Khel Now logo
HomeSportsICC Women's World CupLive Cricket Score
Advertisement

क्रिकेट न्यूज

RR vs CSK: Yashasvi Jaiswal ने मैन ऑफ द मैच परफॉर्मेंस के बाद Virat Kohli और MS Dhoni पर कही ऐसी बात

Neetish has been part of Khel Now since March 2023, covering Hindi Sports articles on the Cricket desk.
Published at :April 28, 2023 at 7:19 AM
Modified at :April 28, 2023 at 7:20 PM
RR vs CSK: Yashasvi Jaiswal ने मैन ऑफ द मैच परफॉर्मेंस के बाद Virat Kohli और MS Dhoni पर कही ऐसी बात

जीत के साथ राजस्थान टेबल के टॉप पर पहुंच गयी है।

IPL 2023 का 37वाँ मुकाबला Rajasthan Royals और Chennai Super Kings के बीच जयपुर में खेला गया, जिसमें टीम मेजबान टीम ने 32 रनों से जीत हासिल की। बता दें कि, RR ने इस सीजन दूसरी बार CSK को हराया है। RR के सलामी बल्लेबाज Yashasvi Jaiswal (43 गेंदों पर 77 रन) को उनके बेहतरीन बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

मैच के बारे में अधिक बात करें तो मेजबान Rajasthan Royals ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और Chennai Super Kings को पहले गेंदबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। इस सीजन पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। हालांकि, कप्तान Sanju Samson का यह फैसला उनकी टीम RR के लिए सही भी साबित हुआ।

इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए RR ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 202 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। जवाब में उतरी CSK 6 विकेट खोकर सिर्फ 170 रन ही बना सकी और उन्हें 32 रनों से हार झेलनी पड़ी। बता दें कि, Rajasthan Royals का यह 200वाँ आईपीएल मैच था और उन्होंने इस मौके को अच्छी जीत के साथ यादगार भी बनाया।

गौरतलब हो कि, Chennai Super Kings को इस सीजन 8 मैचों में तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा है। इसके चलते वह 10 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले से तीसरे स्थान पर आ गए हैं। इस सीजन तीसरी हार झेलने के बाद CSK के कप्तान MS Dhoni ने टीम के प्रदर्शन पर बड़ा बयान दिया।

CSK के कप्तान MS Dhoni ने क्या कहा?

MS Dhoni ने 203 रनों के लक्ष्य पर कहा: "यह बराबर से थोड़ा ऊपर था। कारण यह था कि हमने पहले छह ओवर में बहुत अधिक रन दिए, लेकिन साथ ही पिच उस समय बल्लेबाजी के लिए सबसे अच्छी थी। यहां तक कि जब वे खत्म कर रहे थे तब भी कई गेंदें एज लगकर बाउंड्री के लिए जा रही थीं। उन्हें पार से स्कोर मिला और हम उन्हें रन नहीं रोक पाए।"

उन्होंने आगे कहा: "मुझे लगा कि उसकी (पथिराना) गेंदबाजी बहुत अच्छी थी, ऐसा नहीं है कि उसने खराब गेंदबाजी की। स्कोरकार्ड यह नहीं दर्शाता कि उसने कितनी अच्छी गेंदबाजी की। यशस्वी ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की, गेंदबाजों को फॉलो करना जरूरी है। उसने सोच समझकर जोखिम लिया। हमारे गेंदबाजों के खिलाफ यह थोड़ा आसान था, क्योंकि हमें सही लेंथ का आकलन करना था। फिर भी यशस्वी ने शीर्ष छोर पर अच्छी बल्लेबाजी की और अंत में जुरेल ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की।"

धोनी ने जयपुर के मैदान से जुड़ी यादों पर बात करते हुए कहा: "मुझे लगता है कि वाईजैग में मेरे पहले एकदिवसीय शतक ने मुझे शायद आगे के 10 मैच खेलने को दिए, लेकिन यहां 183 की पारी ने मुझे एक साल तक मौका दिया, इसलिए यह जगह मेरे दिल के करीब है।"

Rajasthan Royals ने इस सीजन 8 मैचों में 5वीं बार जीत हासिल की है और अब वह 10 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर आ गए हैं। उन्हें इससे पहले उन्हें लगातार 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। इस जीत के बाद RR के कप्तान Sanju Samson ने अपनी टीम की वापसी पर बड़ी बात कही।

RR के कप्तान Sanju Samson ने क्या कहा?

Sanju Samson ने कहा: "इस खेल को जीतना टीम के माहौल और प्रशंसकों के लिए जरूरी था, जयपुर में हमारी पहली जीत भी। हम एक सोच के साथ नहीं जा सकते; अगर आप चिन्नास्वामी या वानखेड़े में खेल रहे हैं, तो आप पीछा करेंगे लेकिन यहां की परिस्थितियों को देखते हुए मैंने पहले बल्लेबाजी करने का मौका लिया। जब हमने बल्लेबाजी की तब भी सभी युवा आए और काम किया। हमला करने की मानसिकता एक अच्छा बदलाव है। खिलाड़ी जो कर रहे हैं उसका श्रेय प्रबंधन और सहयोगी स्टाफ को जाता है, आप जायसवाल को आरआर अकादमी में बहुत सारी गेंदें खेलते हुए देखते हैं।"

इस मैच में RR के सलामी बल्लेबाज Yashasvi Jaiswal ने 43 गेंदों पर 8 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 77 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। जिसके चलते उनकी टीम के अन्य बल्लेबाजों ने भी तेजतर्रार गति से बल्लेबाजी करके एक बड़ा टोटल खड़ा किया। जायसवाल को उनके शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। इसके बाद उन्होंने अपने प्रदर्शन पर बड़ी बात कही।

प्लेयर ऑफ द मैच Yashasvi Jaiswal ने क्या कहा?

Yashasvi Jaiswal ने कहा: "मैंने बल्लेबाजी का आनंद लिया। मैं गेंद को हिट करने की कोशिश कर रहा था। मुझे पता था कि हवा किस तरफ बह रही है, लेकिन मेरे दिमाग में स्पष्ट था कि मुझे अंदर जाना है और अच्छे क्रिकेट शॉट खेलने हैं। यह सिर्फ इस सीज़न की बात नहीं है, मैं टीम मैनेजमेंट के साथ प्रयास कर रहा हूं और धोनी सर और विराट भाई जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों से बात करता रहता हूं। मैं दबाव का लुत्फ उठाता हूं और जब दबाव होता है तो वहां (क्रीज पर) रहना चाहता हूं।"

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube and join our community on Telegram.

Neetish
Neetish

Neetish Kumar Mishra started content writing in 2018 due to his interest in cricket. He has experience writing and editing work for more than 10 sports websites to date.

Latest News
Advertisement