Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

SRH vs PBKS: मैच हारने के बावजूद प्लेयर ऑफ द मैच बने Shikhar Dhawan ने दिया यह बयान

Published at :April 10, 2023 at 12:08 PM
Modified at :April 10, 2023 at 2:11 PM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


पंजाब के कप्तान ने पूरी टीम का बोझ अकेले उठाते हुए 99* रनों की शानदार पारी खेली।

IPL 2023 का 14वाँ मैच Sunrisers Hyderabad और Punjab Kings के बीच हैदराबाद में खेला गया, जिसमें मेजबान टीम ने 17 गेंदें शेष रहते हुए 8 विकेट से जीत हासिल की। इस सीजन Sunrisers Hyderabad ने 3 मैचों में अपनी पहली जीत दर्ज की है। हालांकि, मैच हारने के बावजूद भी Shikhar Dhawan (66 गेंदों पर 99*) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

मैच के बारे में अधिक बात करें तो Sunrisers Hyderabad के कप्तान Aiden Markram ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हुए Punjab Kings को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। PBKS ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 143 रन बनाए थे, जिसमें Shikhar Dhawan की 66 गेंदों पर 99* रनों की शानदार पारी शामिल रही।

144 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स ने पॉवरप्ले में औसत शुरुआत के बावजूद इस मैच में 8 विकेट से आसान जीत दर्ज की। SRH की ओर से Rahul Tripathi ने कप्तान Aiden Markram के साथ शतकीय साझेदारी करके अपनी टीम को जीत दिलाई। त्रिपाठी ने इस मैच में 48 गेंदों पर 74* और मार्क्रम ने 21 गेंदों पर 37* रन बनाए। इसी के साथ Punjab Kings को इस सीजन अपनी पहली हार झेलनी पड़ी। मैच समाप्त होने के बाद कप्तान Shikhar Dhawan ने बड़ी प्रतिक्रिया दी।

PBKS के कप्तान Shikhar Dhawan ने क्या कहा?

Shikhar Dhawan ने कहा: "मैं अपनी पारी से बहुत खुश था। एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में हमने बहुत सारे विकेट गंवाए और एक बड़ा स्कोर नहीं बना सके, इसी वजह से हम मैच हार गए। यहाँ पर 175-180 एक उचित स्कोर होता। यह (पिच) सीम और स्विंग कर रहा था और हम इससे निपट नहीं सके, जिसके चलते हम पीछे रह गए।"

अपनी टीम की गेंदबाजी पर बात करते हुए धवन ने कहा: "मैं खुश था। हमारे पास डिफेंड करने के लिए बहुत कुछ नहीं था, इस खेल से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला। हम विश्लेषण करेंगे कि हम कहां बेहतर हो सकते हैं। मैं कप्तानी का लुत्फ उठा रहा हूं, लड़कों का अच्छा समूह है, बस इसे दिन-ब-दिन आगे ले जा रहा हूं। कप्तानी का मुझ पर कोई असर नहीं पड़ता, मैं बस अपनी योजनाओं का समर्थन करता हूं। इतने अनुभव के साथ मैं शांत दिमाग से खेलना जानता हूं।"

इस मैच में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और राहुल त्रिपाठी की शानदार बल्लेबाजी के चलते Sunrisers Hyderabad को इस सीजन घरेलू सरजमीं पर अपनी पहली जीत मिली है। इससे पहले उन्हें राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी थी। टीम के शानदार प्रदर्शन और अपनी पहली जीत से खुश होकर SRH के कप्तान Aiden Markram ने बड़ी बात कही।

SRH के कप्तान Aiden Markram ने क्या कहा?

Aiden Markram ने मारकंडे की गेंदबाजी और टीम की जीत पर कहा: "यह बहुत स्पेशल था। शुरुआत में हमारे लिए थोड़ा मुश्किल था लेकिन आज जीतकर हम खुश हैं। मैं मारकंडे के लिए बहुत खुश हूं। उसने आज रात वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। वह कुछ खास करने से बस कुछ ही गेंद दूर हैं और उन्होंने आज रात अपनी क्लास दिखाई। दूसरे छोर पर राहुल (त्रिपाठी) के साथ यह आसान रहा। महान फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनना और यह सीजन की हमारी पहली जीत है, यह बहुत मायने रखता है।"

SRH की ओर से स्पिनर Mayank Markande ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवरों में मात्र 15 रन खर्च करते हुए 4 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए। उनके इस शानदार गेंदबाजी के चलते ही PBKS बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब नहीं हो सकी। लेकिन Shikhar Dhawan ने जिस प्रकार की पारी खेली और अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया, वह काबिले तारीफ थी। इसी प्रदर्शन के चलते मैच हारने के बावजूद भी उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

प्लेयर ऑफ द मैच Shikhar Dhawan ने क्या कहा?

धवन ने प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद कहा: "मुझे उम्मीद नहीं थी, कि मैं अंत में वहां तक पहुँचूंगा। एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में, हमारे पास एक योजना थी। जिस तरह से हमने विकेट के बारे में सोचा, वह थोड़ा अलग था। यह (स्कोर) थोड़ा कम था लेकिन हमें अपने खेल में सुधार करना चाहिए। मैं 99 के लिए आभारी हूं और मैं बहुत खुश हूं। मैं स्थिति के अनुसार खेल रहा था और जरूरत पड़ने पर बाउंड्री लगाता रहा।"

Latest News
Advertisement