Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

IPL 2023: PBKS vs GT: कब और कैसे फ्री में देखें Punjab Kings vs Gujarat Titans का मुकाबला

Published at :April 12, 2023 at 2:07 AM
Modified at :April 12, 2023 at 11:58 PM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


दोनों टीमें इस सीजन कमाल की फॉर्म में चल रही है।

IPL 2023 का 18वाँ मुकाबला Punjab Kings और Gujarat Titans के बीच 13 अप्रैल को शाम 7:30 बजे से मोहाली में खेला जाएगा। इस मैच में मेजबान PBKS की नजरें घरेलू मैदान पर एक और जीत हासिल करके अपना दबदबा कायम करने पर रहेगी, वहीं Gujarat Titans उनके किले को भेदना चाहेगी।

बता दें कि, Punjab Kings और Gujarat Titans दोनों ही टीमें इस सीजन 3-3 मुकाबले खेल चुकी हैं, जिसमें उन्हें 2-2 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है। जहां एक ओर हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली GT अंक तालिका में चौथे स्थान पर है तो वहीं PBKS 6वें स्थान पर है।

IPL 2023 में Gujarat Titans के अब तक के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने अपने 3 में से 2 मुकाबलों में चेज करते हुए जीत हासिल की है। उन्होंने CSK को 5 विकेट से और दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराया था। लेकिन फिर भी मोहाली में Punjab Kings को हराना GT के लिए थोड़ा मुश्किल होगा। PBKS ने इस मैदान पर खेले गए पिछले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रन बनाए थे और 7 रनों (DLS मेथड) से जीत हासिल की थी।

गौरतलब हो कि, Gujarat Titans और Punjab Kings ने आईपीएल में एक दूसरे के खिलाफ 2 मुकाबले खेले हैं, जिसमें दोनों ही टीमों को 1-1 मुकाबलों में जीत मिली है। अब यह देखना बहुत ही दिलचस्प रहेगा कि मोहाली के इस हाई-स्कोरिंग ग्राउंड में मेजबान टीम जीत हासिल करती है या फिर मेहमान टीम उन्हें हराने में कामयाब हो जाती है।

मैच का विवरण:

टूर्नामेंट: इंडियन प्रीमियर लीग 2023

मैच: 18

टीमें: Punjab Kings vs Gujarat Titans

स्थान: पीसीए आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम, मोहाली

तारीख: 13 अप्रैल 2023

समय: भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे

भारत में कब और कहां देखें?

टीवी: भारत में Punjab Kings और Gujarat Titans के बीच खेले जाने वाले मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डीडी स्पोर्ट्स पर शाम 7:30 बजे से किया जाएगा।

लाइव स्ट्रीमिंग: Punjab Kings और Gujarat Titans के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema पर भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगी।

दूसरे देशों में कहां देखें?

इंग्लैंड: स्काई स्पोर्ट्स नेटवर्क और DAZN | ब्रिटिश समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से

ऑस्ट्रेलिया: फॉक्स स्पोर्ट्स, कायो स्पोर्ट्स | ऑस्ट्रेलियाई समयानुसार रात 1:00 बजे (1 अप्रैल) से

श्रीलंका: एसएलआरसी चैनल आई | भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से

पाकिस्तान: जियोसुपर | पाकिस्तानी समयानुसार शाम 07:00 बजे से

बांग्लादेश: चैनल9, गाज़ी टीवी | बांग्लादेशी समयानुसार रात 08:00 बजे

वेस्ट इंडीज: फ्लो स्पोर्ट्स | केंद्रीय मानक समयानुसार (CST) सुबह 09:00 बजे

Latest News
Advertisement