RR vs CSK: Rajasthan Royals के सामने टेबल के टॉप पर बैठे Chennai Super Kings की चुनौती, जीत के लिए दोनों के बीच होगा घमासान

पिछली हार का हिसाब चुक्ता करने उतरेंगे धोनी के किंग्स।
IPL 2023 के 37वें मैच में Rajasthan Royals और Chennai Super Kings (RR vs CSK) के बीच में भिड़ंत देखने को मिलेगी. यह मैच राजस्थान के सवाई मान सिंह क्रिकेट स्टेडियम में, शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. RR ने इस सीजन 7 मैच खेले है, जिसमें से उन्हें 4 मैचों में जीत और 3 मैच में हार मिली है. वहीं CSK की बात करें तो उन्होंने भी अब तक 7 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्हें 5 मैचों में जीत और 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा है.
अगर प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो, RR 8 अंको के साथ तीसरे स्थान पर है, वहीं CSK 10 प्वाइंट्स के साथ पहले पायदान पर मौजूद है. दोंनो टीमों के बीच कोई ज्यादा बड़ा अंतर नहीं है.
कौन किस पर पड़ेगा भारी?
इस सीजन यह दोनों टीमें दूसरी बार एक दूसरे के आमने – सामने होंगी. इससे पहले IPL 2023 के 17वें मैच में राजस्थान और चेन्नई के बीच भिड़ंत हुई थी. जिसमें RR ने CSK को 3 रनों से मात दी थी. लेकिन उसके बाद चेन्नई ने हर एक मैच में अपने सामने वाली टीम को कड़ी टक्कर दी है. जिसके चलते इस समय यह अंक तालिका में टॉप पर मौजूद है. वहीं राजस्थान अपना पिछला मैच RCB के हाथों हार कर आ रही है, जिस वजह से इस मैच में वो जीत हासिल करने की पूरी कोशिश करेंगे.
लेकिन अभी मौजूदा आंकड़ों को देखे तो इस मैच में CSK का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. क्योंकि उनकी बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी दोनों ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
किन खिलाड़ियों पर होगी सभी की निगाहें?
Rajasthan Royals (RR)
Rajasthan Royals की बात करें तो Jos Buttler पर इस मैच में सभी की नजरें रहेंगी. पिछले कुछ मैचों से इनका बल्ला शांत है जो कि इनके बल्लेबाजी के बिल्कुल ही विपरीत आंकड़े है. इनका अच्छा खेलना टीम के लिए इस वक्त बहुत जरूरी है. इनकी तरफ से एक बड़ी पारी न आने का नतीजा हमने पिछले मैच में ही देख लिया जब पिछले मैच में RCB के हाथों इन्हें हार का सामना करना पड़ा. इसलिए इस मैच में इनके बल्ले से रन बनना बहुत जरूरी है.
Chennai Super Kings (CSK)
Chennai Super Kings के सभी फैंस चाहेंगे की इस मैच में भी पिछले मैच की तरह Ajinkya Rahane का बल्ला रनों की बारिश कर दें. KKR के खिलाफ पिछले मैच में इनकी ताबड़तोड़ पारी के चलते चेन्नई एक बड़े टोटल तक पहुंच पाई. इसलिए इस मैच में भी सभी को इनसे एक बड़े पारी का इंतजार रहेगा.
RR vs CSK हेड टू हेड आंकड़े
IPL इतिहास में Rajasthan Royals और Chennai Super Kings के बीच अभी तक कुल 27 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 15 मैचों में धोनी की टीम यानी की CSK ने बाजी मारी है. जबकि 12 मैचों में RR के हाथ सफलता लगी है. वहीं, इन दोनों टीमों के बीच हुई पिछली 5 भिड़ंतों की बात करें, तो ने राजस्थान ने चेन्नई को 4 मैचों में मात दी है. जिसमें से 1 मैच इस सीजन ही खेला गया था.
कुछ इस तरह से देख सकते हैं मुकाबले को लाइव
आईपीएल 2023 में दर्शकों के लिए मुकाबलों का मजा लेना बिल्कुल नया अनुभव होने वाला है। क्योंकि इस साल पहली बार टीवी और डिजिटल माध्यम पर 2 अलग-अलग ब्रॉडकास्टर ने अधिकार अपने नाम किए हैं। अगर आप टेलीविजन पर लखनऊ बनाम दिल्ली मुकाबला देखना चाहते हैं तो आपकी तलाश स्टार स्पोर्ट्स पर जाकर खत्म होगी। ठीक इसी प्रकार डिजिटल उपभोक्ताओं के लिए जियो सिनेमा का प्लेटफ़ॉर्म तैयार है। जहां आप फ्री में आईपीएल 2023 के सभी मैच देख सकते हैं।
इस प्रकार की हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
Rajasthan Royals (RR) - जोस बटलर (wk), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (c), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल.
Chennai Super Kings (CSK) - डेवोन कॉन्वे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोइन अली, एमएस धोनी (कप्तान), रविंद्र जडेजा, मथीशा पथिराना, महीश तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह.
- IND vs SA Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, तीसरा टी20 मैच
- टी20 वर्ल्ड कप 2026 जीतने के लिए भारत को करने होंगे ये तीन बड़े बदलाव
- ICC और JioStar का रिश्ता कायम, चार साल के लिए क्रिकेट फैंस की टेंशन हुई खत्म
- IPL 2026: टॉप पांच सबसे उम्रदराज खिलाड़ी जो ऑक्शन का होंगे हिस्सा
- IND vs SA Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, दूसरा टी20 मैच
- John Cena को सबसे ज्यादा बार हराने वाले टॉप 10 WWE सुपरस्टार्स
- IPL 2026 के ऑक्शन से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
- WPL 2026 के ऑक्शन में अनसोल्ड हुए पांच चौंकाने वाले नाम
- WPL 2026 के ऑक्शन में बिके पांच सबसे महंगे खिलाड़ी
- महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट