Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

IPL 2023: David Willey के रिप्लेसमेंट के रूप में RCB में शामिल हुए Kedar Jadhav

Published at :May 1, 2023 at 11:51 PM
Modified at :May 1, 2023 at 11:51 PM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


केदार जाधव ने अबतक अपने करियर में 93 आईपीएल मुकबले खेले हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ लखनऊ में खेले जाने वाले मुकाबले से पहले Royal Challengers Bangalore (RCB) ने IPL 2023 के बाकी बचे हुए मैचों के लिए David Willey के रिप्लेसमेंट के रूप में Kedar Jadhav को अपनी टीम में शामिल किया है। बता दें कि, इंग्लैंड के बॉलिंग ऑलराउंडर विली KKR के खिलाफ कोलकाता में खेले गए मुकाबले में चोटिल हो गए थे, जिसके चलते हुए टूर्नामेंट के बाकी बचे हुए मैचों से बाहर होना पड़ा है।

Kedar Jadhav एक अनुभवी भारतीय ऑलराउंडर हैं, जो वह मध्य क्रम में महत्वपूर्ण पारियां खेलने और उपयोगी ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने लबे समय तक आईपीएल में अलग-अलग टीमों का प्रतिनिधित्व किया है। इतना ही नहीं, वह लंबे समय तक भारतीय टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। उन्हें आखिरी बार आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते देखा गया था।

David Willey के रिप्लेसमेंट के रूप में RCB में शामिल हुए Kedar Jadhav:

01 मई 2023 को आईपीएल द्वारा जारी किए गए मीडिया एडवाइजरी के अनुसार: "Royal Challengers Bangalore (RCB) ने सोमवार को Kedar Jadhav को टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के बाकी बचे मैचों के लिए David Willey के रिप्लेसमेंट के रूप में नामित किया है।"

"इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी विली ने इस सीजन में RCB के लिए 4 मैच खेले और 3 विकेट लिए। जाधव, जिन्होंने 2010 में आईपीएल की शुरुआत की थी, अब तक 93 आईपीएल खेल खेले हैं और उनके नाम पर 1196 रन दर्ज हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज, जिन्होंने पहले 17 मैचों में RCB का प्रतिनिधित्व किया था, को 1 करोड़ रुपए में लाया गया है।"

https://twitter.com/IPL/status/1652996577651478529?t=Ds3bHoKSc3lsIGOYitHVSA&s=19

गौरतलब हो कि, यह Kedar Jadhav का आईपीएल में दूसरा कार्यकाल होगा। इससे पहले वह 2010 से लेकर 2021 तक RCB सहित चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं। जाधव ने अब तक 87 आईपीएल मैचों में 22.52 की औसत और 126.13 की स्ट्राइक रेट से 1,594 रन बनाए हैं। इसके अलावा, उन्होंने टूर्नामेंट में 8.28 की इकॉनमी रेट से रन खर्च करते हुए 16 विकेट भी हासिल किए हैं।

वर्तमान समय में यदि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम और उनके प्रदर्शन पर नजर डाला जाए तो मध्यक्रम बल्लेबाजी उनकी सबसे बड़ी कमजोरी रही है। इस समय RCB की बल्लेबाजी सिर्फ विराट कोहली, फाफ डु प्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल जैसे बल्लेबाजों पर ही टिकी हुई है। ऐसे में जाधव का अनुभव और पारी को समाप्त करने की क्षमता उनके लिए कीमती साबित हो सकती है।

David Willey के रिप्लेसमेंट के रूप में Kedar Jadhav को अपनी टीम में शामिल करके RCB यह उम्मीद कर रही होगी कि वह जल्द ही मैदान पर उतरेंगे और आने वाले मैचों में अपना प्रभाव छोड़ेंगे। जाधव 1 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने मैच से पहले लखनऊ में RCB टीम में शामिल होंगे। यह देखा जाना बाकी है कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा या नहीं।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube and join our community on Telegram.

Latest News
Advertisement