IPL 2023: Lucknow Super Giants vs Sunrisers Hyderabad हेड टू हेड के आंकड़े
दोनों टीमों के बीच अबतक सिर्फ एक मुकाबला हुआ है।
IPL 2023 का 10वाँ मैच 07 अप्रैल को Lucknow Super Giants (LSG) और Sunrisers Hyderabad (SRH) के बीच शाम 7:30 बजे से लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल विहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा।
बता दें कि, Lucknow Super Giants पिछले सीजन यानी 2022 में पहली बार आईपीएल में जुड़ी थी, जबकि Sunrisers Hyderabad 2013 से ही आईपीएल का हिस्सा है। LSG ने अपने पहले सीजन में प्ले ऑफ तक का सफर तय किया था, जबकि Sunrisers Hyderabad साल 2016 में आईपीएल चैंपियन भी रह चुकी है।
जहां एक ओर Lucknow Super Giants की कमान KL Rahul के हाथों में है, तो वहीं दूसरी ओर Sunrisers Hyderabad इस सीजन Aiden Markram के रूप में अपने नए कप्तान के साथ नजर आएगी। दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी पिछले सीजन SRH से जुड़े थे। उन्होंने इसी साल SA20 लीग में सनराइजर्स ईस्टर्न केप को चैम्पियन बनाकर फ्रेंचाइजी का भरोसा जीता था।
आईपीएल 2022 में Lucknow Super Giants और Sunrisers Hyderabad का प्रदर्शन:
आईपीएल 2022 में Lucknow Super Giants (LSG) ने लीग स्टेज में 14 में से 9 मुकाबले जीते थे और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर थे। इसके बाद एलिमिनेटर मुकाबले में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा Sunrisers Hyderabad (SRH) 14 में से 6 मुकाबले ही जीत सकी थी।
पिछले 10 मैचों में LSG और SRH का प्रदर्शन:
Lucknow Super Giants (LSG) ने पिछले 10 मैचों में 6 मुकाबलों में जीत हासिल की है, जबकि Sunrisers Hyderabad (SRH) को सिर्फ 3 ही मुकाबलों में जीत हासिल हुई है। यह आँकड़ा देखकर ऐसा लग रहा है कि KL Rahul की टीम SRH पर भारी पड़ सकती है।
पिछले 10 मैचों में LSG और SRH का बल्लेबाजी प्रदर्शन:
पिछले 10 मुकाबलों में दोनों टीमों के बल्लेबाजी प्रदर्शन पर नजर डालें तो Lucknow Super Giants (LSG) का औसत स्कोर 172, सर्वाधिक स्कोर 210 और न्यूनतम स्कोर 82 रहा है। इसके अलावा, Sunrisers Hyderabad (SRH) का औसत स्कोर 152, सर्वाधिक स्कोर 195 और न्यूनतम स्कोर 72 रहा है। इस मामले में भी SRH टीम LSG के मुकाबले पीछे दिख रही है।
Lucknow Super Giants vs Sunrisers Hyderabad हेड टू हेड रिकॉर्ड:
आईपीएल में Lucknow Super Giants और Sunrisers Hyderabad एक दूसरे के खिलाफ सिर्फ एक ही मुकाबला खेल सके हैं, जिसमें KL Rahul की कप्तानी वाली टीम को 12 रनों से जीत मिली थी। इस मुकाबले में LSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 169 रन बनाए थे और SRH 9 विकेट खोकर सिर्फ 159 रन ही बना सकी थी।
कुल मैच: 01
Lucknow Super Giants जीता: 01
Sunrisers Hyderabad जीता: 00
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Telegram.
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 112 तक
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: यू मुम्बा vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन