KKR vs CSK: Kolkata Knight Riders को है जीत की जबरदस्त तलाश लेकिन सामने Chennai Super Kings की बड़ी चुनौती
ईडन गार्डन्स में बल्लेबाजी से मैच में आएगा रोमांच।
IPL 2023 का 33वां मुकाबला Kolkata Knight Riders (KKR) और Chennai Super Kings (CSK) के बीच में होगा. यह मैच रविवार को होने वाले डबल हेडर का दूसरा मुकाबला होगा. जो कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.
इस सीजन इन दोनों ही टीमों ने अभी तक 6-6 मैच खेले है. जिसमें से कोलकाता को 2 मैचों में जीत और 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं CSK को 4 मैचों में जीत और 2 में हार मिली है. अगर प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो, कोलकाता 4 अंको के साथ आठवें स्थान पर है, वहीं चेन्नई 8 प्वाइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद है.
कौन किस पर पड़ेगा भारी
CSK इस सीजन बहुत बढिया प्रदर्शन कर रही है. वहीं KKR की बात करें तो कुछ मैचों में अच्छा खेलने के बाद उनकी टीम लड़खड़ाने लगी. लेकिन यह मैच ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जाएगा और यहां पर कोलकाता को हराना CSK के लिए उतना आसान नहीं होगा.
इस सीजन कोलकाता की बल्लेबाजी बहुत मजबूत नजर आ रही थी, लेकिन पिछले मैच में उनकी बल्लेबाजी ने सभी को निराश किया. वहीं चेन्नई की बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी इस सीजन दोनों ही लय में है. जिसे देखते हुए अगर KKR को यह मैच जितना है, तो उन्हें CSK के खिलाफ एक बढ़िया रणनीति के साथ उतरना होगा.
किन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें
Kolkata
अगर KKR की बात करें तो इस सीजन अभी तक कोलकाता के सबसे सफल बल्लेबाज Venkatesh Iyer है. जिनसे इस मैच में भी सभी को एक बड़ी पारी का इंतजार रहेगा. इनके बल्ले से रन न बनने का नतीजा हमने पिछले मैच में देख लिया. जब DC के हाथों KKR को हार मिली. इसलिए सभी चाहेंगे की इस मैच में इनके बल्ले से रन बने.
Chennai
Chennai की बात करें तो Ajinkya Rahane से सभी को काफी उम्मीदें रहेंगी. सभी चाहेंगे की इस सीजन उनके पहले मैच में उन्होंने जिस तरह से MI के खिलाफ खेला था. कुछ उसी तरह की बल्लेबाजी वो इस मैच में भी करें. जिसके चलते सभी नजरें इन पर होंगी की यह इस मैच में कैसा खेलते है.
KKR और CSK हेड टू हेड आंकड़े
IPL के इतिहास में Kolkata Knight Riders और Chennai Super Kings के बीच अभी तक कुल 27 मैच खेले गए हैं. जिसमें से 17 मुकाबलों में CSK ने जीत हासिल की है. वहीं 9 मैचों में कोलकाता ने चेन्नई को पटखनी दी है.
इन दोनों टीमों के बीच पिछली पांच भिड़ंत की बात करें, तो चेन्नई ने 4 मैचों में कोलकाता को शिकस्त दी है. वहीं कोलकाता को सिर्फ 1 मैच में जीत हाथ लगी है. यानि आंकड़ों के हिसाब से CSK का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.
इस तरह से देख सकते हैं मुकाबले को लाइव
आईपीएल 2023 में दर्शकों के लिए मुकाबलों का मजा लेना बिल्कुल नया अनुभव होने वाला है। क्योंकि इस साल पहली बार टीवी और डिजिटल माध्यम पर 2 अलग-अलग ब्रॉडकास्टर ने अधिकार अपने नाम किए हैं। अगर आप टेलीविजन पर लखनऊ बनाम दिल्ली मुकाबला देखना चाहते हैं तो आपकी तलाश स्टार स्पोर्ट्स पर जाकर खत्म होगी। ठीक इसी प्रकार डिजिटल उपभोक्ताओं के लिए जियो सिनेमा का प्लेटफ़ॉर्म तैयार है। जहां आप फ्री में आईपीएल 2023 के सभी मैच देख सकते हैं।
इस प्रकार की हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
Kolkata Knight Riders (KKR)- लिटन दास, (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन,शार्दुल ठाकुर, अनुकूल राय, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.
Chennai Super Kings (CSK)- डेवोन कॉन्वे, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान), शिवम दुबे, मथीशा पथिराना, महीश तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह.
- MUM vs UP Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 114, PKL 11
- TAM vs JAI Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 113, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 112 तक
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन