Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

RCB vs CSK: Royal Challengers Bangalore के सामने Dhoni के Chennai Super Kings दिखाएंगे दम

Published at :April 17, 2023 at 12:39 AM
Modified at :April 17, 2023 at 12:51 AM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


चिन्नास्वामी में कोहली, धोनी के बल्ले से रन बरसने की उम्मीद?

IPL 2023 के 24वें मैच में Royal Challengers Bangalore (RCB) और Chennai Super Kings (CSK) के बीच में भिड़ंत होगी. यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा. चिन्नास्वामी का मैदान बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छा है. यह एक बैटिंग पिच है, इस पिच पर गेंद और बल्ले का संपर्क अच्छे से होता है. जिसके चलते यहां खूब सारे रन बनते हुए दिखते है.

दोनों ही टीमों की बल्लेबाजी इस सीजन संतुलित दिखाई दे रही है. ऐसे में यह तो तय है कि कल के मैच में दोनों टीमों की और से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिलेगी. इस सीजन इन दोनों टीमों ने अभी तक 4-4 मैच खेले है. जिसमें से दोनों को ही 2 मैचों में जीत और 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. RCB और CSK की भिड़ंत हमेशा ही रोमांचक होती है दोनों एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आती है. अब यह देखना होगा की कल के मैच को कौन अपने नाम करता है और प्वाइंट्स टेबल में आगे बढ़ता है.

कौन किस पर पड़ेगा भारी?

यह मैच बेंगलुरु के मैदान पर खेला जाएगा, तो जाहिर सी बात है कि RCB की टीम अपने घर पर CSK के खिलाफ खेलने उतरेगी. ऐसे में Dhoni की टीम के लिए उन्हें हराना आसान नहीं होगा. वहीं दूसरी तरफ Chennai के लिए चोटिल खिलाड़ियों की समस्या अभी भी उनकी टीम के लिए परेशानियों का सबब बनी हुई है. बेन स्टोक्स, जैसे बड़े मैच विनर के खेलने को लेकर अभी भी सवाल है. वहीं तेज गेंदबाज सिसांडा मगाला भी चोटिल हो गए है, वह कम से कम दो सप्ताह के लिए बाहर हो गए हैं.

RCB की बात करें तो दिल्ली के खिलाफ 23 रनों की जीत ने इस टीम का मनोबल और भी बढ़ाया होगा और वो CSK के खिलाफ बुलंद हौंसलों के साथ मैदान पर उतरेंगे. वहीं इस टीम की बल्लेबाजी इस समय पूरी लय में नजर आ रही है. 

ऐसे में कल Bangalore का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है. अगर Chennai को यह मैच अपने नाम करना है तो उन्हें पूरी तैयारी के साथ उतरना होगा.

किन खिलाड़ियों पर होगी सभी की निगाहें?

Royal Challengers Bangalore

RCB की बात करें तो उनके अनुभवी बल्लेबाज Virat Kohli पर सभी की निगाहें होंगी. Virat इस सीजन बहुत बढ़िया लय में नजर आ रहे है, 4 में से 3 मैचों में इन्होंने 50 के आंकड़े को छुआं है. CSK के खिलाफ भी सभी फैंस की नजर इन पर होगी. सभी चाहेंगे की यह टीम को शुरुआत में तेज स्टार्ट दें.

Chennai Super Kings

Chennai की बात करें तो Moeen Ali से सभी को काफी उम्मीदें रहेंगी. Moeen का ऑलराउंड प्रदर्शन CSK की जीत के लिए बहुत जरूरी है. जिसके चलते सभी नजरें इन पर होंगी की यह कल के मैच में कैसा खेलते है.

RCB vs CSK हेड टू हेड आंकड़े

IPL में Royal Challengers Bangalore और Chennai Super Kings के बीच अभी तक कुल 30 मैच खेले गए हैं, जिसमें RCB की टीम को केवल 10 मैचों में ही  जीत हासिल हुई है. जबकि CSK ने 19 बार इस भिड़ंत में बाजी मारी है. वहीं, इन दोनों के बीच 1 मैच बेनतीजा रहा है. यह आंकड़े साफ-साफ बता रहे है कि Chennai हमेशा Bangalore पर भारी पड़ती है. ऐसे में देखना होगा की कल के मैच में इन दोनों में से कौन किसे मात देता है.

कुछ इस तरह से देख सकते हैं मुकाबले को लाइव

आईपीएल 2023 में दर्शकों के लिए मुकाबलों का मजा लेना बिल्कुल नया अनुभव होने वाला है। क्योंकि इस साल पहली बार टीवी और डिजिटल माध्यम पर 2 अलग-अलग ब्रॉडकास्टर ने अधिकार अपने नाम किए हैं। अगर आप टेलीविजन पर लखनऊ बनाम दिल्ली मुकाबला देखना चाहते हैं तो आपकी तलाश स्टार स्पोर्ट्स पर जाकर खत्म होगी। ठीक इसी प्रकार डिजिटल उपभोक्ताओं के लिए जियो सिनेमा का प्लेटफ़ॉर्म तैयार है। जहां आप फ्री में आईपीएल 2023 के सभी मैच देख सकते हैं.

इस प्रकार की हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

Royal Challengers Bangalore- विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वेन पार्नेल, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, व्यशक विजय कुमार, मोहम्मद सिराज.

Chennai Super Kings- डेवोन कॉन्वे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, महेश थीक्षणा, आकाश सिंह, तुषार देशपांडे.

Latest News
Advertisement