khelNowLogo
Login
क्रिकेट न्यूज

IPL 2023: PBKS vs MI: Punjab Kings के घर में Mumbai Indians के लिए जीत नहीं होगी आसान, किसके पाले में जाएगा मैच का परिणाम

Neetish Kumar Mishra

May 2 2023
Indian Premier League, Indian Premier League 2023, IPL, IPL 2023, mi, Mumbai Indians, PBKS, PBKS vs MI, Punjab Kings, Rohit Sharma, Shikhar Dhawan, suryakumar yadav, आईपीएल, आईपीएल 2023, इंडियन प्रीमियर लीग, इंडियन प्रीमियर लीग 2023
0

इस समय दोनों टीमों के लिए जीत है जरुरी।

IPL 2023 का 46वाँ मुकाबला Punjab Kings और Mumbai Indians (PBKS vs MI) के बीच 03 मई को शाम 7:30 बजे से मोहाली के पीसीए आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाने वाला है। दोनों ही टीमें इस सीजन दूसरी बार एक-दूसरे से भिड़ने जा रही हैं।

Punjab Kings से घर में मिली पिछली हार का बदला लेना चाहेगी Mumbai Indians:

बता दें कि, दोनों टीमें इस सीजन दूसरी बार एक-दूसरे के खिलाफ एक मुकाबला खेलने जा रहीं हैं। इससे पहले वह मुंबई में एक-दूसरे के खिलाफ खेल चुकी हैं, जिसमें PBKS ने 13 रनों से जीत हासिल की थी। अब Rohit Sharma की कप्तानी वाली टीम के पास अपनी पिछली हार का बदला लेने का मौका है। इसीलिए, अब वह भी PBKS को उसके घर मोहाली में घुसकर हराना चाहेंगे।

Punjab Kings ने IPL 2023 में अब तक कुल 9 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें 5 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है और वह 10 अंकों के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर मौजूद हैं। इसके अलावा, Mumbai Indians ने भी इस सीजन अब तक 8 मुक़ाबले खेले हैं, जिसमें से उन्हें 4 मुकाबलों में जीत मिली है और वह 8 अंकों के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर मौजूद हैं।

किन खिलाड़ियों पर टिकी रहेंगी सभी की नजरें?

Mumbai Indians (MI):

Mumbai Indians की ओर से कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऐसे में उनसे इस महत्वपूर्ण मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जाएगी। उनके अलावा ईशान किशन का भी फॉर्म उतना अच्छा नहीं रहा है जिसके चलते उन पर भी नजरें टिकी रहेंगी। यह देखना दिलचस्प रहेगा कि क्रिस जॉर्डन अगले मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं या नहीं!

Punjab Kings (PBKS):

Punjab Kings (PBKS) की ओर से युवा सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह लगातार तेजतर्रार पारियां खेलते आ रहे हैं, लेकिन वह अपनी पारियों को बड़ा बनाने में कामयाब नहीं हो सके हैं। ऐसे में उनसे घरेलू सरजमीं पर एक बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी। इसके अलावा युवा बल्लेबाज अथर्व तायडे जिन्होंने पिछले मैच में शानदार अर्धशतक जड़ा था, उन पर भी सभी की नजरें टिकी रहेंगी। इसके अलावा गेंदबाजी विभाग में अर्शदीप सिंह और राहुल चाहर से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

Punjab Kings (PBKS) vs Mumbai Indians (MI) हेड टू हेड रिकॉर्ड:

कुल मैच- 30

Punjab Kings (PBKS) जीता- 15

Mumbai Indians (MI) जीता- 15

कुछ इस तरह से देख सकते हैं मुकाबले को लाइव

आईपीएल 2023 में दर्शकों के लिए मुकाबलों का मजा लेना बिल्कुल नया अनुभव होने वाला है। क्योंकि इस साल पहली बार टीवी और डिजिटल माध्यम पर 2 अलग-अलग ब्रॉडकास्टर ने अधिकार अपने नाम किए हैं। अगर आप टेलीविजन पर लखनऊ बनाम दिल्ली मुकाबला देखना चाहते हैं तो आपकी तलाश स्टार स्पोर्ट्स पर जाकर खत्म होगी। ठीक इसी प्रकार डिजिटल उपभोक्ताओं के लिए जियो सिनेमा का प्लेटफ़ॉर्म तैयार है। जहां आप फ्री में आईपीएल 2023 के सभी मैच देख सकते हैं।

Punjab Kings (PBKS) vs Mumbai Indians (MI) संभावित प्लेइंग इलेवन:

PBKS की संभावित प्लेइंग XI: अथर्व तायडे, शिखर धवन, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, सिकंदर रजा, सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर।

MI की संभावित प्लेइंग XI: ईशान किशन, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, कैमरून ग्रीन, टिम डेविड, नेहाल वढेरा, पीयूष चावला, अर्जुन तेंदुलकर, जोफ्रा आर्चर, जेसन बेहरेनडॉर्फ।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube and join our community on Telegram.

Khel Now Logo
© 2023 KhelNow.com
Agnificent Platform Technologies Pte. Ltd.