान पर होने के चलते प्लेऑफ में जगह नहीं बना सके थे। इसके अलावा, Kolkata Knight Riders ने पिछले सीजन 14 में से मात्र 6 मैचों में जीत हासिल की थी और अंक तालिका में 7वें स्थान पर थी।

पिछले 10 मैचों में DC और KKR का प्रदर्शन:

सभी टीमों के खिलाफ खेले गए पिछले 10 मैचों में Delhi Capitals को 3 और Kolkata Knight Riders को 5 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है।

पिछले 10 मुकाबलों में DC और KKR की बल्लेबाजी प्रदर्शन:

पिछले 10 मुकाबलों में Delhi Capitals (DC) का औसत स्कोर 157, सर्वाधिक स्कोर 207 और न्यूनतम स्कोर 117 रहा है। इसके अलावा, Kolkata Knight Riders (KKR) का औसत स्कोर 175, सर्वाधिक स्कोर 208 और न्यूनतम स्कोर 101 रहा है।

आखिरी 10 मैचों में DC vs KKR हेड टू हेड:

Delhi Capitals और Kolkata Knight Riders के बीच खेले गए आखिरी 10 मैचों में दोनों टीमों को क्रमशः 6 और 4 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है।

DC vs KKR हेड टू हेड रिकॉर्ड:

IPL में:

कुल मैच- 31

Delhi Capitals (DC) जीता- 14

Kolkata Knight Riders (KKR) जीता- 16

नो रिजल्ट- 01

चैम्पियंस लीग ट्वेंटी20 में:

कुल मैच- 01

Delhi Capitals (DC) जीता- 01 (12 अक्टूबर 2012 को सेंचुरियन में 52 रनों से)

Kolkata Knight Riders (KKR) जीता- 00

DC vs KKR ओवरऑल हेड टू हेड रिकॉर्ड:

कुल मैच- 32

Delhi Capitals (DC) जीता- 15

Kolkata Knight Riders (KKR) जीता- 16

नो रिजल्ट- 01

Latest News
Advertisement