IPL 2023: PBKS vs LSG: क्या Lucknow Super Giants ले पाएगी Punjab Kings से अपनी पिछली हार का बदला?
इस सीजन दोनों टीमों के बीच ये दूसरा मुकाबला होगा।
IPL 2023 का 38वाँ मुकाबला Punjab Kings और Lucknow Super Giants (PBKS vs LSG) के बीच 28 अप्रैल को शाम 7:30 बजे से मोहाली के पीसीए आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाने वाला है। दोनों ही टीमें इस सीजन दूसरी बार एक-दूसरे से भिड़ने जा रही हैं।
Punjab Kings से अपनी पिछली हार का बदला लेना चाहेगी Lucknow Super Giants:
इस सीजन पहली बार Lucknow Super Giants और Punjab Kings का आमना-सामना लखनऊ में हुआ था। उस मैच में PBKS ने LSG को उसके घर में घुसकर हराया था। अब केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम के पास अपनी पिछली हार का बदला लेने का मौका है। अब वह भी PBKS को उसके घर में घुसकर हराना चाहेंगे।
हालांकि, Punjab Kings अपना पिछला मुकाबला जीतकर आ रही है, जबकि LSG को अपने घरेलू सरजमीं पर ही लो-स्कोरिंग मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। उस मुकाबले में LSG की टीम 136 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी, लेकिन वह अंतिम 36 गेंदों पर 31 रन नहीं बना सके थे और 7 रनों से वह मुकाबला हार गए थे।
किन खिलाड़ियों पर टिकी रहेंगी सभी की नजरें?
Punjab Kings (PBKS):
पिछले मैच में सैम करन और हरप्रीत भाटिया ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और अंतिम 5 ओवरों में 96 रन बटोरे थे। इस मैच में कप्तान सैम करन की गेंदबाजी और बल्लेबाजी पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी। इसके अलावा, गेंदबाजी विभाग का सारा दारोमदार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के हाथों में रहेगी। इसके अलावा, नाथन एलिस की पॉवरप्ले और डेथ ओवरों में गेंदबाजी पर भी सभी की नजरें रहेंगी।
Lucknow Super Giants (LSG):
Lucknow Super Giants (LSG) की टीम में क्रुणाल पांड्या और रवि बिश्नोई का प्रदर्शन देखने लायक रहेगा। हालांकि, GT के खिलाफ पिछले मैच में शर्मनाक हार झेलने के बाद केएल राहुल की बल्लेबाजी पर काफी सवाल उठ रहे हैं। वह इस सीजन बल्ले से अच्छे लय में नहीं दिख रहे हैं, इसीलिए उनके प्रदर्शन पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी।
Punjab Kings (PBKS) vs Lucknow Super Giants हेड टू हेड रिकॉर्ड:
आईपीएल में Lucknow Super Giants और Lucknow Super Giants एक-दूसरे के खिलाफ अब तक सिर्फ 2 मुकाबले खेले हैं, जिसमें दोनों ही टीमों को 1-1 मुकाबले में जीत हासिल हुई है।
कब और कैसे देखें Punjab Kings vs Lucknow Super Giants का लाइव मुकाबला?
टीवी पर Punjab Kings (PBKS) और Lucknow Super Giants (LSG) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके अलावा, OTT पर इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema पर होगी। बता दें कि, यह मुकाबला 28 अप्रैल को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।
Punjab Kings (PBKS) vs Lucknow Super Giants (LSG) संभावित प्लेइंग इलेवन:
PBKS की संभावित प्लेइंग इलेवन: पंजाब किंग्स: शिखर धवन, प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, जितेश शर्मा, हरप्रीत सिंह भाटिया, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
LSG की संभावित प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, अमित मिश्रा, आवेश खान, रवि बिश्नोई।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Telegram.
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 106, PKL 11
- HAR vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 105, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 104 तक
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात