Khel Now logo
HomeSportsIPL 2025Live Score

क्रिकेट न्यूज

LSG vs PBKS Head To Head: Lucknow Super Giants और Punjab Kings में से किसका पलड़ा रहा है भारी?

From stunning victories to unforgettable moments, get the inside scoop on every major story in the sports world.
Published at :April 15, 2023 at 3:28 AM
Modified at :April 15, 2023 at 3:28 AM
Post Featured

दोनों टीमें दूसरी बार होंगी आईपीएल में एक दूसरे के आमने-सामने।

IPL 2023 का 21वाँ मुकाबला Lucknow Super Giants (LSG) और Punjab Kings (PBKS) के बीच 15 अप्रैल को शाम 7:30 बजे से लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जाने वाला है। बता दें कि, LSG इस सीजन 4 में से 3 मुकाबले जीतकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद है और वह अपनी सरजमीं यानी लखनऊ में लगातार दूसरी जीत की तलाश में उतरेगी।

बता दें कि, Shikhar Dhawan की कप्तानी वाली Punjab Kings के लिए यह मुकाबला बहुत ही अहम होने वाला है, क्योंकि वह अपने पिछले दोनों मुकाबले हारकर आ रहे हैं। उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हैदराबाद में और गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपनी सरजमीं मोहाली में हार झेलनी पड़ी है। अब वह लखनऊ में हार के इस सिलसिले को तोड़ने के लिए तैयार रहेंगे।

KL Rahul की कप्तानी वाली Lucknow Super Giants का पिछले सीजन खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया था, क्योंकि वह प्लेऑफ में पहुँचने के बाद एलिमिनेटर मुकाबले में RCB के खिलाफ हार गए थे। इसके अलावा Punjab Kings तो IPL 2014 के फाइनल में उपविजेता बनने के बाद किसी भी सीजन प्लेऑफ में नहीं पहुँच सकी है।

IPL 2022 में Lucknow Super Giants और Punjab Kings का प्रदर्शन:

IPL 2022 में Lucknow Super Giants ने 14 में 9 मुकाबले जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई थी। इसके बाद उन्हें एलिमिनेटर में RCB ने हराया था। इसके अलावा, Punjab Kings ने 14 में से 7 मुकाबले जीते थे और अंक तालिका में छठे स्थान पर रहने के चलते प्लेऑफ में नहीं पहुँच सके थे।

पिछले 10 मैचों में LSG और PBKS का प्रदर्शन:

Lucknow Super Giants को सभी टीमों के खिलाफ खेले गए पिछले 10 मैचों में 6 बार जीत मिली है, जबकि Punjab Kings को 5 मुकाबलों में जीत मिली है।

पिछले 10 मुकाबलों में LSG और PBKS का बल्लेबाजी प्रदर्शन:

पिछले 10 मुकाबलों में LSG का औसत स्कोर 174, सर्वाधिक स्कोर 213 और न्यूनतम स्कोर 82 रहा है। इसके अलावा, Punjab Kings का औसत स्कोर 169, सर्वाधिक स्कोर 209 और न्यूनतम स्कोर 133 रहा है। इन आँकड़ों के अनुसार LSG का प्रदर्शन PBKS के मुकाबले बेहतर है।

IPL में LSG vs PBKS हेड टू हेड रिकॉर्ड:

2022 में पहली बार IPL में शामिल हुई टीम Lucknow Super Giants (LSG) और Punjab Kings (PBKS) अब तक सिर्फ एक ही बार (IPL 2022 में) एक-दूसरे से भिड़ी हैं, जिसमें LSG को 153 का स्कोर डिफेंड करते हुए 20 रनों से जीत हासिल हुई थी।

LSG vs PBKS कुल IPL मैच- 01

Lucknow Super Giants (LSG) जीता- 01

Punjab Kings जीता- 00

नो रिजल्ट: 00

Neetish Kumar Mishra
Neetish Kumar Mishra

Where passion meets insight — blending breaking news, in-depth strategic analysis, viral moments, and jaw-dropping plays into powerful sports content designed to entertain, inform, and keep you connected to your favorite teams and athletes. Expect daily updates, expert commentary and coverage that never leaves a fan behind.

Latest News
Advertisement