Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

IPL 2023: Vijay Shankar ने अंतिम 2 ओवरों में बनाए 41 रन, Brendon McCullum को छोड़ा पीछे

Published at :April 9, 2023 at 11:31 PM
Modified at :April 10, 2023 at 11:57 AM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


Vijay Shankar ने KKR के खिलाफ अंतिम 11 गेंदों पर 2 चौके और 5 छक्के जड़े।

आईपीएल 2023 के 13वें मैच में Gujarat Titans के बल्लेबाज Vijay Shankar ने Kolkata Knight Riders के खिलाफ 24 गेंदों पर 63* रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर सबको चौंका दिया। इस मैच में GT ने अंतिम 2 ओवरों में 45 रन बटोरे, जिसमें शंकर ने अकेले ही 41 रन बनाए।

Gujarat Titans के ऑलराउंडर Vijay Shankar को कप्तान हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। इससे पहले वह पिछले 2 मैचों में इम्पैक्ट प्लेयर सब्स्टीट्यूट बनकर आए थे। हालांकि, शुरुआत में आराम से रन बनाते-बनाते खेलने का अंदाज अचानक से बदल गया और उन्होंने अंतिम 2 ओवरों में 372.72 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

अंतिम 2 ओवरों में विजय शंकर ने 11 गेंदों पर बनाए 41 रन:

Vijay Shankar को इस मैच में अभिनव मनोहर के आउट होने के बाद डेविड मिलर से ऊपर बल्लेबाजी करने को भेजा गया था। उस समय साई सुदर्शन पहले से क्रीज पर टिके हुए थे। शंकर ने शुरुआती 13 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 22 रन बनाए थे। इसके बाद अंतिम 2 ओवरों में 11 गेंदों खेलते हुए उन्होंने 2 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 41 रन बना डाले।

इसी के साथ वह एक आईपीएल मैच के अंतिम 2 ओवरों में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में Brendon McCullum को पीछे छोड़कर चौथे स्थान पर आ गए हैं। कीवी बल्लेबाज McCullum ने आईपीएल 2008 के पहले ही मैच में Kolkata Knight Riders की ओर से खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अंतिम 2 ओवरों में 11 गेंदें खेलते हुए 39 रन बनाए थे। शंकर के चौथे पर आने के चलते अब वह 5वें स्थान पर आ गए हैं।

Vijay Shankar नहीं तोड़ पाए विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और केएल राहुल का रिकॉर्ड:

यदि एक आईपीएल मैच के अंतिम 2 ओवरों में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची देखे तो उसमें विराट कोहली का नाम पहले स्थान पर आता है। कोहली ने साल 2016 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ अंतिम 2 ओवरों में मात्र 10 गेंदें खेलते हुए 44 रन बनाए थे।

इसके अलावा, इस मामले में दूसरे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स के रविंद्र जडेजा का नाम आता है, जिन्होंने आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अंतिम 2 ओवरों में 12 गेंदें खेलते हुए 44 रन बटोरे थे। इतना ही नहीं इस सूची में तीसरे स्थान पर मौजूद केएल राहुल ने आईपीएल 2020 में आरसीबी के खिलाफ अंतिम 2 ओवरों में 9 गेंदे खेलते हुए 42 रन जोड़े थे।

एक आईपीएल मैच के अंतिम 2 ओवरों (19वें और 20वें) में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज:

  • 44 (10) - विराट कोहली (RCB) बनाम गुजरात लायंस, 2016
  • 44 (12) - रविंद्र जडेजा (CSK) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, 2021
  • 42 (9) - केएल राहुल (PBKS) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, 2020
  • 41 (10) - Rinku Singh (KKR) बनाम Gujarat Titans, 2023
  • 41 (11) - Vijay Shankar (GT) बनाम Kolkata Knight Riders, 2023
  • 39 (11) - Brendon McCullum (KKR) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, 2008
Latest News
Advertisement