IPL 2023: RCB को लगा बड़ा झटका, पिछले सीजन अपने बल्ले से कहर मचाने वाला बल्लेबाज हुआ बाहर
टूर्नामेंट की शुरुआत में RCB की बड़ी चिंता।
IPL 2023 में पहले मैच के बाद ही Royal Challengers Bangalore (RCB) को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, उनके स्टार बल्लेबाज Rajat Patidar चोटिल होने के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके इसकी पुष्टि की है।
Rajat Patidar को एड़ी की चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। हालांकि, RCB को यह उम्मीद थी कि पिछले सीजन के उनके स्टार बल्लेबाज इस सीजन उनके लिए कुछ मैच खेल सकेंगे, लेकिन मंगलवार को उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया।
बता दें कि, पाटीदार इस साल के शुरुआत में घरेलू क्रिकेट खेलते समय चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजर रहे थे। हालांकि, पूरी तरह से फिट नहीं होने के चलते इन्हें IPL 2023 से बाहर होना पड़ा।
RCB ने की Patidar के जल्द स्वस्थ होने की कामना :
एनसीए की ओर से पुष्टि होने के बाद RCB ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी और अपने स्टार बल्लेबाज Rajat Patidar के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। फिलहाल, फ्रेंचाइजी ने अभी तक उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है।
RCB ने लिखा, "दुर्भाग्य से, एड़ी की चोट के कारण Rajat Patidar IPL 2023 से बाहर हो गए हैं । हम रजत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं और (रिहैबिलिटेशन) प्रक्रिया के दौरान उनका समर्थन करना जारी रखेंगे। कोच और मैनेजमेंट ने अभी तक रजत के रिप्लेसमेंट प्लेयर के नाम का निर्णय नहीं किया है।"
गौरतलब हो कि, Rajat Patidar ने IPL 2021 में RCB की ओर से 4 मैचों में 31 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ कुल 71 रन बनाए थे। इसी खराब प्रदर्शन के चलते वह 2022 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड हो गए थे। लेकिन अनकैप्ड तेज गेंदबाज लवनिथ सिसोदिया के चोटिल होने के चलते उन्हें RCB ने उन्हें 20 लाख रुपए की बेस प्राइस पर अपनी टीम में शामिल किया था।
हालांकि, पाटीदार ने उस मौके को अच्छी तरह से भुनाते हुए 8 मैचों में 55.50 की औसत और 152.75 की औसत से 333 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और 2 अर्धशतक शामिल था। इसके साथ ही साथ वह एलिमिनेटर मुकाबले में शतक जड़ने वाले इकलौते और IPL में सबसे तेज शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज भी बने थे।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.
- PKL 11: यू मुम्बा vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- DEL vs HAR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 112, PKL 11
- TEL vs GUJ Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 111, PKL 11
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार