KKR vs CSK: MS Dhoni ने Ajinkya Rahane को लेकर कही बड़ी बात, Nitish Rana ने लगातार चौथी हार की वजह से दिखाई नाराजगी
जीत के साथ चेन्नई पहुंची पॉइंट्स टेबल के टॉप पर।
IPL 2023 का 33वाँ मुकाबला Kolkata Knight Riders और Chennai Super Kings के बीच (KKR vs CSK) कोलकाता में खेला गया, जिसमें मेहमान टीम ने 49 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की। CSK के बल्लेबाज Ajinkya Rahane को 29 गेंदों पर 71* रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और इसीलिए उनके तारीफ में MS Dhoni ने कही ये बात।
मैच के बारे में अधिक बात करें तो Kolkata Knight Riders ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करती हुई Chennai Super Kings ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 235 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। 236 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी KKR निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 186 रन ही बना सकी और उन्हें 49 रनों से हार झेलना पड़ा।
बता दें कि, Kolkata Knight Riders को इस सीजन 7 मैचों में 5वीं बार हार का सामना करना पड़ा है। इससे मैच से पहले वह PBKS, SRH, MI और DC के खिलाफ हार झेल चुके हैं। फिलहाल वह 4 अंकों के साथ अंक तालिका में 8वें स्थान पर बने हुए हैं। इस सीजन लगातार चौथी हार झेलने के बाद KKR के कप्तान Nitish Rana ने टीम के प्रदर्शन पर बड़ा बयान दिया।
KKR के कप्तान Nitish Rana ने क्या कहा?
Nitish Rana ने टीम की हार पर कहा: "पचाने में मुश्किल है। 236 रनों का पीछा करना हमेशा मुश्किल होता है, खासकर अगर आपके पास अच्छा पावरप्ले नहीं है। रहाणे को श्रेय देना होगा। जैसा कि मैंने कहा, यह पचा पाना मुश्किल है कि हमने इस तरह का स्कोर स्वीकार किया। हमारे पास कुछ सकारात्मक चीजें हैं। लेकिन अगर आप नहीं सुधरे और इतनी बड़ी टीम के खिलाफ अगर आप गलतियां दोहराते रहेंगे तो आप हार जाएंगे।"
Chennai Super Kings ने इस सीजन 7 मैचों में 5वीं जीत हासिल की है और अब वह 10 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुँच गए हैं। उन्हें इस सीजन मात्र GT और RR के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है, जबकि LSG, MI, RCB, SRH और अब KKR के खिलाफ जीत हासिल हुई है। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद CSK के कप्तान MS Dhoni ने बड़ी बात कही।
CSK के कप्तान MS Dhoni ने क्या कहा?
MS Dhoni ने कहा: "मैं सिर्फ समर्थन के लिए धन्यवाद कहूंगा, वे (फैंस) बड़ी संख्या में आए। इनमें से ज्यादातर अगली बार केकेआर की जर्सी में आएंगे। वे मुझे विदाई देने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए भीड़ को बहुत-बहुत धन्यवाद। तेज गेंदबाज अपना काम कर रहे हैं तो बीच में स्पिनर हैं।"
"एक तरफ का विकेट छोटा था इसलिए हमें जल्दी विकेट लेने और दबाव बनाए रखने की जरूरत थी। उनके पास काफी पॉवर हिटर हैं, इसलिए हमें विपक्ष को सम्मान देना था। मेरा फंडा साफ है, अगर कोई चोटिल होता है तो वह कुछ नहीं कर सकता। आप बस आगे बढ़ें और युवाओं को प्रदर्शन के लिए प्रेरित करें। हम भाग्यशाली रहे हैं कि आने वाले सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया।"
Ajinkya Rahane पर बात करते हुए धोनी ने कहा: "हमें किसी की क्षमता का एहसास तब होता है जब हम उसे उस तरह से बल्लेबाजी करने देते हैं जिस तरह से वह बल्लेबाजी करता है। उसे स्वतंत्रता दो, उसे सर्वश्रेष्ठ स्थान दो। टीम के माहौल में, दूसरों को अधिक सहज होने की अनुमति देने के लिए किसी को अपने स्लॉट का त्याग करना पड़ता है।"
Ajinkya Rahane ने इस मैच में 29 गेंदों पर 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 71* रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। उन्होंने शिवम दुबे (21 गेंदों पर 50) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 32 गेंदों पर 85 रनों की शानदार साझेदारी भी की। रहाणे इस सीजन दूसरी बार प्लेयर ऑफ द मैच बने हैं। अवॉर्ड पाने के बाद अनुभवी बल्लेबाज ने अपने प्रदर्शन पर कुछ ऐसा कहा।
प्लेयर ऑफ द मैच Ajinkya Rahane ने क्या कहा?
Ajinkya Rahane ने कहा: "बस एक स्पष्ट मानसिकता थी। अगर आपके कानों के बीच की बात सही है, आपका दिमाग सही है तो आप ठीक रहेंगे। मैं सिर्फ अपने खेल का लुत्फ उठाने की कोशिश कर रहा हूं। विकेट थोड़ा चिपचिपा था, लेकिन एक बार जब आप अंदर आ जाते हैं तो आपके पास अच्छा मौका होता है। हमारी शुरुआत शानदार रही और इसके बाद मैं अपने शॉट खेलना चाहता था और गति बनाए रखना चाहता था।"
"मैंने अब तक अपनी सभी पारियों का आनंद लिया है, मुझे अभी भी लगता है कि सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी है। यह एक महान सीख है, मैंने कई वर्षों तक भारत के लिए माही भाई के नेतृत्व में खेला है, और अब सीएसके में भी यह एक महान सीख रही है। यदि आप उसकी हर बात सुनते हैं, तो आप अधिक बार खराब प्रदर्शन नहीं करेंगे।"
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Telegram.
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- TAM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 109, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार