Khel Now logo
HomeSportsBangladesh Premier LeagueLive Cricket Score
Advertisement

क्रिकेट न्यूज

KKR vs GT: Gujarat Titans के सामने एक बार फिर होगी Kolkata Knight Riders के Rinku Singh की चुनौती

Subhajit has been with Khel Now since 2023, working on the Olympics, Kabaddi, and Hindi desks.
Published at :April 29, 2023 at 4:46 AM
Modified at :April 29, 2023 at 4:46 AM
KKR vs GT: Gujarat Titans के सामने एक बार फिर होगी Kolkata Knight Riders के Rinku Singh की चुनौती

रिंकू इस बार भी बल्ले से कर सकते है कमाल।

IPL 2023 का 39वां मुकाबला Kolkata Knight Riders और Gujarat Titans (KKR vs GT) के बीच में होगा। यह मैच  कोलकाता के ईडन गार्डन पर दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। इस सीजन KKR ने अभी तक 8 मैच खेले है, जिसमें से उन्हें 3 मैचों में जीत और 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं GT ने अभी तक 7 मैच खेले है, जिसमें से उन्हें 5 मैचों में जीत और 2 में हार मिली है। 

अगर प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो, कोलकाता 6 अंको के साथ सातवें स्थान पर है, वहीं गुजरात 10 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद है।

कौन किस पर पड़ेगा भारी?

इस सीजन इन दोनों के बीच यह दूसरी बार भिड़ंत होने जा रही है, पहले मैच में कोलकाता ने गुजरात को शिकस्त दी थी। उस मैच में Rinku Singh ने Yash Dayal को लास्ट ओवर में 5 छक्के मारकर जीत को KKR की झोली में डाल दिया था। लेकिन उस मैच के बाद कोलकाता और कुछ खास नहीं कर पाई है, हालांकि पिछले मैच में उन्हें RCB के खिलाफ जीत मिली जिससे इस मैच में इनके हौसले बुलंद होंगे।

वहीं गुजरात की बात करें तो KKR से मिली हार के बाद इन्होंने अच्छी वापसी कर ली है, साथ ही अपनी गेंदबाजी को पहले से मजबूत कर लिया है। लेकिन कोलकाता के खिलाफ उनके होम ग्राउंड में जीत हासिल करना आसान नहीं होगा। इन आंकड़ों के हिसाब से बात करे तो भले ही KKR इस सीजन कुछ खास न कर पाई हो लेकिन इस मैच में GT पर भारी पड़ सकती है।

किन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें

Kolkata Knight Riders (KKR) 

कोलकाता की बात करें तो Andre Russell से सभी को इस मैच में काफी उम्मीदें होंगी। इस सीजन इनका पुराना पावर हिटिंग वाला रुप अभी तक नहीं दिखा है और इसका नतीजा अंक तालिका पर साफ दिखाई दे रहा है। इस मैच में सभी चाहेंगे की यह अपनी पुरानी लय में वापस आए और एक आतिशी पारी खेले।

Gujarat Titans (GT)

गुजरात की बात करें तो सबकी नजरें उनके कप्तान Hardik Pandya पर रहेंगी पिछले मैच में भी इनका बल्ला शांत रहा था। इनका यह फॉर्म गुजरात के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है। इसलिए इस मैच में सभी फैंस की नजरें इन पर रहेंगी की इनका बल्ला चले और मैच का नतीजा गुजरात की तरफ जाए।

KKR और GT के बीच हेड टू हेड आंकड़े 

Kolkata Knight Riders और Gujarat Titans के बीच IPL में अभी तक सिर्फ दो बार भिड़ंत हुई है। जिसमें से पहली बार यह पिछले सीजन भिड़े थे जहां गुजरात ने 8 रन से कोलकाता को शिकस्त दी थी। वहीं इस सीजन इन दोनों के बीच एक मैच खेला गया था जहां KKR ने GT को लास्ट ओवर में मात दी थी। अभी तक दोनों टीमों के बीच जीत के आंकड़े बराबरी पर है। ऐसे में यह देखना होगा की इस मैच में कौन दूसरी जीत अपने नाम करता है।

इस तरह से देख सकते हैं मुकाबले को लाइव

आईपीएल 2023 में दर्शकों के लिए मुकाबलों का मजा लेना बिल्कुल नया अनुभव होने वाला है। क्योंकि इस साल पहली बार टीवी और डिजिटल माध्यम पर 2 अलग-अलग ब्रॉडकास्टर ने अधिकार अपने नाम किए हैं। अगर आप टेलीविजन पर लखनऊ बनाम दिल्ली मुकाबला देखना चाहते हैं तो आपकी तलाश स्टार स्पोर्ट्स पर जाकर खत्म होगी। ठीक इसी प्रकार डिजिटल उपभोक्ताओं के लिए जियो सिनेमा का प्लेटफ़ॉर्म तैयार है। जहां आप फ्री में आईपीएल 2023 के सभी मैच देख सकते हैं।

इस प्रकार की हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

Kolkata Knight Riders (KKR)- जेसन रॉय, नारायण जगदीसन, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, उमेश यादव।

Gujarat Titans (GT)- शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, नूर अहमद।

Subhajit Chakraborty
Subhajit Chakraborty

Subhajit Chakraborty is a sports journalist and Content Associate at Khel Now. A graduate of Dr. Bhim Rao Ambedkar College, Delhi University, he pursues his passion for sports through writing, editing, and on-camera work. A devoted cricket fan, he admires Virat Kohli and passionately supports RCB.

Latest News
Advertisement