Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

PBKS vs RCB Head To Head: Punjab Kings और Royal Challengers Bangalore में से किसका पलड़ा रहा है भारी?

Published at :April 20, 2023 at 3:13 AM
Modified at :April 20, 2023 at 3:13 AM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


एक दूसरे के खिलाफ आखरी 10 मैचों में दोनों टीमों ने बराबर मैच जीते हैं।

IPL 2023 का 27वाँ मुकाबला Punjab Kings (PBKS) और Royal Challengers Bangalore (RCB) के बीच 20 अप्रैल को दोपहर 3:30 बजे से मोहाली के पीसीए आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाने वाला है। दोनों ही टीमें इस सीजन अपने 6वाँ मैच खेलने जा रही हैं।

Punjab Kings ने इस सीजन अब तक 5 में से 3 मुकाबलों में जीत हासिल की है, जबकि Royal Challengers Bangalore को 5 में से सिर्फ 2 ही मुकाबलों में जीत हासिल हुई है। ऐसे में Shikhar Dhawan की कप्तानी वाली टीम अंक तालिका में 5वें स्थान पर और Faf Du Plessis की कप्तानी वाली टीम 8वें स्थान पर है।

गौरतलब हो कि, Punjab Kings ने इस सीजन मोहाली में कोलकाता नाइट राइडर्स, गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीत हासिल की है। वह अपना पिछला मुकाबला जीतकर भी आ रहे हैं, लेकिन Royal Challengers Bangalore ने अब तक बेंगलुरु में मुंबई इंडियंस और दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत हासिल की है। इसके अलावा वह बेंगलुरु में सीएसके के खिलाफ अपना पिछला मुकाबला हार करा रहे हैं।

IPL 2022 में Punjab Kings और Royal Challengers Bangalore का प्रदर्शन:

Royal Challengers Bangalore टीम आईपीएल 2022 में 14 में से 8 मुकाबले जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई थी और क्वालीफायर 2 तक पहुँची थी। इसके अलावा, Punjab Kings पिछले सीजन 14 में से मात्र 7 मैच जीतकर अंक तालिका में 6वें स्थान पर थी।

पिछले 10 मैचों में PBKS और RCB का प्रदर्शन:

सभी टीमों के खिलाफ खेले गए पिछले 10 मैचों में Punjab Kings को 6 और Royal Challengers Bangalore को 5 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है।

पिछले 10 मुकाबलों में PBKS और RCB की बल्लेबाजी प्रदर्शन:

पिछले 10 मुकाबलों में Punjab Kings (PBKS) का औसत स्कोर 169, सर्वाधिक स्कोर 209 और न्यूनतम स्कोर 142 रहा है। इसके अलावा, Royal Challengers Bangalore (RCB) का औसत स्कोर 178, सर्वाधिक स्कोर 218 और न्यूनतम स्कोर 123 रहा है।

आखिरी 10 मैचों में PBKS vs RCB हेड टू हेड:

Punjab Kings और Royal Challengers Bangalore के बीच खेले गए आखिरी 10 मैचों में दोनों ही टीमों को 5-5 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है।

IPL में PBKS vs RCB हेड टू हेड रिकॉर्ड:

कुल मैच- 30

Punjab Kings (PBKS) जीता- 17

Royal Challengers Bangalore (RCB) जीता- 13

नो रिजल्ट- 00

Latest News
Advertisement