Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

IPL के 1000वें मुकाबले में नहीं होंगे CSK और MI आमने-सामने बल्कि ये टीमें खेलेंगी ऐतिहासिक मुकाबला

Published at :April 30, 2023 at 10:05 AM
Modified at :April 30, 2023 at 10:05 AM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


वानखेड़े का मैदान बनेगा इस यादगार लम्हे का गवाह।

IPL की शुरुआत साल 2008 में हुई थी और अपने शुरुआत के कुछ समय बाद ही यह लीग विश्व भर में लोकप्रिय हो गया। पहला सीजन ही इतना यादगार और रोमांचक था की उसके बाद से हर एक सीजन का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। अभी तक IPL के 15 सीजन हो चुके है और हर एक सीजन बहुत कामयाब रहा, इन 15 सीजन ने फैंस को कई बेहतरीन पल दिए क्रिकेट को न सिर्फ देखने बल्कि उसे जीने के लिए भी। इस समय इस लीग का 16वां सीजन खेला जा रहा है और फैंस के दिल में इस लीग के लिए अभी भी उतना ही प्यार देखने को मिल रहा है जितना की पहले था।

IPL ने कई युवा खिलाड़ियों को अपना टैलेंट दिखाने का और खास मुकाम हासिल करने का एक मंच प्रदान किया है। आज क्रिकेट जगत का हर बड़ा खिलाड़ी इस लीग में भाग लेता है, और उन सभी के बेहतर प्रदर्शन के चलते आज इस लीग का नाम इतना रोशन हुआ है।

IPL का यह सीजन क्यों है खास?

IPL जो की क्रिकेट फैंस के जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है। इस सीजन न सिर्फ इस लीग के लिए बल्कि उन सभी क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद ही खास होने वाला है, क्योंकि इस सीजन के 42वें मैच में यानी की 30 अप्रैल 2023 को खेले जाने वाले डबल हैडर के दूसरे मुकाबले में इस लीग का 1000वां मैच खेला जाएगा। 

इस स्पेशल मैच को और यादगार बनाने के लिए BCCI ने एक खास प्लानिंग की है, आइए जानते है इस बारे में।

किसके बीच खेला जाएगा IPL का 1000वां मैच?

IPL का 1000वां मैच Mumbai Indians और Rajasthan Royals के बीच खेला जाएगा। एक तरफ जहां इस लीग की अब तक की सबसे सफल टीम मुंबई होगी। जिन्होंने साल 2012, 2015, 2017, 2019, और 2020 में यानी की कुल 5 बार IPL का खिताब अपने नाम किया है। वहीं, दूसरी तरफ उनके सामने पिछले साल की उपविजेता और इस लीग के डेब्यू सीजन में ही IPL के खिताब को अपने नाम करने वाली राजस्थान होगी। इन दोनों के बीच होने वाला यह मुकाबला IPL के इतिहास में बहुत ही यादगार और खास होने वाला है।

इस खास मैच को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में यह तो तय है कि BCCI ने इस खास मैच को बेहतरीन और यादगार बनाने के लिए बहुत ही जबरदस्त तरीके से इसे आयोजित करने के सोचा होगा।

क्यों CSK को नहीं मिला 1000वें मैच में मौका?

दरअसल, IPL में सबसे पहले इस लीग की दोनों सबसे कामयाब टीम Chennai Super Kings और Mumbai Indians के बीच इस लीग का 1000वां मैच खेला जाना था। लेकिन अभी तक IPL इतिहास में कुल 7 मैच रद्द हुए है, जिसके चलते इस मैच को 6 मई 2023 को होने वाले मुंबई और चेन्नई से बदलकर 30 अप्रैल 2023 को मुंबई और राजस्थान के बीच रखा जा रहा है।

Latest News
Advertisement