RCB के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी पर Shardul Thakur ने कहा - "मुझे नहीं पता कि यह इनिंग कहाँ से आया"
केकेआर के गेंदबाज ने महज 29 गेंदों पर 68 की ताबड़तोड़ पारी खेली।
आईपीएल 2023 का 9वाँ मुकाबला Kolkata Knight Riders और Royal Challengers Bangalore के बीच कोलकाता में खेला गया, जिसमें मेजबान टीम ने 81 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में शानदार प्रदर्शन के लिए Shardul Thakur (29 गेंदों पर 68 रन और 1/15) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मैच के बारे में अधिक बात करें तो RCB के कप्तान Faf Du Plessis ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था और KKR को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की टीम ने 7 विकेट खोकर 204 रन बनाया। जवाब में उतरी RCB सिर्फ 123 के स्कोर पर ही आलआउट हो गई, जिसके चलते मेजबान टीम ने 81 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की।
बता दें कि, Kolkata Knight Riders ने इस सीजन पहली जीत दर्ज की है। इससे पहले पंजाब किंग्स के खिलाफ मोहाली में खेले गए मुकाबले में उन्हें DLS मेथड के जरिए 7 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि, इस मैच में Rahmanullah Gurbaz और Shardul Thakur की अर्धशतकीय पारियों, Rinku Singh की 33 गेंदों पर 46 रनों की बेहतरीन पारी और स्पिन गेंदबाजों [सुनील नरेन (2/16), डेब्युटेंट सुयश शर्मा (3/30) एवं वरूण चक्रवर्ती (4/15)] की शानदार गेंदबाजी की बदौलत Nitish Rana की टीम ने बड़ी जीत हासिल की है।
Royal Challengers Bangalore की बात करें तो उन्हें पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ आसान जीत मिली थी, लेकिन यह मुकाबला उनके लिए भुलाने वाला रहा है। गेंद से अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद भी उन्होंने अंतिम 8 ओवरों में 110 रन खर्च किए। इसके अलावा बल्लेबाजों का प्रदर्शन भी बेहद ही निराशाजनक रहा। कप्तान Faf Du Plessis अपनी टीम के इस प्रदर्शन से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं।
RCB के कप्तान Faf Du Plessis ने क्या कहा?
अपनी हार के बारे में बात करते हुए RCB के कप्तान Faf Du Plessis ने कहा, "शायद 13 ओवर के आसपास 100/5 पर हमने गेंद के साथ अच्छी तरह से सेटअप किया था, हमने उस विकेट पर 20-25 रन अतिरिक्त दे दिए। शार्दुल अविश्वसनीय रूप से अच्छा खेले, वह खेल को हमसे दूर ले गए और केकेआर के लेग स्पिनरों ने शानदार गेंदबाजी की। नरेन और चक्रवर्ती के साथ उन्होंने हम पर वास्तव में अच्छी तरह से दबाव डाला। क्योंकि यह लेग स्पिनर्स या मिस्ट्री स्पिनर्स का स्वभाव है।"
अपनी टीम की बल्लेबाजी पर बात करते हुए डु प्लेसी ने कहा, "यह अभी भी (दूसरी पारी में) एक अच्छा विकेट था, हमारी बल्लेबाजी बहुत औसत थी और जब हम इस तरह के खेल हारते हैं तब भी हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता होती है कि हम लक्ष्य के करीब पहुंचें, आज रात तो लगभग 160 तक। टी20 क्रिकेट का खेल काफी तेजी से आगे बढ़ता है, हम कोशिश करेंगे और सीखेंगे। हम बस उन चीजों को करें जिन पर हम काम करते हैं। यह कहना सही होगा कि आज रात यह हमसे थोड़ा दूर हो गया, हम थोड़ा बेहतर हो सकते थे।"
गेंदबाजी पर बात करते हुए उन्होंने कहा, "डेथ बॉलिंग करना कभी भी सबसे आसान काम नहीं होता है, सिराज और हर्षल डेथ ओवरों में बेहतरीन गेंदबाज हैं और बस यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि हम अपनी योजनाओं पर थोड़ा काम करें।"
बता दें कि, श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में Nitish Rana को इस सीजन KKR के कप्तान के रूप में बड़ी जिम्मेदारी मिली थी। बतौर कप्तान पहले मैच में हार झेलने के बाद अंततः उन्हें आईपीएल में पहली जीत मिली है। अब वह चाहेंगे कि उनकी टीम आगे के मैचों में भी इसी प्रकार का प्रदर्शन करके पहले प्लेऑफ तक का सफर तय करे और फिर ट्रॉफी अपने नाम करे।
KKR के कप्तान Nitish Rana ने क्या कहा?
मैच जीतने के बाद खुश होकर KKR के कप्तान Nitish Rana ने कहा, "पिछले मैच में काफी सकारात्मक चीजें थीं। हम 7 विकेट खो चुके थे लेकिन फिर भी हम लड़े। आज हमने शानदार संघर्ष दिखाया। गुरबाज ने शीर्ष क्रम में शानदार पारी खेली और ठाकुर ने खेल का रंग ही बदल दिया। रिंकू को भी श्रेय दिया जाना चाहिए, क्योंकि उन्होंने ठाकुर के साथ अच्छा किया और अपनी फिर अपनी पारी को अच्छी गति दी। उमेश और साउदी ने गेंद से अच्छी शुरुआत की। फिर, हमारे स्पिनरों ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। नियमित रूप से विकेट लेना हमारे लिए शानदार रहा।"
डेब्युटेंट 19 वर्षीय स्पिनर सुयश शर्मा के बारे में बात करते हुए राणा ने कहा, "सुयश एक आत्मविश्वासी लड़का है और उसे खुद पर विश्वास है। उसने अपने मौके का फायदा उठाया और उसे इस तरह से गेंदबाजी करते देखना शानदार था।"
प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद Shardul Thakur ने दिया यह बयान:
Shardul Thakur ने इस मैच में 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों पर 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 68 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी करते हुए भी 2 ओवरों में 15 रन खर्च करके 1 विकेट चटकाया। दोनों विभागों में इस शानदार प्रदर्शन के लिए ठाकुर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद Shardul Thakur ने अपनी शानदार बल्लेबाजी पर कहा, "मुझे नहीं पता कि यह कहां से आया लेकिन उस समय स्कोरकार्ड देखकर सभी को लगा होगा कि हम संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन आपका अवचेतन मन हावी हो जाता है। बड़े स्तर पर ऐसा करने के लिए आपके पास कौशल भी होना चाहिए, लेकिन हम नेट्स में भी कड़ी मेहनत करते हैं। एक समय ऐसा आता है जब हम नेट्स में स्लॉग कर सकते हैं। कोचिंग स्टाफ थ्रोडाउन करता है और हमें रेंज-हिटिंग का विकल्प देता है। और आप पिचों को जानते हैं- वे हमेशा बल्लेबाजों के अनुकूल होती हैं।
स्पिन गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन पर बात करते हुए ठाकुर ने कहा, "सुयश ने असाधारण रूप से अच्छी गेंदबाजी की और हम सुनील (नरेन) और वरुण (चक्रवर्ती) की क्वालिटी को अच्छे से जानते हैं। वे मजे करते हैं, विकेट लेते हैं। यह एक अच्छा दिन था।"
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Telegram.
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
- DEL vs TEL Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 107, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 106 तक
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक