Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

SRH vs KKR Dream11 predictions, fantasy predictions, कप्तान किसे चुने, प्लेइंग 11

Published at :May 4, 2023 at 12:46 AM
Modified at :May 4, 2023 at 12:46 AM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


यह मैच विनर्स मैच ही नहीं बदल सकते हैं आपकी किस्मत भी।

IPL 2023 का 47वां मुकाबला Sunrisers Hyderabad और  Kolkata Knight Riders (SRH vs KKR) के बीच में होगा। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा। इस सीजन SRH ने अभी तक 8 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 3 मैचों में जीत और 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं KKR ने अभी तक 9 मैच खेले है, जिसमें से उन्हें 3 मैचों में जीत और 6 में हार मिली है। 

SRH vs KKR फैंटसी टिप्स

Venkatesh Iyer और Rinku Singh के फॉर्म को देखते हुए आप अपनी टीम में इन दोनों को जगह दे सकते हैं। इस सीजन KKR की तरफ से अभी तक सबसे ज्यादा रन Iyer ने ही बनाए है, वहीं Rinku ने भी कुछ मैचों में बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए मैच फिनिश किया है। जिसे देखते हुए इन दोनों को आप अपनी टीम में जगह दे सकते हो।

हैदराबाद की बात करें तो इन फॉर्म बल्लेबाज Abhishek Sharma को आप अपनी टीम में जगह दे सकते हो। पिछले मैच में इन्होंने बल्ले के साथ शानदार प्रदर्शन किया, साथ ही गेंदबाजी करते हुए भी विकेट हासिल किया। जिसे देखते हुए कहा जा सकता है कि यह अगर आपकी टीम में रहे तो इनके ऑलराउंड प्रदर्शन के चलते आपको फायदा हो सकता है।

इनके साथ आप Mayank Markande को भी टीम में जगह दे सकते हो, हैदराबाद  की पिच पर इनके जैसे इन फॉर्म स्पिनर काफी कारगर साबित हो सकते है। जिसके चलते यह आपका फायदा करा सकते है

Dream11 में किन खिलाड़ियों का करें चयन?

Rahmanullah Gurbaz- Gurbaz ने पिछले मैच में GT  जैसी बढ़िया बॉलिंग लाइन-अप वाली टीम के सामने मात्र 39 गेंदों में 81 रनों की शानदार पारी खेली। इनका मौजूदा फॉर्म बहुत बढ़िया है और इस मैच में भी यह गेंदबाजों पर भारी पड़ सकते हैं। जिसके चलते यह अगर आपकी टीम में रहे तो आपको अच्छे मैच विनिंग प्वाइंट्स मिल सकते हैं।

Abhishek Sharma- Abhishek ने भी पिछले मैच में गेंद और बल्ले दोनों के साथ बढ़िया ऑलराउंड प्रदर्शन किया। इनका यह फॉर्म इस मैच में भी देखने को मिल सकता है। ऐसे में इनके टीम में होने से आपको अच्छा खासा फायदा हो सकता है।

Mayank Agarwal- Mayank भी बढ़िया बल्लेबाजी करने का दम रखते हैं, यह सीजन भले ही अभी तक इनके लिए कुछ खास न रहा हो। लेकिन यह बल्ले से मैच को पलटने का दम रखते हैं। इस वजह से इन्हें टीम में जगह देना सही रहेगा।

Venkatesh Iyer- इस सीजन Iyer KKR की तरफ से सबसे बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं। इन्होंने ही इस सीजन कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। भले ही पिछले मैच में इनका बल्ला शांत रहा हो लेकिन इस मैच में इनसे बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है। जिसे देखते हुए आप अपनी टीम में इन्हें जगह दे सकते हो।

Aiden Markram- Markram एक ताबड़तोड़ और आक्रामक बल्लेबाज है और यह मैच का रुख कभी भी मोड़ सकते है। साथ ही गेंद के साथ भी यह कारगर साबित हो सकते है। जिसे देखते हुए इनके जैसे इन फॉर्म बल्लेबाज को टीम में शामिल करना चाहिए।

