Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

MI vs PBKS Dream11 predictions, fantasy predictions, कप्तान किसे चुने, प्लेइंग 11

Published at :April 22, 2023 at 4:05 AM
Modified at :April 22, 2023 at 4:08 AM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


वानखेड़े की पिच पर यह खिलाड़ी बदल सकते है मैच।

IPL 2023 को होने वाले दूसरे डबल हेडर में Mumbai Indians (MI) और Punjab Kings (PBKS) के बीच भिड़ंत होने वाली है. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा. जहां मुंबई अपना पिछला मैच हैदराबाद के खिलाफ जीत कर आ रही है. वहीं पंजाब को अपने पिछले मैच में बैंगलोर के हाथों हार मिली थी. अगर प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो, मुंबई 6 अंको के साथ छठे स्थान पर है, वहीं पंजाब 6 प्वाइंट्स के साथ सातवें पायदान पर मौजूद है.

MI vs PBKS फैंटसी टिप्स

MI की बात की जाए तो Rohit और Ishan अभी तक अच्छी लय में दिखे है. दोनों ही खिलाड़ी शुरुआत में आक्रामक खेलकर टीम को बढ़िया स्टार्ट दे रहे है. जिस वजह से इनका टीम में होना बनता है. वहीं पिछले मैच में ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले Green को भी टीम में शामिल करना चाहिए. यह तीनों ही बल्लेबाज वानखेड़े जैसी बैटिंग पिच पर रनों की बारिश कर सकते है. जिसे देखते हुए अगर आप इनको अपनी टीम में शामिल करते है तो आपका फायदा हो सकता है.

पंजाब के स्टार ऑलराउंडर Sikandar Raza को भी आप अपनी टीम में शामिल कर सकते है. यह बल्ले और गेंद दोनों से ही आपको मैच विनिंग प्वाइंट्स दिला सकते है.

बॉलिंग की बात की जाए तो Piyush, Jason और Arshdeep जैसे इन फॉर्म गेंदबाजों को टीम में लेना आपके लिए सही हो सकता है. इन आंकड़ों को देखकर लगता है कि यह वानखेड़े जैसी बैटिंग पिच पर भी बल्लेबाजों को परेशान कर सकते है.

Dream11 में किन खिलाड़ियों का करें चयन?

Rohit Sharma- Rohit हर मैच में टीम को तेज स्टार्ट दे रहे है. इनके बल्ले से हर एक मैच में छोटी ही सही पर ताबड़तोड़ पारी देखने को मिल रही है. जिसे देखते हुए अंदेशा लगाया जा सकता है की इस मैच में वानखेड़े की पिच पर उनके बल्ले से रन बरस सकते है. इस वजह से यह अगर टीम में हुए तो आपको फायदा हो सकता है.

Ishan Kishan- Ishan भले ही अभी तक कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए है. लेकिन यह फॉर्म में मौजूद है इस चीज को कोई नकार नहीं सकता. पावरप्ले में यह तेज शुरुआत देते है, जिसकी टीम को सबसे ज्यादा जरूरत होती है. इस मैच में भी इनके बल्ले से ताबड़तोड़ रन बनने के पूरे चांस है. इसलिए इनको टीम में लेना चाहिए.

SuryaKumar Yadav- Surya अभी तक तो कुछ खास नहीं कर पाए है पर हम सब जानते है की यह कितने बड़े खिलाड़ी है. वानखेड़े की बैटिंग पिच पर यह फॉर्म में आकर एक बड़ी पारी खेल सकते है. इसलिए यह अगर आपकी टीम में हुए तो यह आपको अच्छे प्वाइंट्स दिला सकते है.

Tilak Verma- Tilak ने भी हर एक मैच में अपने बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है. मिडल ऑर्डर में खेलते हुए यह टीम की जीत में अहम भूमिका निभाते है. जिसे देखते हुए आप इनको टीम में शामिल कर सकते है.

