Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

SRH vs DC: Sunrisers Hyderabad के गढ़ में Delhi Capitals की होगी अग्निपरीक्षा, किसे नसीब होगी जीत

Published at :April 24, 2023 at 4:52 AM
Modified at :April 24, 2023 at 4:54 PM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


ऑरेंज आर्मी के सामने वॉर्नर दिखा पाएंगे दबंगई।

IPL 2023 का 34वां मुकाबला Sunrisers Hyderabad (SRH) और Delhi Capitals (DC) के बीच में होगा. यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा. इस सीजन इन दोनों ही टीमों ने अभी तक 6-6 मैच खेले है. जिसमें से SRH को 2 मैचों में जीत और 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.  वहीं DC की बात करें तो उन्हें 1 मैच में जीत और 5 मैचों में हार मिली है. 

कौन किस पर पड़ेगा भारी?

हैदराबाद अपना पिछला मैच CSK के खिलाफ हार कर आ रही है. वहीं दिल्ली की बात करें तो KKR के खिलाफ पिछले मैच में उन्हें इस सीजन की पहली जीत नसीब हुई. इस सीजन दोनों ही टीम अभी तक कुछ खास नहीं कर पाई है. अगर प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो यह दोनों ही टीमें अंक तालिका के निचले पायदान पर मौजूद है.

दिल्ली की बात करें तो इस सीजन उनकी टीम बिल्कुल भी संतुलित नजर नहीं आ रहीं है. वहीं हैदराबाद फिर भी हर एक मैच में लड़ाई करती हुई दिख रही है. यह मैच SRH के होम ग्राउंड में ही खेला जाएगा. इसलिए यह तो तय है कि DC के लिए यह मैच जीतना, उतना आसान नहीं होने वाला है.

किन खिलाड़ीयों पर रहेगी निगाहें?

Sunrisers Hyderabad

SRH की बात करें तो उनके ओपनिंग बल्लेबाज Mayank Agarwal पर सभी की नजरें रहेगी. मयंक इस सीजन अभी तक कुछ खास नहीं कर पाए है और उनका स्ट्राइक रेट भी बहुत खराब है. यह आंकड़े उनके जैसे बड़े खिलाड़ी पर शोभा भी नहीं देते. इस मैच में सभी फैंस चाहेंगे की एक बार फिर वो अपनी पुरानी लय में नजर आए और एक बड़ी पारी खेले.

Delhi Capitals

इस सीजन 6 मैचों में 285 रन बनाने के बावजूद David Warner का 120.76 का स्ट्राइक रेट है जो कि Delhi के लिए चिंता का विषय है. बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी टीम के संघर्ष को देखते हुए, वॉर्नर को एक गतिशील शुरुआत प्रदान करने के लिए अधिक आक्रामक रुख अपनाना होगा. सभी फैंस चाहेंगे की बतौर कप्तान वो, SRH के खिलाफ अपने आगामी मैच में बेहतर बल्लेबाजी करें जिससे की टीम को एक और जीत मिल सके और वो अंक तालिका में निचले पायदान से ऊपर की तरफ जाए.

SRH vs DC हेड टू हेड आंकड़े –

Sunrisers Hyderabad और Delhi Capitals के बीच आईपीएल में अभी तक कुल 21 बार आमना-सामना हुआ है. जिसमें से SRH को 11 मैचों में और DC को 10 मैचों में जीत मिली है. यह आंकड़े बता रहे है कि दोनों टीमें लगभग बराबरी पर ही है, बस हैदराबाद ने 1 मुकाबला ज्यादा जीता है. जिसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि यह दोनों ही टीमें जब भी आमने-सामने आती है तो एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती है.

इस तरह से देख सकते हैं मुकाबले को लाइव

आईपीएल 2023 में दर्शकों के लिए मुकाबलों का मजा लेना बिल्कुल नया अनुभव होने वाला है। क्योंकि इस साल पहली बार टीवी और डिजिटल माध्यम पर 2 अलग-अलग ब्रॉडकास्टर ने अधिकार अपने नाम किए हैं। अगर आप टेलीविजन पर लखनऊ बनाम दिल्ली मुकाबला देखना चाहते हैं तो आपकी तलाश स्टार स्पोर्ट्स पर जाकर खत्म होगी। ठीक इसी प्रकार डिजिटल उपभोक्ताओं के लिए जियो सिनेमा का प्लेटफ़ॉर्म तैयार है। जहां आप फ्री में आईपीएल 2023 के सभी मैच देख सकते हैं।

इस प्रकार की हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

Sunrisers Hyderabad (SRH)- हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम (कप्तान), एनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, मार्को जानसेन, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, उमनार मलिक, मयंक डागर. 

Delhi Capitals (DC) - डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), मनीष मांडे, अक्षर पटेल, अमन हकीम खान, ललित यादव, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार.

Latest News
Advertisement