Rinku Singh- Rinku भी इस सीजन मैच जिताऊ पारी खेल रहे है. इनके जैसे विस्फोटक बल्लेबाज मैच को कभी भी पलट सकते है और ऐसा इन्होंने हाल ही में करके भी दिखाया है। इसलिए इनके जैसे मैच विनर के टीम में होने से आपको फायदा हो सकता है।

Andre Russell- पिछले मैच में Russell ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया भले ही टीम कुछ खास न कर पाई हो पर इन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की। जिस वजह से इस मैच में आप इन्हें अपनी टीम में ले सकते है। इस मैच में यह बल्ले और गेंद दोनों से आपको प्वाइंट्स दिला सकते है।

Varun Chakravarthy- Varun भी हैदराबाद की पिच पर अच्छी गेंदबाजी कर सकते है और अपने स्पिन के जाल में बल्लेबाजों को फंसा सकते है। इसलिए इनको आप टीम में जगह दे सकते हो।

Bhuvneshwar Kumar- Bhuvneshwar पिछले कुछ मैचों से किफायती स्पैल ड़ाल रहे है, इसके साथ ही विकेट भी निकाल रहे है। हैदराबाद की पिच पर इनकी गेंदबाजी शुरुआत में काफी कारगर साबित हो सकती है। जिस वजह से आप अपनी टीम में इन्हें जगह दे सकते हो।

Umran Malik- Umran को आप अपनी टीम में जगह दे सकते हो, क्योंकि हैदराबाद की पिच पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। जिसे देखते हुए कहा जा सकता है कि यह अपनी गति से बल्लेबाजों को शुरुआत में काफी परेशान करेंगे और विकेट निकालने में भी कामयाब हो सकते है। इसलिए इन्हें टीम में जगह देना सही फैसला होगा।

Mayank Markande- Mayank ने भी इस सीजन अच्छी गेंदबाजी की है और हर एक मैच में किफायती गेंदबाजी करते हुए विकेट अपने नाम किया है। हैदराबाद की पिच पर मिडिल ओवर में आकर यह विकेट चटका सकते हैं। इसलिए इन्हें टीम में शामिल करने से आपको फायदा हो सकता है।

किसे चुनना चाहिए कप्तान और उपकप्तान?

कप्तान 

इस  टीम के कप्तान की बात करें तो Abhishek Sharma कप्तानी के लिए सही विकल्प होंगे. पिछले मैच में इन्होंने DC के खिलाफ 67 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं गेंद के साथ भी अच्छा प्रदर्शन किया। जिसे देखते हुए लग रहा है कि इस मैच में भी यह अपना फॉर्म बरकरार रखते हुए अच्छा खेल सकते है। इसलिए यह अगर आपकी टीम में रहे तो इनके ऑलराउंड प्रदर्शन के चलते आपको फायदा हो सकता है।

उपकप्तान

वहीं Rahmanullah Gurbaz को टीम का उपकप्तान चुनना चाहिए। पिछले मैच में इन्होंने गुजरात जैसी बढ़िया बॉलिंग लाइन-अप वाली टीम के खिलाफ मात्र 39 गेंदों में 81 रनों की तूफानी पारी खेली। इस मैच में भी इनके बल्ले से रनों की बारिश होने की संभावना है। जिसे देखते हुए यह अगर आपकी टीम के उपकप्तान रहे तो आपको अच्छे मैच विनिंग प्वाइंट्स मिल सकते हैं।

मैच की Dream 11

कप्तान- Abhishek Sharma

उपकप्तान- Rahmanullah Gurbaz

बल्लेबाज: Mayank Agarwal, Abhishek Sharma, Venkatesh Iyer, Rinku Singh

विकेटकीपर: Rahmanullah Gurbaz

ऑलराउंडर: Aiden Markram, Andre Russell

गेंदबाज: Varun Chakravarthy, Bhuvneshwar Kumar, Umran Malik, Mayank Markande

Dream11
Latest News
Advertisement