Cameron Green- पिछले मैच में SRH के खिलाफ Green ने बल्ले और गेंद दोनों से बढ़िया प्रदर्शन किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए इन्होंने 64 रनों की शानदार पारी खेली. उसके बाद किफायती गेंदबाजी करते हुए इन्होंने 1 विकेट भी निकाला. इसे देखते हुए कहा जा सकता है कि, यह अगर आपकी टीम में रहे तो इनके ऑलराउंड प्रदर्शन से आपको अच्छे प्वाइंट्स मिल सकते है.

Sikander Raza- Raza ने इस साल अपने पहले ही IPL सीजन में अभी तक बढ़िया प्रदर्शन किया है. LSG के खिलाफ मैच में इन्होंने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. इसलिए बतौर ऑलराउंडर इनके खेलने से आपको काफी फायदा होगा.

Shahrukh Khan- Shahrukh पिछले सीजन से ही एक मैच फिनिशर की भूमिका निभा रहे है. LSG के खिलाफ मैच में भी इन्होंने अंत तक खेलकर मैच को फिनिश किया था. इसलिए इनको टीम में रखना चाहिए, क्योंकि वानखेड़े जैसी बैटिंग पिच पर यह गेंदबाजों को आड़े हाथों ले सकते है.

Kagiso Rabada- इनके जैसे बड़े गेंदबाज को टीम में शामिल करना चाहिए. वानखेड़े की पिच पर यह अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को रन बनाने से रोक सकते है, साथ ही अपनी बढ़िया गेंदबाजी से विकेट अपने नाम कर सकते है. ऐसे में यह अगर टीम में हुए तो आपको मैच में फायदा होगा.

Arshdeep Singh- Arshdeep की काबिलियत के बारे में हम सब जानते है, क्योंकि यह नई गेंद के साथ विकेट निकालना जानते है. वानखेड़े की पिच पर बल्लेबाज रन बनाने की जल्दी में अपनी विकेट इनके नाम कर सकते है. 

Piyush Chawla- यह इस सीजन बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे है. DC के खिलाफ तो इन्होंने एक किफायती स्पैल डाला था. वहीं हर एक मैच में यह विकेट भी अपने नाम कर रहे है. जिसे देखते हुए यह आपकी टीम के बढ़िया स्पिन विकल्प हो सकते है.

Jason Behrendorff- Behrendorff ने DC के खिलाफ सिर्फ 23 रन देकर 3 विकेट लिए थे. वहीं पिछले मैच में भी SRH के खिलाफ इन्होंने अच्छी बॉलिंग की थी. इसलिए इनके फॉर्म को देखते हुए इन्हें आप अपनी टीम में पिक कर सकते है.

किसे चुनना चाहिए कप्तान और उपकप्तान?

कप्तान 

वहीं  इस टीम के कप्तान की बात करें तो Rohit Sharma को टीम का कप्तान चुनना चाहिए. क्योंकि यही IPL के अब तक के सबसे सफल कप्तान है. पिछले 3 मैचों में यह फॉर्म में भी नजर आए है. यह शुरुआत में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए टीम को अच्छा स्टार्ट दे रहे है. इसलिए इस मैच में इन्हीं को टीम की अगुवाई करने के लिए चुनना चाहिए. इससे आपको अच्छे मैच विनिंग प्वाइंट्स मिल सकते है. 

उपकप्तान

वहीं इस टीम का उपकप्तान Cameron Green को चुनना चाहिए. पिछले मैच में SRH के खिलाफ MI की लड़खड़ाती हुई पारी को इन्होंने ही संभाला था. इनके 64 रनों की बदौलत  मुंबई एक बढ़िया स्कोर तक पहुंच पाई. इस मैच में भी इनके फॉर्म को देखते हुए इनसे ताबड़तोड़ पारी की उम्मीद है. ऐसे में अगर यह आपकी टीम के  उपकप्तान हुए तो आपको इस मैच में काफी फायदा हो सकता है.

मैच की Dream11

कप्तान- Rohit Sharma

उप-कप्तान – Cameron Green

विकेटकीपर- Ishan Kishan

बल्लेबाज- Rohit Sharma, SuryaKumar Yadav, Tilak Verma, Shahrukh Khan

ऑलराउंडर- Cameron Green, Sikandar Raza

गेंदबाज- Kagiso Rabada, Piyush Chawla, Jason Behrendorff, Arshdeep Singh

Latest News
Advertisement