WTC फाइनल में यह पांच खिलाड़ी Shreyas Iyer की जगह हो सकते है टीम में शामिल
किस दिग्गज खिलाड़ी के साथ जाएंगे भारतीय चयनकर्ता
WTC 2023 फाइनल से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के सामने इस समय एक बड़ा सवाल खड़ा है की आखिर कौन नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरेगा. दरअसल भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की पीठ के निचले भाग में चोट लगी हुई है और इसी वजह से वो क्रिकेट से 4 से 5 महीनों के लिए दूर रहेंगे. इनसे पहले अजिंक्य रहाणे इस नंबर पर बल्लेबाजी किया करते थे. उनको टीम से बाहर करने के बाद अय्यर ने उनकी जगह ले ली थी. वहीं इस बार भारत WTC 2023 का फाइनल जितना चाहेगी. लेकिन उससे पहले उन्हें इस बड़ी समस्या का जल्द से जल्द हल ढूंढना होगा की आखिर कौन फाइनल मैच में अय्यर की जगह खेलेगा.
पीठ की चोट के चलते तीन महीने के लिए बाहर हो गए हैं अय्यर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच के दौरान श्रेयस अय्यर को अचानक अपनी पीठ में दर्द महसूस हुआ था. जिसके बाद वो उस मैच में बल्लेबाजी करने के लिए भी नहीं उतरे. वहीं इस श्रृंखला का फाइनल मैच भी वो पीठ में दर्द के चलते नहीं खेल पाए, और ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज में भी उन्हें बाहर होना पड़ा.
उस समय तो उनकी चोट को लेकर कोई अपडेट नहीं था सबको लगा था कि यह मामूली दर्द है और अय्यर जल्दी ठीक हो जाएंगे. लेकिन स्कैन के बाद इस बात की पुष्टि हो गई है कि इनके पीठ पर गंभीर चोट है और इन्हें सर्जरी कराना पड़ेगा. इस चोट से उभरने में अभी इन्हें काफी समय लगेगा.
WTC का खिताब इस बार भारत करना चाहेगी अपने नाम
7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच खेला जाना है. भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतकर इस फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. जहां उन्हें इस समय टेस्ट की नंबर 1 टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भिड़ना है. भारत पिछली बार भी WTC के फाइनल में पहुंचा था, जहां उन्हें न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इस बार भारत टेस्ट चैंपियन बनने के इरादे से उतरेगा, पर उससे पहले उन्हें अपने सवाल का जवाब ढूंढना होगा की आखिर कौन पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरेगा.
तो चलिए हम आपको बताते हैं ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में जो भारतीय प्लेइंग XI में श्रेयस अय्यर की जगह ले सकते है.
इन 5 में से किसी 1 को मिल सकता है मौका
5. SuryaKumar Yadav
श्रेयस अय्यर के चोटिल होते ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सूर्यकुमार यादव को इनकी जगह प्लेइंग 11 में मौका मिला था. नागपुर टेस्ट में इन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू किया, हालांकि यह अपने डेब्यू मैच में अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे. इन्होंने एक ही पारी में बल्लेबाजी की जिसमें इनके बल्ले से मात्र 8 रन ही बने.
कुछ समय से भले ही सूर्य फॉर्म में न हो, लेकिन इसमें कोई दोहराए नहीं की वो कितने खतरनाक बल्लेबाज है. उनका बल्ला अगर चल गया तो गेंदबाजों की खैर नहीं होती. जिसके चलते भारतीय चयनकर्ताओं की नजरें उन पर होंगी और यह आशंका लगाई जा रही है कि वो फाइनल में अय्यर की जगह ले सकते है.
4. Sarfaraz Khan
सरफराज खान का नाम भी इस सूची में आता है जो WTC फाइनल में श्रेयस अय्यर की जगह ले सकते हैं. पिछले कुछ समय से ही सरफराज को टेस्ट टीम में शामिल करने की मांग की जा रही है और इसके पीछे की वजह है घरेलू क्रिकेट में उनका हालिया प्रदर्शन, जो की काफी बेहतरीन रहा है.
फर्स्ट क्लास के 37 मैचों की 54 पारियों में वो 13 शतक की मदद से 3505 रन बना चुके हैं, जिसमें नाबाद 301 उनका बेस्ट स्कोर है. वहीं, सरफराज इंग्लैंड की परिस्थितियों में मध्यक्रम का सही विकल्प हो सकते है. क्योंकि इनके पास वो काबिलियत है जिस वजह से इनका नाम भी चर्चाओं में है.
3. Hanuma Vihari
हनुमा विहारी को भी अय्यर की जगह टीम में मौका मिल सकता है. जब तक रवि शास्त्री टीम इंडिया के हेड कोच थे और विराट कोहली कप्तान, तब तक विहारी भारत के स्क्वॉड का हिस्सा थे. लेकिन कप्तान और कोच के बदलते ही इन्हें भी टीम से बाहर कर दिया गया. इन्होंने अभी तक टेस्ट में 16 मैच खेले है जिनमें इनके नाम 1 शतक और 5 अर्धशतक हैं,
विहारी इस टीम में अपनी जगह बनाने के पूरे हकदार है. क्योंकि इससे पहले भी इन्होंने भारत के लिए कई अच्छी पारियां खेली है. वहीं यह इंग्लैंड की परिस्थितियों को बहुत अच्छे तरीके से जानते है और ऑस्ट्रेलिया की पेस बॉलिंग के सामने खेलने का दम भी रखते है.
2. Ajinkya Rahane
टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट कप्तान अजिंक्य रहाणे भी इस टीम में शामिल होने का एक सही विकल्प है. इनके पास काबिलियत के साथ-साथ इंग्लैंड की परिस्थितियों में खेलने का काफी अनुभव और तकनीक है भी मौजूद है. वहीं हाल ही में इन्होंने फर्स्ट क्लास में भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. यही नहीं IPL 2023 में भी यह अभी बढ़िया खेल रहे है. जिसे देखते हुए चयनकर्ता इनके नाम पर भी विचार विमर्श करेंगे और शायद हम इन्हें फिर एक बार भारत की जर्सी में देख पाए.
1. KL Rahul
टीम इंडिया के मौजूदा विकेटकीपर बल्लेबाज के एल राहुल का नाम इस लिस्ट में सबसे आगे माना जा रहा है. अगर भारत ने श्रीकार भारत को बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल किया, तो राहुल को एक बल्लेबाज के तौर पर टीम में अय्यर की जगह मौका मिल सकता है.
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs UP Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 114, PKL 11
- TAM vs JAI Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 113, PKL 11
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम