IPL 2023: Match 16: कब और कैसे फ्री में देखें Delhi Capitals (DC) vs Mumbai Indians (MI) का मैच
इस सीजन का पहला जीत दर्ज करने के लिए दोनों टीमों में होगी जबरदस्त टककरार।
आईपीएल 2023 का 15वाँ मुकाबला 11 अप्रैल को शाम 7:30 बजे से Delhi Capitals और Mumbai Indians के बीच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अपना पिछला दोनों मुकाबला हार कर आ रही हैं। इस मैच में किसी एक टीम की जीत का खाता खुलेगा तो किसी एक टीम के हार की हैट्रिक होगी।
पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स ने 14 में से 7 मुकाबलों में जीत दर्ज की थी और अंक तालिका में 5वें स्थान पर थे। बता दें कि, इस टीम ने आईपीएल 2021 में क्वालीफायर 2 तक का सफर तय किया, लेकिन पिछला सीजन उनके लिए खराब साबित हुआ। इस सीजन भी डेविड वॉर्नर की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन काफी लचर रहा है और उन्हें दोनों मुकाबलों में एकतरफा हार झेलनी पड़ी है।
दूसरी ओर 5 बार की आईपीएल चैम्पियन मुम्बई इंडियंस भी पिछले सीजन के खराब प्रदर्शन को भुलाकर इस सीजन बेहतरीन वापसी करना चाहेगी। बता दें कि, आईपीएल 2022 में मुम्बई इंडियंस 14 में से सिर्फ 4 मुकाबले ही जीत सकी थी और अंक तालिका में अंतिम स्थान पर थी। यह आईपीएल इतिहास में उनका सबसे शर्मनाक प्रदर्शन था।
मैच का विवरण:
टूर्नामेंट: इंडियन प्रीमियर लीग 2023
मैच: 15
टीमें: Delhi Capitals vs Mumbai Indians
स्थान: अरूण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
तारीख: 11 अप्रैल 2023
समय: भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे
भारत में कब और कहां देखें?
टीवी: भारत में Delhi Capitals और Mumbai Indians के बीच खेले जाने वाले मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डीडी स्पोर्ट्स पर शाम 07:30 बजे से किया जाएगा।
लाइव स्ट्रीमिंग: Delhi Capitals और Mumbai Indians के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema पर भारतीय समयानुसार शाम 07:30 से शुरू होगी।
दूसरे देशों में कहां देखें?
इंग्लैंड: स्काई स्पोर्ट्स नेटवर्क और DAZN | ब्रिटिश समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से
ऑस्ट्रेलिया: फॉक्स स्पोर्ट्स, कायो स्पोर्ट्स | ऑस्ट्रेलियाई समयानुसार रात 1:00 बजे (1 अप्रैल) से
श्रीलंका: एसएलआरसी चैनल आई | भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से
पाकिस्तान: जियोसुपर | पाकिस्तानी समयानुसार शाम 07:00 बजे से
बांग्लादेश: चैनल9, गाज़ी टीवी | बांग्लादेशी समयानुसार रात 08:00 बजे
वेस्ट इंडीज: फ्लो स्पोर्ट्स | केंद्रीय मानक समयानुसार (CST) सुबह 09:00 बजे
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार