Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

RR vs DC: राजस्थान को मिली रॉयल जीत, Yashasvi Jaiswal बने प्लेयर ऑफ द मैच

Published at :April 9, 2023 at 2:15 AM
Modified at :April 9, 2023 at 2:17 AM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


दिल्ली को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा।

IPL 2023 का 11वाँ मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुवाहाटी में खेला गया, जिसमें मेजबान RR को 57 रनों के बड़े अंतर से जीत मिली। इसी के साथ उन्होंने इस सीजन 3 मैचों में दूसरी जीत दर्ज की। RR के बल्लेबाज Yashasvi Jaiswal (31 गेंदों पर 60 रन) को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

मैच के बारे में अधिक बात करें तो Delhi Capitals के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हुए Rajasthan Royals को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए RR के बल्लेबाजों ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 199 रन बनाए। जवाब में उतरी DC निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर सिर्फ 142 रन ही बना सकी और उन्हें 57 रनों से हार झेलनी पड़ी।

रॉयल्स की ओर से Jos Buttler सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने मात्र 51 गेंदों पर 79 रनों की धुंआधार पारी खेली। उनके अलावा Yashasvi Jaiswal 31 गेंदों पर 60 रनों के साथ दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। कप्तान संजू सैमसन बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए, जबकि पराग ने 7, शिमरॉन हेटमायर ने 38 और ध्रुव जुरेल ने 8 रनों का योगदान दिया। दिल्ली की ओर से मुकेश कुमार को 2 और कुलदीप यादव एवं रोमेन पॉवेल को एक-एक सफलता हासिल हुई।

रॉयल्स ने कैपिटल्स को नहीं दिया संभलने का मौका:

200 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने काफी खराब शुरुआत की और वह नियमित अंतराल पर विकेट खोते चले गए। पहले ही ओवर में 2 विकेट लेने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें सेट होने का बिल्कुल भी मौका नहीं दिया। डेविड वॉर्नर ने 55 गेंदों पर 65, ललित यादव ने 24 गेंदों पर 38 और राइली रूसो ने 12 गेंदों पर 14 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का स्कोर नहीं बना सका। रॉयल्स की ओर से ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने 3-3, रविचंद्रन अश्विन ने 2 और संदीप शर्मा को एक सफलता मिली।

बता दें कि, दिल्ली कैपिटल्स का यह सीजन अब तक काफी खराब गुजरा है। वह अब तक किसी भी मैच में बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा कमाल नहीं दिखा सके हैं। हालांकि, गुजरात टाइटंस के खिलाफ दूसरे मैच में गेंदबाजों ने थोड़ा अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन कम रनों का लक्ष्य होने के चलते टाइटंस ने जीत दर्ज की थी।

अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुँची Rajasthan Royals:

Rajasthan Royals ने इस सीजन अपने 3 मैचों में दूसरी जीत दर्ज है और दोनों ही दफा उन्होंने अपने प्रतिद्वंदियों को बड़े अंतर से हराया है। इसी के साथ वह अंक तालिका में 4 अंकों और +2.067 के नेट रन रेट के साथ पहले स्थान पर भी आ चुके हैं। अब उन्हें आगे 5 मैच घरेलू मैदान जयपुर में और 6 मैच अलग-अलग प्रतिद्वंदियों के मैदानों पर खेलने हैं।

प्लेयर ऑफ द मैच बने Yashasvi Jaiswal:

राजस्थान रॉयल्स के युवा सलामी बल्लेबाज Yashasvi Jaiswal ने इस मैच में अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई थी। उन्होंने मात्र 31 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और एक छक्के की मदद से 60 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने अनुभवी सलामी बल्लेबाज जोस बटलर के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 51 गेंदों पर 98 रनों की शानदार साझेदारी की। जायसवाल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Latest News
Advertisement