टीमें जिन्होंने IPL में सबसे ज्यादा बार 200 से अधिक रन खर्च किये हैं

इन दिनों IPL के मुकाबलों में एक इनिंग में 200 रन बनना आम बात हो गयी है।
2023 का सीजन IPL इतिहास का 16वाँ सीजन है। इस सीजन अब तक कई सारे हाई-स्कोरिंग मुकाबले हो चुके हैं और कई दफा टीमों ने 200 से अधिक का स्कोर भी बनाया है। अक्सर ऐसा माना जाता है कि टी20 क्रिकेट में 200 रन बनाने वाली टीम को जीत मिलने के अधिक अवसर रहते हैं।
इसीलिए यदि कोई टीम किसी विपक्षी टीम के खिलाफ 200 से अधिक रन खर्च करती है तो इसका मतलब उनके गेंदबाजों ने काफी खराब गेंदबाजी की है। आपको बता दें कि, IPL इतिहास में 5 टीमें ऐसी हैं जिन्होंने अब तक 15 से अधिक मैचों में 200 से रन खर्च किए हैं। इसके अलावा, 2 टीमें ऐसी भी हैं जिन्होंने 20 से अधिक बार इस तरह का शर्मनाक प्रदर्शन किया है।
जब 2008 में IPL की शुरुआत हुई थी तब इसमें 8 टीमों ने हिस्सा लिया था। बाद में इसमें कई नई टीमें भी जुड़ीं और बाद में बाहर हो गईं, जिसमें कोच्चि टस्कर्स केरल, पुणे वॉरियर्स इंडिया, गुजरात लायंस और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स जैसी टीमों का नाम शामिल हैं। हालांकि, 2008 में शामिल हुई टीम डेक्कन चार्जर्स भी 2012 के बाद बाहर हो गई थी, जिसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने उसकी जगह ली और 2013 से लेकर अब तक आईपीएल का हिस्सा है।
8 टीमें जो IPL के सबसे अधिक मैचों में 200 से अधिक रन खर्च कर चुकी हैं
यहाँ पर हम आपको उन 8 टीमों के बारे में बताने जा रहे हैं जो लंबे समय से आईपीएल का हिस्सा हैं और अबतक सबसे अधिक मैचों में 200 से अधिक रन खर्च कर चुकी हैं। (ये आँकड़े 30 अप्रैल 2023 तक के हैं।)
8. Mumbai Indians- 12 बार:
ट्रॉफी जीतने के मामले में आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस साल 2008 से लेकर अब तक 12 मैचों में 200 से अधिक रन खर्च कर चुकी है। हालांकि, उन्होंने आईपीएल में 18 बार 200 से अधिक का स्कोर जरूर बनाया है।
7. Sunrisers Hyderabad- 14 बार:
सनराइजर्स हैदराबाद ने 2013 में पहली बार आईपीएल में हिस्सा लिया था। उसके बाद वह 2016 में चैम्पियन भी बने। अक्सर इस टीम को अच्छी बॉलिंग यूनिट के लिए जाना जाता रहा है। लेकिन उन्होंने भी अब तक 14 अलग-अलग मैचों में 200 रन खर्च किए हैं। हालांकि, उन्होंने आईपीएल के 13 मैचों में 200 से अधिक का स्कोर भी बनाया है। इसमें से SRH ने एक बार 200+ स्कोर इसी सीजन यानी आईपीएल 2023 में बनाया है।।
6. Rajasthan Royals- 15 बार:
आईपीएल 2008 की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स ने अब तक 14 मैचों में विपक्षी टीम के सामने 200 से अधिक रन खर्च कर चुकी है। इसके अलावा, उन्होंने 17 बार 200 से अधिक का स्कोर बनाया है। एक मजेदार तथ्य यह है कि उन्होंने अब तक 12 मैचों में पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 से अधिक का स्कोर बनाया है और उन्होंने 11 मैचों में लगातार जीत हासिल की है। 12वीं बार पहले बल्लेबाजी करते हुए 200+ स्कोर बनाने के बाद उन्हें MI ने हराकर उनका यह रिकॉर्ड खराब किया था।
5. Delhi Capitals- 16 बार:
आईपीएल 2008 में इस टीम को दिल्ली डेयरडेविल्स के नाम से जाना जाता था, लेकिन 2019 में इसका नाम बदलकर दिल्ली कैपिटल्स कर दिया गया। वह 2020 में सीजन के उपविजेता भी रहे। इस टीम ने अब तक 16 मैचों में 200 से अधिक रन खर्च किए हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक 10 बार 200 से अधिक का स्कोर बनाया है, जिसमें से 8 बार पहले बल्लेबाजी करते हुए आए हैं और उन्हें उन आठों मैचों में जीत मिली है।
4. Chennai Super Kings- 18 बार:
ट्रॉफी जीतने के मामले में आईपीएल के इतिहास की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स अब तक 18 अलग-अलग मैचों में विपक्षी टीम के खिलाफ 200 से अधिक रन खर्च कर चुकी है। हालांकि, वह सबसे अधिक बार 200 से अधिक रन बनाने वाली टीमों की सूची में पहले स्थान पर आते हैं। सीएसके ने 27 अलग-अलग मैचों में 200 से अधिक रन बनाए हैं।
3. Kolkata Knight Riders- 18 बार:
आईपीएल 2012 और 2014 की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने साल 2008 से लेकर अब तक 18 बार अलग-अलग मैचों में विपक्षी टीम के खिलाफ 200 से अधिक रन खर्च किए हैं। इसके अलावा, वह 19 बार 200 से अधिक का स्कोर भी बना चुके हैं।
2. Royal Challengers Bangalore- 24 बार
सबसे अधिक मैचों में 200 से अधिक रन खर्च करने के मामले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नाम दूसरे स्थान पर आता है। इस टीम ने आईपीएल इतिहास में अब तक 24 बार 200 से अधिक रन खर्च किए हैं। हालांकि, उन्होंने 24 अलग-अलग मैचों में 200 से अधिक रन भी बनाए हैं।
1. Punjab Kings- 25 बार
आईपीएल 2014 की उपविजेता पंजाब किंग्स उस सीजन के बाद से अब तक एक भी बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी है और यह दिल्ली कैपिटल्स के बाद दूसरी ऐसी मुख्य टीम है जिन्होंने अब तक एक भी बार आईपीएल का खिताब नहीं जीता है। PBKS ने अब तक अलग-अलग मैचों में विपक्षी टीम के खिलाफ 25 बार 200 से अधिक रन खर्च किए हैं। इसके अलावा वह 20 बार ही 200 से अधिक का स्कोर बना सके हैं।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Telegram.
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी