Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

LSG vs RCB: Lucknow Super Giants को घर पर मिलेगी Royal Challengers Bangalore से चुनौती

Published at :May 1, 2023 at 1:13 AM
Modified at :May 1, 2023 at 1:13 AM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


Virat Kohli की कप्तानी में जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी टीम।

IPL 2023 के 43वें मैच में Lucknow Super Giants और Royal Challengers Bangalore (LSG vs RCB) के बीच में भिड़ंत होगी। यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा। इस सीजन इन दोनों ही टीमों ने अभी तक 8-8 मैच खेले हैं। जिसमें से LSG को 5 मैचों में जीत और 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं RCB को 4 मैचों में जीत और 4 में हार हाथ लगी है। 

अगर प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो, LSG 10 प्वाइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर मौजूद है. वहीं RCB 8 प्वाइंट्स के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर मौजूद है। 

कौन किस पर पड़ेगा भारी?

इस सीजन यह इन दोनों टीमों के बीच का दूसरा मुकाबला है, पहले मैच की बात करें तो उसमें Lucknow Super Giants को 1 विकेट से जीत मिली थी। इस सीजन लखनऊ बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है, और प्वाइंट्स टेबल में ऊपर की तरफ बढ़ती जा रही है। वहीं पिछले मैच में इन्हें पंजाब के खिलाफ भी बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। RCB की बात करें तो उनका यह सीजन उतना अच्छा नहीं जा रहा। उनकी तरफ से लगातार खराब प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।

वहीं यह मैच LSG के घर में खेला जाएगा, जिसे देखते हुए लग रहा है की इस मैच में लखनऊ फिर एक बार बैंगलोर पर भारी पड़ सकता है। 

किन खिलाड़ियों पर होगी सभी की निगाहें?

Royal Challengers Bangalore 

RCB की बात करें तो उनके इस सीजन के सबसे बढ़िया गेंदबाज Mohammad Siraj पर सभी की नजरें होंगी। उनके मौजूदा फॉर्म को देखते हुए,  इस मैच में उनसे सबसे ज्यादा उम्मीदें होंगी की वो शुरुआत में विकेट चटकाए और टीम को अच्छा स्टार्ट दें।

Lucknow Supergiants

LSG की बात करें तो उनके कप्तान KL Rahul जिनका बल्ला अभी तक उतना कुछ खास कर नहीं पाया है। इस मैच में सभी चाहेंगे की वो टीम को अच्छी शुरुआत दें और आखिरी तक खेलते हुए एक बड़ी पारी खेले। इनका अच्छा खेलना इस समट टीम के लिए बहुत जरुरी भी है।

RCB vs LSG हेड टू हेड

इन दोनों टीमों के बीच पिछले सीजन में 2 मैच खेले गये थे। जिसमें RCB को दोनों बार ही जीत हासिल हुई थी। वहीं इस सीजन भी इन दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला खेला गया था, जिसमें LSG ने बाजी मारते हुए RCB को धूल चटाया था। जिसके चलते हेड टू हेड रिकॉर्ड 2-1 का है। अब यह देखना है कि इस मैच को कौन अपने नाम करता है और अंक तालिका में आगे बढ़ता है।

कुछ इस तरह से देख सकते हैं मुकाबले को लाइव

आईपीएल 2023 में दर्शकों के लिए मुकाबलों का मजा लेना बिल्कुल नया अनुभव होने वाला है। क्योंकि इस साल पहली बार टीवी और डिजिटल माध्यम पर 2 अलग-अलग ब्रॉडकास्टर ने अधिकार अपने नाम किए हैं। अगर आप टेलीविजन पर लखनऊ बनाम दिल्ली मुकाबला देखना चाहते हैं तो आपकी तलाश स्टार स्पोर्ट्स पर जाकर खत्म होगी। ठीक इसी प्रकार डिजिटल उपभोक्ताओं के लिए जियो सिनेमा का प्लेटफ़ॉर्म तैयार है। जहां आप फ्री में आईपीएल 2023 के सभी मैच देख सकते हैं।

इस प्रकार की हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

Lucknow Supergiants  (LSG)- केएल राहुल (कप्तान), कायल मेयर्स, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, यश ठाकुर, आवेश खान, अमित मिश्रा, रवि बिश्नोई।

Royal Challengers Bangalore (RCB)- विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वानिन्दु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज,वैशाख विजय कुमार।

Latest News
Advertisement