RR vs MI: Rohit Sharma ने किया Tim David की तारीफ, टीम की हार के बावजूद प्लेयर ऑफ द मैच बने Yashasvi Jaiswal
युवा बल्लेबाज Yashasvi Jaiswal (62 गेंदों पर 124 रन) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
IPL 2023 का 42वाँ मुकाबला Mumbai Indians (MI) और Rajasthan Royals (RR) के बीच मुंबई में खेला गया, जिसमें Rohit Sharma की कप्तानी वाली टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल की। RR के हार के बावजूद 21 वर्षीय युवा बल्लेबाज Yashasvi Jaiswal (62 गेंदों पर 124 रन) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस सीजन 5वीं बार ऐसा हुआ है जब हारने वाली टीम के खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है।
बता दें कि, यह आईपीएल इतिहास का 100वाँ मैच था। इसके साथ ही साथ आज MI के कप्तान Rohit Sharma का जन्मदिन भी था। दोनों ही पल MI के लिए काफी यादगार रहेगा, क्योंकि अब यह पहली ऐसी टीम बन चुकी है, जिसने वानखेड़े स्टेडियम में 200+ का टारगेट चेज किया है।
यह भी बता दें कि, इस मैच में RR के बल्लेबाज Yashasvi Jaiswal ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक भी जड़ा, लेकिन फिर भी उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। यह 19वीं बार था जब किसी खिलाड़ी के शतक जड़ने के बाद भी उसकी टीम को हार झेलनी पड़ी है।
मैच के बारे में अधिक बात करें तो Rajasthan Royals ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए RR ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 212 रन बनाए थे। 213 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी MI ने 4 विकेट खोकर इस मुकाबले को जीत लिया।
गौरतलब हो कि, Rajasthan Royals को इस सीजन 9 मैचों में चौथी बार हार का सामना करना पड़ा है और अब वह 10 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर हैं। बता दें कि, राजस्थान रॉयल्स आईपीएल इतिहास में पहली बार 200+ का स्कोर डिफेंड करने में कामयाब नहीं रही है। इससे पहले वह सभी 11 बार 200 से अधिक का स्कोर डिफेंड कर चुके हैं। बड़ा स्कोर बनाने के बावजूद हार झेलने के बाद RR के कप्तान Sanju Samson ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
RR के कप्तान Sanju Samson ने क्या कहा?
Sanju Samson ने कहा: "टाइम-आउट में सूर्या जिस प्रकार से बल्लेबाजी कर रहा था, हम उससे लड़ने की बात कर रहे थे। डेविड ने कुछ बहुत खास किया। मैदान बहुत अधिक गीला था और हम अपना समय गेंद को पोंछने में लगा रहे थे। हमारे पास इन परिस्थितियों में गेंदबाजी करने का अनुभव था। हम जिस तरह से खेल रहे हैं या तो हम जीत गए हैं या हम करीब आ गए हैं।"
"परिणाम इधर-उधर आते रहते हैं। हम प्रक्रिया पर ध्यान देना जारी रखेंगे। हम कंट्रोलर्स पर ध्यान केंद्रित रखेंगे। हम कड़ा संघर्ष करते रहेंगे। मैं जायसवाल से कुछ खास उम्मीद कर रहा था। उसने आखिरी गेम में 70 के आसपास का स्कोर बनाया था, हम हमेशा सोचते थे कि यह (शतक) नजदीक है।"
Mumbai Indians ने इस सीजन 9 मैचों में 5वीं बार जीत हासिल की है। इसी के साथ अब वह 10 अंकों के साथ अंक तालिका में 7वें स्थान पर आ गए हैं। उन्हें इस मैच से पहले लगातार 2 मैचों में 200+ का स्कोर चेज करते हुए हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि, अब उन्होंने मुंबई में रिकॉर्ड रन चेज किया है। इस बड़ी जीत के बाद MI के कप्तान Rohit Sharma ने बड़ी बात कही।
MI के कप्तान Rohit Sharma ने क्या कहा?
Rohit Sharma ने कहा: "यह देखकर बहुत खुशी हुई कि हमने इस लक्ष्य का पीछा कैसे किया। पिछले मैच में भी हम इसी तरह के लक्ष्य के करीब पहुंचे थे। हमारे पास खुद को बैक करने की क्षमता है। इतने सालों तक पॉली (किरोन पोलॉर्ड) ने हमें इतनी सारी चैंपियनशिप जिताई। लेकिन टिम के पास इतनी काबिलियत और ताकत है। अंत में उस क्षमता वाले बल्लेबाज के होने से गेंदबाज हमेशा सोचता रहता है।"
"एक कप्तान के तौर पर यह मुश्किल है, लेकिन दुर्भाग्य से आपको परिस्थितियों और विपक्ष से खेलना होता है। हम एक टीम के रूप में लचीला होना चाहते हैं और खिलाड़ियों को इसके लिए तैयार रहने की जरूरत है। जोफ्रा को भारी चोट लगी है और वह लंबे समय तक नहीं खेले। गेंदबाजों को अभ्यास और लय की जरूरत होती है और हमने आज अच्छी गति देखी। इसके अलावा, हम जानते थे कि आज स्काई (सूर्यकुमार यादव) की ऐसी पारी आने वाली है।"
इस मैच में RR के Yashasvi Jaiswal ने काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ा, लेकिन दुर्भाग्य से उनकी टीम यह मैच नहीं जीत सकी। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 62 गेंदों पर 16 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 124 रन बनाए। जायसवाल को उनकी टीम के हार के बावजूद प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया, जिसके बाद उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया दी।
प्लेयर ऑफ द मैच Yashasvi Jaiswal ने क्या कहा?
Yashasvi Jaiswal ने कहा: "जब मैंने शतक लगाया तो मुझे नहीं पता था कि गेंद बाउंड्री के पार चली गई है। तो जब ऐसा हुआ, तो मैंने इस अवसर के लिए बस भगवान का शुक्रिया अदा किया, मेरा हमेशा से यही सपना था, मैं इस प्रक्रिया पर काम करना चाहता था और कड़ी मेहनत करना चाहता था। हम परिणाम का अनुसरण करेंगे। मैं खुद को मेंटली स्ट्रॉन्ग रखता हूं और उनकी फिटनेस और डाइट पर काम करता हूं। मैंने क्रिकेट के बाहर अपने जीवन को अच्छी तरह से व्यवस्थित किया है। मैं स्ट्रेट ड्राइव और कवर ड्राइव खेलना पसंद करता हूँ, यह मुझे आत्मविश्वास देता है। आप सभी के समर्थन के लिए धन्यवाद!"
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Telegram.
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 112 तक
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: यू मुम्बा vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन