GT vs KKR: Gujarat Titans vs Kolkata Knight Riders हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी गुजरात।
आईपीएल 2023 का 13वाँ मुकाबला Gujarat Titans और Kolkata Knight Riders के बीच 09 अप्रैल को दोपहर 3:30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है। इस मैच में GT अपनी जीत के रथ को आगे बढ़ाने की ओर देखेगी, जबकि KKR विपक्षी टीम के घर में सेंध लगाना चाहेगी।
आईपीएल 2022 में KKR प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। 2012 और 2014 की आईपीएल चैंपियन टीम ने आखिरी बार 2021 में फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन वहाँ उन्हें CSK के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। अब वह इस सीजन नए कप्तान Nitish Rana के नेतृत्व में कोई कमाल करना चाहेंगे।
हालांकि, हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली Gujarat Titans ने अपने पहले ही सीजन में खिताब जीतकर इतिहास रच दिया था। GT ने अहमदाबाद में अब तक 2 मुकाबले खेले हैं और उन्हें दोनों में ही जीत मिली है। उन्होंने यहाँ पर आईपीएल 2022 के फाइनल में राजस्थान रॉयल्स और आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले में CSK को हराया था।
IPL 2022 में Gujarat Titans और Kolkata Knight Riders का प्रदर्शन:
आईपीएल 2022 में Gujarat Titans ने 14 में से 10 मुकाबले जीतकर प्लेऑफ में क्वालीफाई किया था। इसके बाद उन्होंने क्वालीफायर 1 और फाइनल में भी जीत हासिल की थी। इसके अलावा, Kolkata Knight Riders ने 14 में से 7 मुकाबलों में जीत हासिल की थी और वह अंक तालिका में 7वें स्थान पर थी।
पिछले 10 मैचों में GT और KKR का प्रदर्शन:
सभी टीमों के खिलाफ खेले गए पिछले 10 मैचों में Gujarat Titans को 7 मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि Kolkata Knight Riders को उनके आखिरी 10 मुकाबलों में 4 बार ही जीत मिल सकी है। हालांकि, अहमदाबाद में अब तक GT को कोई भी टीम नहीं हरा सकी है।
पिछले 10 मुकाबलों में GT और KKR की बल्लेबाजी प्रदर्शन:
पिछले 10 मुकाबलों में GT का औसत स्कोर 160, सर्वाधिक स्कोर 191 और न्यूनतम स्कोर 133 रहा है। इसके अलावा, Kolkata Knight Riders का औसत स्कोर 166, सर्वाधिक स्कोर 210 और न्यूनतम स्कोर 101 रहा है।
IPL में GT vs KKR का हेड टू हेड रिकॉर्ड:
कुल मैच- 01
Gujarat Titans (GT) जीता- 01
Kolkata Knight Riders (KKR) जीता- 00
- MUM vs UP Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 114, PKL 11
- TAM vs JAI Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 113, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 112 तक
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन