Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

Watch Video: घरेलू मैदान पर Delhi Capitals का समर्थन करने पहुँचे Rishabh Pant

Published at :April 5, 2023 at 4:30 AM
Modified at :April 5, 2023 at 5:27 AM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


दिल्ली कैपिटल्स के नियमित कप्तान कार दुर्घटना में चोटिल होने के चलते पूरे सीजन बाहर रहेंगे।

IPL 2023 का छठा मुकाबला Delhi Capitals और Gujarat Titans के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मेजबान टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही है। हालांकि, भले ही दिल्ली की शुरुआत अच्छी ना हुई हो लेकिन फिर भी उनके फैंस काफी उत्साहित दिखे, क्योंकि Rishabh Pant चोटिल होने के बावजूद अपनी टीम का समर्थन करने पहुंचे हैं।

हालांकि, आज सुबह ही मीडिया में यह खबर चल रही थी कि Rishabh Pant आज अपने घरेलू मैदान यानी दिल्ली में अपनी टीम का समर्थन करने पहुंचेंगे। मैच से पहले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था जिसमें पंत अपनी एसयूवी से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं और उनके कुछ साथी उन्हें सहारा दे रहे हैं।

बता दें कि, जब Delhi Capitals बल्लेबाजी कर रही थी और तीसरा ओवर चल रहा था, तब पहली बार कैमरामैन की नजर Rishabh Pant पर गई और वह बड़े स्क्रीन पर दिखने लगे। जैसे ही फैंस ने उन्हें देखा वैसे ही पूरे स्टेडियम में उनके नाम का शोरूम गूंज उठा। स्टाइलिश विकेटकीपर बल्लेबाज ने भी हाथ हिलाकर सभी फैंस का अभिवादन किया। धीरे-धीरे उनकी यह फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगी और अब यह काफी तेजी से फैल रही है।

https://twitter.com/ImTanujSingh/status/1643261029080780802

Delhi Capitals ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर Rishabh Pant का वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में वह बीसीसीआई और IPL गवर्निंग काउंसिल के अधिकारियों से मिलते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी उनसे गले मिलते और गाल पर हाथ फेरते दिख रहे हैं।

https://twitter.com/Stars_ki_Duniya/status/1643263981585600512

ऋषभ पंत पिछले साल के अंत में भयंकर कार दुर्घटना की चपेट में आ गए थे

गौरतलब हो कि, Rishabh Pant 31 दिसंबर की रात को अपने गृहनगर रुड़की जाते समय कार दुर्घटना में बुरी तरह से चोटिल हो गए थे। इसके बाद वह लंबे समय तक देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती रहे और बाद में उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए ले जाया गया था।

फिलहाल, Rishabh Pant अस्पताल से बाहर आ चुके हैं और रिकवर हो रहे हैं। उनके फैंस यह चाहते हैं कि वह जल्द से जल्द मैदान पर वापसी करें। चोटिल होने के चलते ही वह IPL 2023 में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं और सम्भवतः एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से भी बाहर रहेंगे।

For more updates, follow Khel Now on FacebookTwitter, and Instagram and join our community on Telegram.

Latest News
Advertisement