Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

MI vs CSK: कब और कैसे फ्री में देखें Mumbai Indians vs Chennai Super Kings का मैच

Published at :April 7, 2023 at 10:34 PM
Modified at :April 8, 2023 at 8:40 AM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


क्रिकेट के El Clasico में आमने-सामने होंगे मुंबई और चेन्नई।

आईपीएल 2023 का 12वाँ मैच टूर्नामेंट इतिहास के दो सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी Mumbai Indians (MI) और Chennai Super Kings (CSK) के बीच 8 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। MI अपने घरेलू सरजमीं पर इस सीजन पहली जीत की तलाश में उतरेगी। पहले मुकाबले में उन्हें RCB के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था।

दोनों ही टीमें इस सीजन पहली बार एक दूसरे से भिड़ने जा रही हैं। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह मुकाबला भारत-पाकिस्तान मुकाबले से कम नहीं है। हालांकि, यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाने वाला है, इसीलिए यहां पर Mumbai Indians की जीत के अधिक अवसर हैं।

Chennai Super Kings इस सीजन अब तक 2 मुकाबले खेल चुकी है, जिनमें उन्हें एक मैच में जीत और एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा Mumbai Indians इस सीजन अपना दूसरा मैच खेलने जा रही है और वह एमएस धोनी की अनुभवी टीम को हराकर अपनी जीत का खाता खोलने की ओर देखेगी।

मैच का विवरण:

टूर्नामेंट: इंडियन प्रीमियर लीग 2023

मैच: 12

टीमें: Mumbai Indians vs Chennai Super Kings

स्थान: वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

तारीख: 08 अप्रैल 2023

समय: भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे

भारत में कब और कहां देखें?

टीवी: भारत में Mumbai Indians और Chennai Super Kings के बीच खेले जाने वाले मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डीडी स्पोर्ट्स पर शाम 07:30 बजे से किया जाएगा।

लाइव स्ट्रीमिंग: Mumbai Indians और Chennai Super Kings के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema पर भारतीय समयानुसार शाम 07:30 से शुरू होगी।

दूसरे देशों में कहां देखें?

इंग्लैंड: स्काई स्पोर्ट्स नेटवर्क और DAZN | ब्रिटिश समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से

ऑस्ट्रेलिया: फॉक्स स्पोर्ट्स, कायो स्पोर्ट्स | ऑस्ट्रेलियाई समयानुसार रात 1:00 बजे (1 अप्रैल) से

श्रीलंका: एसएलआरसी चैनल आई | भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से

पाकिस्तान: जियोसुपर | पाकिस्तानी समयानुसार शाम 07:00 बजे से

बांग्लादेश: चैनल9, गाज़ी टीवी | बांग्लादेशी समयानुसार रात 08:00 बजे

वेस्ट इंडीज: फ्लो स्पोर्ट्स | केंद्रीय मानक समयानुसार (CST) सुबह 09:00 बजे

Latest News
Advertisement