MS Dhoni IPL इतिहास में 5000 रन बनाने वाले सातवें बल्लेबाज बने
विराट कोहली 6000+ रनों के साथ इस लिस्ट में टॉप पर मौजूद हैं।
IPL 2023 का छठा मुकाबला Chennai Super Kings और Lucknow Super Giants के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में चेन्नई की ओर से MS Dhoni ने 12 रन बनाकर IPL में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।
इस मैच में MS Dhoni ने 3 गेंदों पर दो छक्कों की मदद से 12 रन बनाए। रविंद्र जडेजा के रूप में टीम का छठा विकेट गिरने के बाद वह बल्लेबाजी करने उतरे थे। उन्होंने आते ही Lucknow Super Giants के तेज गेंदबाज मार्क वुड को आड़े हाथों ले लिया और 2 लगातार छक्के जड़ डाले। इसके बाद वह अगली ही गेंद पर रवि बिश्नोई के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए।
IPL में 5000 से अधिक रन बनाने वाले 7वें बल्लेबाज बने MS Dhoni:
मार्क वुड के खिलाफ दूसरा छक्का जड़ते ही Dhoni IPL इतिहास में 5000 से अधिक रन बनाने वाले 7वें बल्लेबाज बन गए। इससे पहले विराट कोहली, शिखर धवन, डेविड वॉर्नर, रोहित शर्मा, सुरेश रैना और एबी डिविलियर्स जैसे बल्लेबाजों ने यह उपलब्धि हासिल की थी।
यदि MS Dhoni के IPL करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 2008 से लेकर IPL 2023 में Lucknow Super Giants के खिलाफ खेले गए मैच तक Chennai Super Kings और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स जैसी टीमों की ओर से खेलते हुए 236 मैचों की 208 पारियों में 39.09 की औसत और 135.53 की स्ट्राइक रेट से 5004 रन बनाए हैं, जिसमें 24 अर्धशतकों के साथ रनों 84* की एक सर्वश्रेष्ठ पारी भी शामिल है।
IPL में MS Dhoni से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो उसमें विराट कोहली (6706) का नाम सबसे पहले स्थान पर आता है। उनके अलावा, इस सूची में दूसरे स्थान पर शिखर धवन (6284), तीसरे पर डेविड वॉर्नर (5937), चौथे पर (5880), 5वें पर सुरेश रैना (5528) और छठे स्थान पर एबी डीविलियर्स (5162) का नाम आता है।
IPL में सबसे तेज 5000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों की सूची में भी 7वें स्थान पर हैं धोनी:
IPL इतिहास में सबसे तेज 5000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों की सूची में MS Dhoni 7वें स्थान पर हैं, जिन्होंने 208 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है। इस मामले में सबसे पहले नंबर पर डेविड वॉर्नर का नाम आता है, जिन्होंने 135 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।
उनके अलावा इस सूची में विराट कोहली (157 पारियों में) दूसरे स्थान पर एबी डिविलियर्स (161), तीसरे स्थान पर शिखर धवन (168) चौथे स्थान पर सुरेश रैना (173) वें स्थान पर और रोहित शर्मा (187) छठे स्थान पर आते हैं।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.
- MUM vs UP Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 114, PKL 11
- TAM vs JAI Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 113, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 112 तक
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन