Rohit Sharma ने दो साल और 24 IPL पारियों के बाद जड़ा पहला अर्धशतक

दिल्ली के खिलाफ चेस करते हुए मुंबई के कप्तान ने 65 रनों की पारी खेली।
IPL 2023 का 16वाँ मुकाबला Delhi Capitals और Mumbai Indians के बीच दिल्ली में खेला जा रहा है। इस मैच में मेजबान टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवरों में 172 पर आलआउट हो गई। 173 रनों के जवाब में उतरी Mumbai Indians ने शानदार शुरुआत की, जिसमें Rohit Sharma की अर्धशतकीय पारी का सबसे बड़ा योगदान रहा।
बता दें कि, इस मैच से पहले रोहित ने आईपीएल में अपना आखिरी अर्धशतक 2021 में चेन्नई के मैदान पर पंजाब किंग्स के खिलाफ जड़ा था, जिसमें उनकी टीम को 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। उस सीजन वही उनका एकमात्र अर्धशतक भी था। उस मैच में रोहित ने 52 गेंदों पर 63 रनों की धीमी पारी खेली थी।
Rohit Sharma ने आईपीएल में 24 पारियों बाद जड़ा अर्धशतक:
रोहित ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दिल्ली में खेले जा रहे मुकाबले में 29 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा है। यह आईपीएल में उनका 41वाँ अर्धशतक है। हालांकि, 40वें अर्धशतक से 41वें अर्धशतक तक पहुँचने के लिए उन्होंने 24 पारियों का इंतजार किया और 25वें पारी में अंततः उनका यह इंतजार समाप्त हुआ।
Rohit Sharma के नाम दर्ज है यह शर्मनाक रिकॉर्ड:
आईपीएल में बिना अर्धशतक जड़े सबसे अधिक पारियाँ खेलने वाले सलामी बल्लेबाजों की सूची में सबसे पहले स्थान पर रोहित शर्मा का नाम आता है। 2021 में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले के बाद से लेकर 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई में खेले गए पिछले मैच तक 24 पारियों में एक भी अर्धशतक ना लगाने के चलते उन्होंने मयंक अग्रवाल को इस मामले में पीछे छोड़ दिया था।
मयंक अग्रवाल ने 2011 से 2015 तक लगातार 21 पारियों में कोई अर्धशतक नहीं जड़ा था। इसके अलावा, मुरली विजय इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं। मुरली ने 2014 से लेकर 2016 तक 20 पारियों के बीच कोई अर्धशतक नहीं जड़ा था।
पिछले 24 पारियों में Rohit Sharma के आँकड़े:
आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स के खिलाफ चेन्नई में खेले गए मुकाबले के बाद से आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई में खेले गए मुकाबले तक रोहित ने कुल 24 पारियाँ खेली थीं,जिसमें उन्होंने 19.58 की खराब औसत और 120.20 की खराब स्ट्राइक रेट से 470 रन बनाए थे। इस बीच उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 48 रनों की रही थी।
- DC vs RCB Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 46, IPL 2025 (Indian T20 League)
- MI vs LSG Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 45, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 43वें मैच के बाद, CSK vs SRH
- KKR vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 44, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 42वें मैच के बाद, RCB vs RR