IPL 2023: कोलकाता में KKR के खिलाफ 18 छक्के जड़कर Chennai Super Kings (CSK) ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
चेन्नई के बल्लेबाजों ने कोलकाता के गेंदबाजों को लिया आड़े हाथ।
IPL 2023 के 33वें मुकाबले में कोलकाता में खेले जा रहे मैच में Chennai Super Kings (CSK) ने Kolkata Knight Riders (KKR) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सीजन का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। इस मैच में डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे ने शानदार अर्धशतकीय पारियाँ खेलकर अपनी टीम का स्कोर 235/4 का बड़ा टोटल खड़ा किया। इस दौरान CSK के बल्लेबाजों ने कुल मिलाकर 18 छक्के जड़े।
कोलकाता में खेले जा रहे इस मैच के बारे में अधिक बात करें तो मेजबान टीम ने टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। पहले बल्लेबाजी करती हुई CSK ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 235 रन बनाए। इस दौरान ऋतुराज गायकवाड़ ने 20 गेंदों पर 35 रन, डेवोन कॉन्वे ने 40 गेंदों पर 56, अजिंक्य रहाणे ने 29 गेंदों पर 71, शिवम दुबे ने 21 गेंदों पर 50, रविंद्र जडेजा ने 8 गेंदों पर 18 और एमएस धोनी ने 3 गेंदों पर 2 रन बनाए।
CSK के बल्लेबाजों ने कुल मिलाकर जड़े 18 छक्के:
इस मैच में शिवम दुबे ने 20 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, जो CSK के लिए तीसरा सबसे तेज अर्धशतक है। उन्होंने अपनी 50 रनों की पारी के बीच 2 चौके 5 छक्के जड़े। इसके अलावा, अजिंक्य रहाणे ने इस मैच में 29 गेंदों पर 5 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 71* रन बनाए।
सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ने अपनी 56 रनों की पारी के बीच कुल 3 छक्के जड़े, जबकि ऋतुराज गायकवाड़ ने भी 35 रनों की पारी के बीच इतने ही छक्के जड़े। अंतिम ओवरों में आकर जडेजा ने भी 2 गगनचुंबी छक्के जड़े। इस तरह से चेन्नई सुपर किंग्स के सभी बल्लेबाजों ने कुल मिलाकर 18 छक्के जड़े। इसी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स अब आईपीएल मैच की एक पारी में सबसे अधिक छक्के लगाने वाली टीमों की सूची में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर आ गई है।
आईपीएल मैच की एक पारी में सबसे अधिक छक्के:
21- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (पहली पारी) बनाम पुणे वॉरियर्स, बेंगलुरु, 2013
20- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (पहली पारी) बनाम गुजरात लायंस, बेंगलुरु, 2016
20- दिल्ली डेयरडेविल्स (दूसरी पारी) बनाम गुजरात लायंस, दिल्ली, 2017
18- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (पहली पारी) बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, बेंगलुरु, 2015
18- राजस्थान रॉयल्स (दूसरी पारी) बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, शारजाह, 2020/21
18- चेन्नई सुपर किंग्स (पहली पारी) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, ईडन गार्डन्स, 2023 (आज*)
17- चेन्नई सुपर किंग्स (पहली पारी) बनाम राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई, 2009/10
17- कोलकाता नाइट राइडर्स (पहली पारी) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, चेन्नई, 2018
17- चेन्नई सुपर किंग्स (दूसरी पारी) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, बेंगलुरु, 2018
17- कोलकाता नाइट राइडर्स (पहली पारी) बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, ईडन गार्डन्स, 2019
17- राजस्थान रॉयल्स (पहली पारी) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, शारजाह, 2020/21
17- चेन्नई सुपर किंग्स (पहली पारी) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, डीवाई पाटिल, 2022
17- चेन्नई सुपर किंग्स (पहली पारी) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, बेंगलुरु, 2023
16- चेन्नई सुपर किंग्स (पहली पारी) बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, मोहाली, 2007/08
16- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (पहली पारी) बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, बेंगलुरु, 2016
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Telegram.
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs UP Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 114, PKL 11
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा