PKL 10: टॉप पांच खिलाड़ी जिन्हें Haryana Steelers को रिटेन करना चाहिए
टीम को इन खिलाड़ियों पर एक बार फिर से भरोसा जताना चाहिए।
Haryana Steelers ने PKL के 9वें सीजन के आगाज से पहले मनप्रीत सिंह को कोच बनाया था। मनप्रीत सिंह इससे पहले तक गुजरात जायंट्स के हेड कोच थे लेकिन पिछले सीजन से उन्होंने Haryana Steelers की कमान संभाली। हरियाणा स्टीलर्स ने बीते सीजन 22 में से 10 मुकाबले जीते और 10 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा और दो मैच उनके टाई रहे। टीम प्वॉइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर रही। अगर हरियाणा ने सिर्फ एक और मुकाबला जीता होता तो वो प्लेऑफ में चले जाते। टीम ने अपने आखिरी पांच में से चार मुकाबले जीते और अगर वो लगातार पांचों मुकाबले जीत लेते तो फिर स्थिति अलग हो सकती थी।
Haryana Steelers के लिए कई ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने बीते सीजन जबरदस्त प्रदर्शन किया। वहीं कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा। कुछ खिलाड़ी जिनसे काफी ज्यादा उम्मीद थी उन्होंने निराश किया। हालांकि बेहतरीन परफॉर्मेंस भी देखने को मिले। इन सबके आधार पर हम आपको इस आर्टिकल में उन टॉप-5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्हें आगामी PKL 10 के लिए रिटेन किया जाना चाहिए।
5. मोहित नांदल (डिफेंडर)
मोहित नांदल एक बेहतरीन डिफेंडर हैं। राइट कवर पर पिछले सीजन उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया था। हरियाणा स्टीलर्स की तरफ से खेलते हुए उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था। मोहित नांदल ने 21 मैचों में 45 प्वॉइंट हासिल किए थे। मोहित नांदल को अगर अगले सीजन के लिए रिटेन किया जाता है तो फिर वो शायद इससे बढ़कर परफॉर्मेंस दें। उन्हें बेहतरीन एक्सपीरियंस हो गया है और टीम के लिए वो एक बेहतरीन प्लेयर साबित हो सकते हैं।
4. नितिन रावल (ऑलराउंडर)
नितिन रावल एक बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। उन्होंने 9वें सीजन के दौरान 22 मैचों में 44 प्वॉइंट हासिल किए थे। उन्होंने रेडिंग में खासकर अहम भूमिका निभाई थी। नितिन रावल एक असिस्ट रेडर के तौर पर काफी अच्छा योगदान दे सकते हैं। अगर उन्हें लगातार मैचों में मौका मिले तो फिर काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं। इसी वजह से नितिन रावल को आगामी सीजन के लिए टीम में रिटेन किया जाना चाहिए।
3. मीतू शर्मा (ऑलराउंडर)
मीतू शर्मा को एक ऑलराउंडर प्लेयर के तौर पर पिछले सीजन टीम में लाया गया था। इस सीजन भी उन्हें बरकरार रखा गया और उन्होंने टीम के लिए 20 मैच खेले और कुल 137 प्वॉइंट हासिल किए। मीतू शर्मा ने मंजीत के असिस्ट रेडर के तौर पर काम किया। उन्होंने टीम की सफलता में अपनी अहम भूमिका निभाई। मीतू शर्मा काफी युवा खिलाड़ी हैं लेकिन अब उनके पास अनुभव भी हो गया है और हरियाणा स्टीलर्स के लिए आगामी सीजन एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।
2. जयदीप दहिया (डिफेंडर)
डिफेंस में हरियाणा स्टीलर्स के लिए 9वें सीजन में जयदीप दहिया ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया। लेफ्ट कवर पर खेलने वाले जयदीप दहिया ने 21 मैचों में 54 प्वॉइंट हासिल किए। कई ऐसे मुकाबले रहे जिसमें हरियाणा के डिफेंडर्स ने ही सिर्फ टीम को मैच में बनाए रखा। जयदीप को मोहित नांदल का अच्छा साथ मिला। मनप्रीत सिंह अपनी टीम में डिफेंस को काफी ज्यादा महत्व देते हैं और निश्चित तौर पर उनकी निगाहें एक बार फिर से जयदीप दहिया के ऊपर होंगी।
1. मंजीत (रेडर)
हरियाणा स्टीलर्स के लिए पीकेएल के 9वें सीजन में रेडिंग डिपार्टमेंट में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन मंजीत ने किया। पिछले सीजन के ऑक्शन के दौरान ही मंजीत को खरीदा गया था और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। मंजीत ने 9वें सीजन में 22 मैचों में कुल 163 प्वॉइंट लिए। हालांकि कुछ मुकाबले ऐसे रहे जिसमें वो फ्लॉप रहे और इसी वजह से हरियाणा को भी वहां पर हार का सामना करना पड़ा। कई मैचों में मंजीत ने अकेले दम पर भी जीत दिलाई। मंजीत अभी एक युवा रेडर हैं और जैसे-जैसे वो खेलते जाएंगे उन्हें एक्सपीरियंस होता जाएगा। मंजीत को अगर रिटेन किया जाता है तो फिर ये सही फैसला साबित हो सकता है।
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 112 तक
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: यू मुम्बा vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन