RR vs LSG: मैच जीतने के बावजूद लखनऊ के कप्तान KL Rahul ने अपनी कप्तानी पर ही उठाया सवाल
एक बार फिर बल्ले से जलवे बिखेरने में नाकाम रहे लखनऊ के कप्तान।
IPL 2023 का 26वाँ मुकाबला Rajasthan Royals (RR) और Lucknow Super Giants (LSG) के बीच जयपुर में खेला गया, जिसमें KL Rahul की कप्तानी वाली मेहमान टीम ने 10 रनों से जीत हासिल की। इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए LSG के ऑलराउंडर Marcus Stoinis (16 गेंदों पर 21 रन और 2/28) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
यदि जयपुर में खेले गए आखिरी 7 मैचों की बात करें तो चेज करने वाली टीम को पहली बार हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में RR की हार का सबसे बड़ा कारण यह रहा कि वह 12 से 17 ओवरों के बीच मात्र 32 रन ही बना सके और 4 विकेट भी गँवा दिए थे। फिर 18वें ओवर से 20वेंओवर के बीच उन्होंने 31 रन बनाए और 2 विकेट भी गंवाए। इसके साथ ही साथ, LSG ने आईपीएल 2022 से लेकर अब तक डिफेंड करते हुए कुल 11 मैचों में 9वीं बार जीत हासिल की है।
इस मैच के बारे में अधिक बात करें तो Rajasthan Royals ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। Lucknow Super Giants ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 154 रन बनाए थे। 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी उतरी मेजबान टीम 6 विकेट खोकर मात्र 144 रन ही बना सकी और उन्हें 11 रनों से बार झेलनी पड़ी।
बता दें कि, Rajasthan Royals को इस सीजन 6 मैचों में दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले उन्हें मात्र PBKS के खिलाफ गुवाहाटी में ही हार मिली थी। सबसे बड़ी बात यह है कि यह टीम घरेलू मैदान पर 2 मैच हार चुकी है। हालांकि, वह अभी भी अंक तालिका में 8 अंकों और +1.043 के नेट रन रेट के साथ पहले स्थान पर हैं। RR के कप्तान Sanju Samson ने मैच समाप्त होने के बाद प्रेजेंटेशन में इस मैच में मिली हार पर बात करते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
RR के कप्तान Sanju Samson ने क्या कहा?
Sanju Samson ने हार के बाद अपनी भावना पर कहा: "हार के बाद इतना अच्छा नहीं है, लेकिन यह ठीक है। हमें जयपुर में पहला गेम जीतना अच्छा लगता। हम जरूर सबक लेंगे और आगे बढ़ेंगे। हमारे पास बल्लेबाजी लाइन-अप के साथ, यह एक बहुत ही पीछा करने योग्य स्कोर था। लेकिन उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की, परिस्थितियों का वास्तव में अच्छा उपयोग किया।"
पिच की स्थिति पर बात करते हुए सैमसन ने कहा: "व्यक्तिगत रूप से मैं कुछ इस तरह की उम्मीद कर रहा था, थोड़ा धीमा और नीचा विकेट जिसकी मुझे उम्मीद थी और हमें वह मिल गया। आपको कुछ स्मार्ट क्रिकेट खेलने की जरूरत है और हमने नौवें ओवर तक ऐसा ही किया। जायसवाल के आउट होने के ठीक बाद, यह एक बड़ी साझेदारी होने की बात थी। उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की, जब भी हमने उन पर कड़ी मेहनत करने की कोशिश की, मुझे लगता है कि हमने विकेट गंवा दिए।"
"इस तरह के विकेट में 5 ओवर में 50 रन थोड़ा कठिन है जिस तरह से वे गेंदबाजी कर रहे थे। यहां तक कि अगर आप कोई खेल जीतते या हारते हैं, तो आप उससे सबक लेते हैं, यही इस खेल की खूबसूरती है। हम इससे काफी सबक लेंगे। हमने उन्हें 150 तक सीमित करने के लिए काफी अच्छा काम किया। गेंदबाजी पक्ष में भी और बल्लेबाजी में भी बहुत सारे सबक हैं। हम काफी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं और हम सभी क्रिकेट के उस स्तर को जानते हैं जो हम खेल रहे हैं। हमें आगे बढ़ना होगा और कुछ बेहतर क्रिकेट खेलना होगा।"
गौरतलब हो कि, Lucknow Super Giants ने इस सीजन एक बार फिर से शानदार शुरुआत की है और वह 6 में से 4 मुकाबले जीतकर 8 अंकों और +0.709 के नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर हैं। इस मैच में घर से बाहर और पिछले सीजन की उपविजेता टीम के खिलाफ जीत मिलने से खुश होकर LSG के कप्तान KL Rahul ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बड़ी बात कही।
LSG के कप्तान KL Rahul ने क्या कहा?
KL Rahul ने कहा: "मैं अपने साथियों के एक थ्रो से खुद को चोटिल कर बैठा, इसलिए साफ तरीके से कप्तान के रूप में मैं कुछ गलत कर रहा हूं। 10 ओवर में, मुझे और काइल को जो संदेश भेजा गया था वह था कि 160 इस ट्रैक पर एक अच्छा कुल होगा। उनके पास कुछ अच्छे गेंदबाज भी हैं जिन्होंने परिस्थितियों का फायदा उठाया। हम 10 रन कम बना पाए लेकिन गेंद से भरपाई कर ली। और कोई ओस नहीं थी इसलिए यह स्कोर दोनों टीमों के लिए उचित बन गया।"
"हमने कल यहां अभ्यास किया और देखा कि 180 एक पार स्कोर होगा, लेकिन बोल्ट के पहले ओवर में ही मैंने और काइल ने बातचीत की और महसूस किया कि यह 180 वाला विकेट नहीं है। गेंद थोड़ी नीची रह रही थी इसलिए हमने पावरप्ले में खुद को समय दिया। हो सकता है कि अगर हम थोड़ा और बेहतर खेलते तो हमें 170 रन भी मिल जाते। मुझे लगता है कि इम्पैक्ट प्लेयर से रन आउट, और बैक टू बैक दो विकेट गिरने से विपक्ष को मौका मिलता है। हम जानते हैं कि राजस्थान के साथ उनकी ताकत उनके शीर्ष चार हैं, इसलिए हमें उन्हें आउट करने के लिए अपनी योजना बनाने की जरूरत थी।"
LSG के गेंदबाजों ने इस मैच में 11 ओवरों के बाद काफी अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने अंतिम 9 ओवरों में मात्र 63 रन खर्च किए और 5 विकेट भी हासिल किए। इसी के चलते वह RR को उसी की सरजमीं पर 155 रनों के एक छोटे से लक्ष्य का पीछा करने से रोकने में कामयाब रहे।"
"ऑलराउंडर Marcus Stoinis ने लय में नजर आ रहे दोनों सलामी बल्लेबाजों क्रमशः यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर का विकेट लेकर अपनी टीम को मैच में वापसी कराई और फिर गेंदबाजों ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली। स्टोइनिस ने बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 21 रन भी बनाए थे। इसी के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
प्लेयर ऑफ द मैच Marcus Stoinis ने क्या कहा?
Marcus Stoinis ने कहा: "गेंद के साथ मैच में जुड़कर अच्छा लगा, जोस को इस तरह से आउट करने की कोई वास्तविक योजना नहीं थी लेकिन मैंने बस कुछ क्रिकेटिंग वाले दिमाग का इस्तेमाल किया और विकेट में गेंद को शॉर्ट फेंका। हमने पहचान लिया था कि यह एक कठिन विकेट है, इसलिए हमने महसूस किया कि हमें इस सतह पर 20 गेंदों में 50 रनों की आवश्यकता नहीं है।"
आगे के मैचों में अधिक से अधिक गेंदबाजी करने के सवाल पर स्टोइनिस ने कहा: "आपको यह सवाल कप्तान से पूछना होगा, लेकिन फिटनेस के लिहाज से मैं गेंदबाजी के लिए तैयार हूं।"
- MUM vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 106, PKL 11
- HAR vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 105, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 104 तक
- PKL 11: यू मुम्बा vs तमिल थलाइवाज मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: हरियाणा स्टीलर्स vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात