PBKS vs GT: Punjab Kings vs Gujarat Titans हेड टू हेड रिकॉर्ड
क्या डिफेंडिंग चैंपियन पर धवन की टीम पड़ेगी भारी?
IPL 2023 का 18 वाँ मुकाबला Punjab Kings और Gujarat Titans के बीच 13 अप्रैल को शाम 7:30 बजे से मोहाली में खेला जाएगा। इस सीजन दोनों ही टीमें 3 में से 2 मुकाबले जीत चुकी है. अंक तालिका की तरफ देखा जाए तो GT चौथे और PBKS छठे स्थान पर मौजुद है।
गौरतलब हो कि, पिछले मैच में Punjab Kings को SRH के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। इसके अलावा, Gujarat Titans को भी Kolkata Knight Riders के खिलाफ हार मिली थी। उस मैच में KKR के रिंकू सिंह ने अंतिम ओवर में यश दयाल के खिलाफ 5 लगातार छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी।
IPL 2023 में Gujarat Titans के अब तक के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने अपने 3 में से 2 मुकाबलों में चेज करते हुए जीत हासिल की है। उन्होंने PBKS को 5 विकेट से और दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराया था, लेकिन KKR के खिलाफ डिफेंड करते हुए हार गए थे।
इसके अलावा, PBKS ने इसी मैदान पर अपने पहले मैच में KKR के खिलाफ 7 रनों (DLS मेथड) से जीत हासिल की थी। इसके बाद उन्होंने गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स को 5 रनों से हराया था, जबकि हैदराबाद में वह SRH के खिलाफ 143 का स्कोर डिफेंड नहीं कर सके थे।
IPL 2022 में Punjab Kings और Gujarat Titans का प्रदर्शन:
IPL 2022 में Punjab Kings एक बार फिर प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी थी। पिछले सीजन उन्हें 14 में से 7 ही मुकाबलों में जीत मिली थी और लीग स्टेज समाप्त होने के बाद वह अंक तालिका में छठे स्थान पर थे। इसके अलावा, Gujarat Titans 14 में से 10 मुकाबले जीतकर प्लेऑफ में पहुँचे थे और फिर क्वालीफायर और फाइनल में जीत हासिल करके चैंपियन भी बने थे।
पिछले 10 मैचों में PBKS और GT का प्रदर्शन:
सभी टीमों के खिलाफ खेले गए पिछले 10 मैचों में Punjab Kings को और Gujarat Titans दोनों को ही 6-6 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है।
पिछले 10 मुकाबलों में PBKS और GT की बल्लेबाजी प्रदर्शन:
पिछले 10 मुकाबलों में PBKS का औसत स्कोर 169, सर्वाधिक स्कोर 209 और न्यूनतम स्कोर 133 रहा है। इसके अलावा, Gujarat Titans का औसत स्कोर 163, सर्वाधिक स्कोर 204 और न्यूनतम स्कोर 133 रहा है।
IPL में PBKS vs GT हेड टू हेड रिकॉर्ड:
कुल मैच- 02
Punjab Kings (PBKS) जीता- 01
Gujarat Titans (GT) जीता- 01
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा