Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

PBKS vs RCB: Punjab Kings को पछाड़कर जीत की राह पर लौटना चाहेगी Royal Challengers Bangalore

Published at :April 19, 2023 at 11:25 PM
Modified at :April 19, 2023 at 11:25 PM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


मोहम्मद सिराज के साथ सभी गेंदबाजों को करना होगा अच्छा प्रदर्शन।

IPL 2023 का 27वां मैच Punjab Kings (PBKS) और Royal Challengers Bangalore (RCB) के बीच में होगा. यह मैच मोहाली के पीसीए स्टेडियम में  दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा. PBKS को अपने पिछले मैच में Lucknow के खिलाफ जीत मिली थी. वहीं RCB अपना पिछला मैच Chennai के हाथों हार कर आ रही है. अगर प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो, Punjab 6 अंकों के साथ पांचवे स्थान पर है, वहीं Bangalore 4 अंको के साथ आठवें स्थान पर है.

दोनो टीमों से जुड़ी जरूरी जानकारी

Punjab Kings की बात करें तो Shikhar Dhawan और Liam Livingstone, जो पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे, उनकी चोट और फिटनेस संबंधी चिंताओं के कारण RCB के खिलाफ भी Punjab के होने वाले मैच में उनका खेलना अभी भी तय नहीं है. अगर वो मैच से पहले ठीक नहीं हुए तो जाहिर है कि इस मैच को भी वो दोनों  मिस कर सकते है.

वहीं अगर हम RCB की बात करें तो उनके कप्तान Faf du Plessis को CSK के खिलाफ पिछले मैच में चोट लग गई थी. जिसके चलते PBKS के साथ होने वाले मैच में उनका खेलना मुश्किल है. हालांकि अभी इस बारे में साफ तौर पर कह पाना संभव नहीं है. ऐसे में अगर वो इस मैच में उपलब्ध नहीं हुए, तो Finn Allen को उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है. वहीं टीम की अगुवाई की जिम्मेदारी Maxwell को मिल सकती है. इसके साथ ही पिछले मैच में खराब प्रदर्शन करने वाले महिपाल लोमरोर की जगह सुयश प्रभुदेसाई को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है.

किन खिलाड़ियों पर होगी सभी की निगाहें?

Punjab Kings (PBKS)

LSG के खिलाफ पिछले मैच में Sikandar Raza ने शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 57 रनों की मैच विनिंग पारी खेली, साथ ही 2 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट भी निकाला. इसलिए इस मैच में भी सभी फैंस की नजरें इन पर रहेंगी. सभी चाहेंगे की RCB के खिलाफ भी इनका प्रदर्शन पिछले मैच की तरह ही शानदार रहे.

Royal Challengers Bangalore (RCB)

Chennai के खिलाफ पिछले मैच में हार के बावजूद, Glenn Maxwell की सिर्फ 36 गेंदों पर 76 रन की पारी बहुत शानदार थी. उनका फॉर्म में वापस आना RCB के लिए एक सकारात्मक संकेत है. PBKS के खिलाफ होने वाले मैच में मैक्सवेल अपनी टीम के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं और संभावित रूप से Bangalore को जीत की ओर ले जा सकते है.

PBKS vs RCB हेड टू हेड आंकड़े

Punjab Kings और Royal Challengers Bangalore के बीच आईपीएल में अभी तक कुल 30 मुकाबले खेले गए हैं. उनमें से PBKS ने 17 मैचों में जीच हासिल की है वहीं RCB ने केवल 13 मैचों में जीत दर्ज की है. इन आंकड़े को देखने के बाद साफ तौर पता चल रहा है कि आरसीबी के खिलाफ पंजाब किंग्स का पलड़ा थोड़ा भारी है. 

इस सीजन दोनों ही टीमें बल्लेबाजी के हिसाब से लय में नजर आ रही है. लेकिन Bangalore के लिए गेंदबाजी की समस्या अभी भी बरकरार है. ऐसे में देखना होगा की इस बार कौन किसे मात देता है. हालांकि यह तो तय है कि दोनों टीमों के बीच इस मैच में कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है.

कुछ इस तरह से देख सकते हैं मुकाबले को लाइव

आईपीएल 2023 में दर्शकों के लिए मुकाबलों का मजा लेना बिल्कुल नया अनुभव होने वाला है। क्योंकि इस साल पहली बार टीवी और डिजिटल माध्यम पर 2 अलग-अलग ब्रॉडकास्टर ने अधिकार अपने नाम किए हैं। अगर आप टेलीविजन पर लखनऊ बनाम दिल्ली मुकाबला देखना चाहते हैं तो आपकी तलाश स्टार स्पोर्ट्स पर जाकर खत्म होगी। ठीक इसी प्रकार डिजिटल उपभोक्ताओं के लिए जियो सिनेमा का प्लेटफ़ॉर्म तैयार है। जहां आप फ्री में आईपीएल 2023 के सभी मैच देख सकते हैं।

इस प्रकार की हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

Punjab Kings (PBKS)- प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, सिकंदर रजा, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह

Royal Challengers Bangalore (RCB)- विराट कोहली, फिन एलेन, सुयश प्रभुदेसाई, ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वेन पार्नेल, वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, व्यशक विजयकुमार, मोहम्मद सिराज.

Latest News
Advertisement