Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

SRH vs DC Head To Head: Sunrisers Hyderabad और Delhi Capitals में से किसका पलड़ा रहा है भारी?

Published at :April 24, 2023 at 4:28 AM
Modified at :April 24, 2023 at 4:57 PM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर की उम्मीद।

IPL 2023 का 34वाँ मुकाबला Sunrisers Hyderabad और Delhi Capitals के बीच 23 अप्रैल को शाम 7:30 बजे से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाने वाला है। दोनों ही टीमें इस सीजन अपना 7वाँ मुकाबला खेलने जा रही हैं।

बता दें कि, Sunrisers Hyderabad ने इस सीजन अब तक कुल 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें मात्र 2 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है और वह 4 अंकों के साथ अंक तालिका में 9वें स्थान पर हैं। उन्हें इस सीजन RR, LSG, MI और DC के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है, जबकि PBKS और SRH के खिलाफ जीत मिली है। यह टीम अपने पिछले 2 मुकाबले हारकर आ रही है।

इसके अलावा, Delhi Capitals को इस सीजन अब तक 6 में से मात्र एक मुकाबले में जीत हासिल हुई है और यह 2 अंकों के साथ अंक तालिका में अंतिम स्थान पर है। उन्हें अब तक SRH के खिलाफ जीत हासिल हुई है, जबकि सिर्फ LSG, GT, RR, MI और RCB के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है। यह टीम अपना पिछला मुकाबला जीतकर आ रही है।

IPL 2022 में Sunrisers Hyderabad और Delhi Capitals का प्रदर्शन:

IPL 2022 में Sunrisers Hyderabad ने 14 में से सिर्फ 6 ही मुकाबले ही जीत सकी थी, जिसके चलते वह प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी थी। इसके अलावा, Delhi Capitals का प्रदर्शन औसत था। वह 14 में से 7 मुकाबले जीत सके थे और अंक तालिका में 5वें स्थान पर थे।

पिछले 10 मैचों में SRH और DC का प्रदर्शन:

Sunrisers Hyderabad को उनके पिछले 10 मैचों में 3 और Delhi Capitals को भी 3 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है।

पिछले 10 मुकाबलों में SRH और DC की बल्लेबाजी प्रदर्शन:

पिछले 10 मुकाबलों में SRH का औसत स्कोर 153, सर्वाधिक स्कोर 228 और न्यूनतम स्कोर 121 रहा है। इसके अलावा, Delhi Capitals का औसत स्कोर 149, सर्वाधिक स्कोर 172 और न्यूनतम स्कोर 117 रहा है।

आखिरी 10 मैचों में SRH vs DC हेड टू हेड:

Sunrisers Hyderabad और Delhi Capitals के बीच खेले गए आखिरी 10 मैचों में SRH को 4 और DC को 6 बार जीत हासिल हुई है।

IPL में SRH vs DC हेड टू हेड रिकॉर्ड:

कुल मैच- 21

Sunrisers Hyderabad (SRH) जीता- 11

Delhi Capitals (DC) जीता- 10

नो रिजल्ट- 00

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube and join our community on Telegram.

Latest News
Advertisement