Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

IPL 2023 के Match 46 LSG vs CSK के तारीख में हुआ बदलाव, अब इस दिन खेला जाएगा यह मुकाबला

Published at :April 18, 2023 at 5:50 AM
Modified at :April 18, 2023 at 10:51 AM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


नगर निकाय चुनावों के चलते होने वाली समस्याओं के कारण किया गया ये बदलाव।

हाल ही में आईपीएल गवर्निंग काउंसिल द्वारा जारी किए गए मीडिया एडवाइजरी के मुताबिक आईपीएल 2023 के 46वाँ मैच जो कि Lucknow Super Giants (LSG) और Chennai Super Kings (CSK) के बीच लखनऊ में खेला जाने वाला था, को पुनर्निर्धारित कर दिया गया है। अब यह मुकाबला एक दिन पहले उसी समय पर खेला जाएगा।

गौरतलब हो कि, Lucknow Super Giants और Chennai Super Kings के बीच खेला जाने वाला यह मुकाबला गुरूवार 4 मई 2023 को निर्धारित था, लेकिन उस दिन लखनऊ शहर में नगर निकाय चुनावों के चलते होने वाली समस्याओं के कारण अब यह मुकाबला ठीक एक दिन पहले यानी बुधवार 03 मई 2023 को लखनऊ में ही दोपहर 03:30 बजे से खेला जाएगा।

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की ओर से जारी किए गए मीडिया एडवाइजरी में लिखा गया है कि "Lucknow Super Giants और Chennai Super Kings के बीच इंडियन प्रीमियर लीग मैच 46, जो मूल रूप से गुरुवार 4 मई 2023 को लखनऊ में निर्धारित किया गया था, अब बुधवार 3 मई 2023 के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है। 4 मई को लखनऊ नगर निगम चुनाव के कारण इस फिक्सचर को संशोधित किया गया है। मैच के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह खेल दोपहर 03:30 बजे से शुरू होगा।"

https://twitter.com/IPL/status/1648005383515164678?t=R-pwfjWaAR2kZPHk2EQJAw&s=08

यह मुकाबला दोनों टीमों के प्लेऑफ क्वालिफिकेशन के लिए होगा जरुरी

बता दें कि, 3 मई 2023 को लखनऊ में खेले जाने वाले इस मुकाबले से पहले Chennai Super Kings और Lucknow Super Giants दोनों ही टीमों को 5-5 मुकाबले खेलने हैं। यह मुकाबला दोनों ही टीमों का 10वां मुकाबला होगा। इसके अलावा, इस मैच के बाद दोनों ही टीमों को लीग स्टेज में 4-4 मुकाबले और खेलने होंगे।

03 मई 2023 को शाम 7:30 बजे से एक और मुकाबला खेला जाएगा, जो पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मोहाली में आयोजित होगा। इसके अलावा, LSG बनाम CSK मुकाबले के टलने के चलते 4 मई 2023 को सिर्फ एक ही मुकाबला आयोजित होगा, जो सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हैदराबाद में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।

Latest News
Advertisement