Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

RCB vs KKR: पिछले हार का बदला लेने उतरेगी Royal Challengers Bangalore, Kolkata Knight Riders के खिलाफ

Published at :April 26, 2023 at 12:45 AM
Modified at :April 26, 2023 at 1:37 AM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


नितीश राणा के टीम को जीत जरुरी।

IPL 2023 के 36वें मैच में Royal Challengers Bangalore (RCB) और Kolkata Knight Riders (KKR) के बीच में भिड़ंत होगी. यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा. अगर हम इस मैदान की बात करें तो चिन्नास्वामी का मैदान बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छा है. यह एक बैटिंग पिच है, और इस वजह से यहां खूब सारे रन बनते हुए दिखते है.

इस सीजन इन दोनों ही टीमों ने अभी तक 7-7 मैच खेले है. जिसमें से RCB को 4 मैचों में जीत और 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं KKR को 2 मैचों में जीत और 5 में हार मिली है. इस सीजन बैंगलौर अभी तक अच्छी लय में नजर आ रही है. वहीं कोलकाता की बात करें तो उनकी टीम जीत की तलाश कर रही है.

कौन किस पर पड़ेगा भारी?

इस सीजन इन दोनों ही टीमें के बीच यह दूसरी बार भिड़ंत होने वाली है. पहली बार जब यह दोनों आमने-सामने आए थे, तो उस मैच में कोलकाता ने बाजी मारी थी और बैंगलोर के हाथों हार लगी थी. लेकिन इस मैच में कहानी अलग देखने को मिलेगी RCB ने जहां लगातार 2 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं KKR को अपने पिछले चारों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.

प्वाइंट्स टेबल की तरफ भी नजर डाले तो बैंगलोर, कोलकाता से आगे है. वहीं दूसरी तरफ इस बार यह मैच ईडन गार्डन में नहीं बल्कि चिन्नास्वामी में होने वाला है. ऐसे में यह तो तय है कि इन फॉर्म RCB की टीम को उनके घर में हराना KKR के लिए आसान नहीं होगा. अगर कोलकाता को उनकी हार का सिलसिला करना है तो उन्हें इस मैच में बहुत अच्छा खेलना होगा.

किन खिलाड़ियों पर होगी सभी की निगाहें?

Royal Challengers Bangalore (RCB)

RCB की बात करें तो उनके अनुभवी बल्लेबाज Virat Kohli पर सभी की निगाहें होंगी. Virat इस सीजन बहुत बढ़िया लय में नजर आ रहे है. वहीं ऑरेंज कैप की लिस्ट में भी यह चौथे स्थान पर मौजूद है. इस सीजन अभी तक इन्होंने 4 अर्धशतक की मदद से 279 रन अपने नाम किए है. पिछले मैच में यह बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे. इसलिए इस मैच में सभी चाहेंगे की यह एक बड़ी पारी खेले और पिछले मैच की कसर पूरी करे.

Kolkata Knight Riders (KKR)

अगर KKR की बात करें तो इस सीजन अभी तक कोलकाता के सबसे सफल बल्लेबाज Venkatesh Iyer है. जिनसे इस मैच में भी सभी को एक बड़ी पारी का इंतजार रहेगा. इनके जैसे इन फॉर्म बल्लेबाज को चिन्नास्वामी जैसी बैटिंग पिच पर रोक पाना गेंदबाजों के लिए उतना आसान नहीं होगा. इसलिए KKR के सभी फैंस चाहेंगे की इस मैच में इनके बल्ले से खूब सारे रन बने.

RCB vs KKR हेड टू हेड आंकड़े

IPL में Royal Challengers Bangalore और Kolkata Knight Riders के बीच अभी तक कुल 31 मुकाबलों खेले गए हैं. जिसमें से RCB को 14 मुकाबलों में जीत मिली है, वहीं KKR की बात करें तो उन्होंने 17 मैच अपने नाम किए है. यह आंकड़े बताते है कि अभी तक कोलकाता का पलड़ा भारी रहा है.

इन दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला इस सीजन ही हुआ था. जिसमें कोलकाता ने RCB को 81 रनों से हराया था. अब यह देखना होगा कि इस बार कौन सी टीम किस पर भारी पड़ती है.

कुछ इस तरह से देख सकते हैं मुकाबले को लाइव

आईपीएल 2023 में दर्शकों के लिए मुकाबलों का मजा लेना बिल्कुल नया अनुभव होने वाला है। क्योंकि इस साल पहली बार टीवी और डिजिटल माध्यम पर 2 अलग-अलग ब्रॉडकास्टर ने अधिकार अपने नाम किए हैं। अगर आप टेलीविजन पर लखनऊ बनाम दिल्ली मुकाबला देखना चाहते हैं तो आपकी तलाश स्टार स्पोर्ट्स पर जाकर खत्म होगी। ठीक इसी प्रकार डिजिटल उपभोक्ताओं के लिए जियो सिनेमा का प्लेटफ़ॉर्म तैयार है। जहां आप फ्री में आईपीएल 2023 के सभी मैच देख सकते हैं।

इस प्रकार की हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

Royal Challengers Bangalore (RCB)- विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), सुय़ष प्रभुदेसाई, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिन्दु हसरंगा, जोश हेजलवुड, हर्षल पटेल, व्यशक विजयकुमार, मोहम्मद सिराज.

Kolkata Knight Riders (KKR)- एन जगदीसन (विकेटकीपर), जेसन रॉय, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नारायण, डेविड वीजे, कुलवंत खेजरोलिया, सुयश शर्मा, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.

Latest News
Advertisement