KKR vs SRH: कब और कैसे फ्री में देखें Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad का मुकाबला

दोनों टीमें ने अपने पिछले मुकाबले में जीत हासिल की है।
IPL 2023 का 19वाँ मुकाबला Kolkata Knight Riders (KKR) और Sunrisers Hyderabad (SRH) के बीच 14 अप्रैल को शाम 7:30 बजे से कोलकाता में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अब तक 3-3 मुकाबले खेल चुकी हैं और अंक तालिका में क्रमशः तीसरे और 9वें स्थान पर हैं।
गौरतलब हो कि, दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला जीतकर आ रही है। Kolkata Knight Riders ने Gujarat Titans के खिलाफ अहमदाबाद में रोमांचक जीत हासिल की थी, जबकि Sunrisers Hyderabad ने हैदराबाद में पंजाब किंग्स को हराया था।
बता दें कि, IPL 2023 में Kolkata Knight Riders ने 3 में से 2 मुकाबलों में जीत हासिल की है। PBKS के खिलाफ पहला मैच हारने के बाद उन्होंने RCB और GT के खिलाफ जीत दर्ज की। इसके अलावा, SRH को शुरुआती दोनों मुकाबलों में क्रमशः RR और LSG के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने हैदराबाद में PBKS को हराकर इस सीजन पहली जीत दर्ज की थी।
हालांकि, SRH पिछले सीजन से ही काफी खराब फॉर्म में चल रही है, क्योंकि उन्होंने अपने पिछले 10 मुकाबलों में मात्र 2 ही मुकाबले जीते हैं, जबकि KKR को अपने पिछले 10 मुकाबलों में 5 बार जीत मिली है। इसके अलावा, इन दोनों टीमों के बीच खेले गए आखिरी 10 मुकाबले में KKR को 7 और SRH को 3 मुकाबलों में जीत मिली है।
मैच का विवरण:
टूर्नामेंट: इंडियन प्रीमियर लीग 2023
मैच: 19
टीमें: Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad
स्थान: ईडन गार्डेन्स, कोलकाता
तारीख: 14 अप्रैल 2023
समय: भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे
भारत में कब और कहां देखें?
टीवी: भारत में Kolkata Knight Riders और Sunrisers Hyderabad के बीच खेले जाने वाले मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डीडी स्पोर्ट्स पर शाम 7:30 बजे से किया जाएगा।
लाइव स्ट्रीमिंग: Kolkata Knight Riders और Sunrisers Hyderabad के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema पर भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगी।
दूसरे देशों में कहां देखें?
इंग्लैंड: स्काई स्पोर्ट्स नेटवर्क और DAZN | ब्रिटिश समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से
ऑस्ट्रेलिया: फॉक्स स्पोर्ट्स, कायो स्पोर्ट्स | ऑस्ट्रेलियाई समयानुसार रात 1:00 बजे (15 अप्रैल) से
श्रीलंका: एसएलआरसी चैनल आई | भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से
पाकिस्तान: जियोसुपर | पाकिस्तानी समयानुसार शाम 07:00 बजे से
बांग्लादेश: चैनल9, गाज़ी टीवी | बांग्लादेशी समयानुसार रात 08:00 बजे
वेस्ट इंडीज: फ्लो स्पोर्ट्स | केंद्रीय मानक समयानुसार (CST) सुबह 09:00 बजे
- पांच क्रिकेटर्स जिन्होंने 2025 में कमाए हैं सबसे ज्यादा पैसे
- WWE के पांच सबसे युवा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन
- WWE इतिहास के पांच सबसे चौंकाने वाले रिटर्न
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान