IPL में KKR के नाम दर्ज हुआ अंतिम ओवर में सबसे बड़ा सफल रन चेज करने का रिकॉर्ड
रिंकू सिंह की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत KKR ने जीता मैच।
IPL 2023 में Gujarat Titans और Kolkata Knight Riders के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में रन चेज के दौरान Rinku Singh ने अविश्वसनीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। उन्होंने अंतिम ओवर में GT के तेज गेंदबाज Yash Dayal के खिलाफ अंतिम 5 गेंदों पर 5 छक्के जड़े।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, IPL में लक्ष्य का पीछा करते समय अब तक किसी भी बल्लेबाज ने अंतिम ओवर में इस तरह का कारनामा नहीं किया था। Rinku Singh की इस शानदार बल्लेबाजी के चलते KKR ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, जिसे तोड़ना किसी भी टीम के लिए काफी मुश्किल होगा।
मैच के बारे में अधिक बात करें तो, Gujarat Titans ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 204 रन बनाए थे। 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी Kolkata Knight Riders ने वेंकटेश अय्यर (83) और Rinku Singh (48*) की शानदार पारियों की बदौलत 3 विकेट से जीत हासिल की।
बता दें कि, इस मैच में Kolkata Knight Riders को जीत हासिल करने के लिए अंतिम ओवर में 29 रनों की आवश्यकता थी। Gujarat Titans की ओर से तेज गेंदबाज Yash Dayal गेंदबाजी करने आए थे और उन्होंने उमेश यादव को पहली गेंद फेंकी जिस पर उन्होंने सिंगल लिया और इसके बाद Rinku Singh स्ट्राइक पर आए।
स्ट्राइक पर आते ही Rinku Singh ने छक्कों की बरसात करनी शुरू कर दी। KKR के इस युवा बल्लेबाज ने GT के युवा तेज गेंदबाज के खिलाफ लगातार 5 गेंदों पर 5 छक्के जड़ डाले और इसी के चलते KKR ने अंतिम ओवर में IPL इतिहास का सबसे बड़ा सफल रन चेज कर डाला। इससे पहले यह रिकॉर्ड राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स (RPS) के नाम दर्ज था।
IPL में अंतिम ओवर में सबसे बड़ा सफल रन चेज:
- 29 रन - Kolkata Knight Riders vs Gujarat Titans, अहमदाबाद, 2023*
- 23 रन - राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स), वाईजैग, 2016
- 22 रन - गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई (वानखेड़े स्टेडियम), 2022
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार