IPL 2023: LSG vs PBKS: क्या अपने किले को बचा पाएगी Lucknow Super Giants या फिर Punjab Kings लगाएगी सेंध?
दोनों टीमों के कप्तान KL Rahul और Shikhar Dhawan पर रहेगी सबकी निगाहें।
IPL 2023 का 21वाँ मैच 15 अप्रैल को Lucknow Super Giants (LSG) और Punjab Kings (PBKS) के बीच शाम 07:30 बजे से लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल विहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। जहाँ एक ओर LSG अपने पिछले दो मुकाबले जीतकर आ रही है तो वहीं दूसरी ओर PBKS को अपने पिछले दोनों मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है।
पिछली हारों को भुलाकर वापसी करना चाहेगी Punjab Kings:
Punjab Kings (PBKS) ने इस सीजन मोहाली में KKR को 7 रनों (DLS मेथड) से हराकर और RR को 5 रनों से हराकर सीजन शानदार शुरुआत की थी, लेकिन उन्हें हैदराबाद में खेले गए अगले मुकाबले में SRH के खिलाफ और मोहाली में GT के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा। अब वह अपनी पिछली इन दोनों हारों को भुलाकर बेहतरीन वापसी करना चाहेंगे।
किन खिलाड़ियों पर टिकी रहेंगी सभी की नजरें?
Lucknow Super Giants (LSG):
LSG की टीम की सबसे बड़ी कमजोरी कप्तान केएल राहुल दिख रहे हैं, ऐसे में उनके प्रदर्शन पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी। हालांकि, पिछले मैचों में उनकी टीम को जीत जरूर मिली है लेकिन उनमें उनका कुछ खास योगदान नहीं रहा है। इसके अलावा विस्फोटक बल्लेबाज काइल मेयर्स का भी बल्ला पिछले दो मैचों से शांत दिखा है। यह देखना दिलचस्प रहेगा कि टीम मैनेजमेंट और कप्तान उनकी जगह पर क्विंटन डिकॉक को मौका देते हैं या नहीं।
हालांकि, लखनऊ सुपर जायंट्स ने जब आखिरी बार लखनऊ में मुकाबला खेला था तो वह लो-स्कोरिंग हुआ था, जिसमें स्पिन गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था। तो ऐसे में क्रुणाल पांड्या और रवि बिश्नोई से काफी उम्मीदें रहेंगी, जबकि मुख्य तेज गेंदबाज मार्क वुड और आवेश खान पर भी काफी दारोमदार होगा।
Punjab Kings (PBKS):
Punjab Kings की बात करें तो कप्तान शिखर धवन के अलावा अब तक कोई भी बल्लेबाज उतना अधिक प्रभावशाली नहीं दिखा है। आईपीएल 2023 में सबसे महंगे बिकने वाले ऑलराउंडर सैम करन भी इस सीजन अपनी छाप छोड़ने में कामयाब नहीं रहे हैं। ऐसे में पंजाब किंग्स के फैंस की नजरें उन पर टिकी रहेंगी।
पंजाब किंग्स ने इस सीजन ऑक्शन में जिंबाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा को भी खरीदा था, लेकिन वह अब तक अपनी छाप नहीं छोड़ सके हैं। उन्हें अब तक लगभग सभी मैचों में खेलने का मौका मिला है। यदि इस सीजन PBKS को सफलता पाना है तो फिर उनका अच्छे फॉर्म में होना भी बहुत ही जरूरी रहेगा।
Lucknow Super Giants (LSG) vs Punjab Kings (PBKS) हेड टू हेड रिकॉर्ड:
आईपीएल में Lucknow Super Giants और Punjab Kings ने एक-दूसरे के खिलाफ अब तक सिर्फ एक ही मुकाबला खेला है, जिसमें LSG को जीत मिली थी।
कब और कैसे देखें Lucknow Super Giants vs Punjab Kings का लाइव मुकाबला?
टीवी पर Lucknow Super Giants (LSG) और Punjab Kings (PBKS) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके अलावा, OTT पर इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema पर होगी। बता दें कि, यह मुकाबला 15 अप्रैल को भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से शुरू होगा।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
LSG की संभावित प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मार्क वुड, आवेश खान, रवि बिश्नोई, अमित मिश्रा।
PBKS की संभावित प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, सैम करन, मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा।
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा