क्या है WWE Draft, इससे क्या उम्मीदें करनी चाहिए?
28 अप्रैल को SmackDown के एपिसोड से होगी ड्राफ्ट की शुरूआत.
WWE 2023 का ड्राफ्ट रॉ और स्मैकडाउन दोनों ब्रांड के सुपरस्टारर्स, साथ ही NXT में भाग ले रहे सुपरस्टारर्स को उनके मौजूदा ब्रांड से दूसरे ब्रांड में भेजने के लिए कराया जाता है. इस ड्राफ्ट को स्टैमफोर्ड रेसलिंग संगठन आयोजित करता है.
ड्राफ्ट को दो रातों तक के लिए चलाया जाता है, जो कि 28 अप्रैल को होने वाले स्मैकडाउन के एपिसोड से शुरू होगा और 1 मई को होने वाले मंडे नाइट रॉ के एपिसोड में समाप्त होगा. जिसमें ब्लू ब्रांड यानि की स्मैकडाउन फॉक्स पर और लाल ब्रांड यानि रॉ यूएसए नेटवर्क पर प्रसारित होगा।
यह 2021 के बाद आयोजित पहला ड्राफ्ट होगा. वहीं जुलाई 2022 में विन्स मैकमोहन के रिटायर होने के बाद Triple H जो कि इस वक्त WWE के चीफ कंटेंट ऑफिसर है उनके नेतृत्व के तहत पहला होगा.
Triple H ने 7 अप्रैल, 2023 को स्मैकडाउन के एपिसोड में यह घोषणा की थी, कि अगला ड्राफ्ट WWE यूनिवर्स के लिए "गेम चेंजर" साबित होगा. इन्होंने यह भी कहा की इस बार हर एक WWE सुपरस्टार चाहे वो इस समय WWE में मौजूद हो या न हो इस ड्राफ्ट का हिस्सा बनेंगे.
डब्ल्यूडब्ल्यूई ड्राफ्ट 2023 से हमें क्या उम्मीद करनी चाहिए?
WWE ड्राफ्ट 2023 के दौरान कई NXT सितारों को मुख्य रोस्टर में मौका मिलने वाला है. ड्राफ्ट के करीब आते ही, Xero News ने कुछ प्रमुख NXT सितारों की सूचना दी है जो जल्द ही अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू करेंगे।
कैमरन ग्रिम्स, टायलर बेट, इल्जा ड्रैगुनोव, ब्रॉन ब्रेकर और प्रिटी डेडली (एल्टन प्रिंस और किट विल्सन) जैसे NXT सितारों को ड्राफ्ट के जरिए WWE में मौका मिल सकता है. इन सभी रेसलर्स ने अभी तक NXT में अपने प्रदर्शन से सभी को बहुत प्रभावित किया है जिसके चलते इन्हें आगे पुश किया जा सकता है. वहीं फिमेल रेसलर्स की बात करें तो निकिता ल्योंस को मैन रोस्टर में शामिल किए जाने की बातें चल रहीं है. वहीं इनके साथ कुछ और NXT महिला सुपरस्टार को भी WWE में शामिल किया जा सकता है.
Also Read: WWE के यह 10 सुपरस्टार्स सबसे लंबे समय तक चैंपियन रहे हैं
इन सभी नामों में से मेन रोस्टर में शामिल किए जाने को लेकर सबसे ज्यादा चर्चाएं पूर्व NXT चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर और इल्जा ड्रैगुनोव की हो रही है.
ट्रिपल एच ने मंडे नाइट रॉ में एक नए वर्ल्ड टाइटल की घोषणा की
24 अप्रैल को हुए मंडे नाइट रॉ के दौरान, चीफ कंटेंट ऑफिसर ट्रिपल एच ने एक नई वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियनशिप की घोषणा की. इनके इस घोषणा के बाद सभी WWE फैंस में खुशी छा गई. इन्होंने सात साल के बाद फिर एक बार रिटायर हो चुके टाइटल को एक नए डिजाइन के साथ WWE यूनिवर्स के सामने प्रस्तुत किया.
ट्रिपल एच ने कहा कि ड्राफ्ट के बाद बहुत बदलाव देखने को मिलेंगे .उन्होंने यह भी कहा कि चैंपियनशिप डिफेंड के मामले में रोमन रेन्स जो प्रदान कर रहे हैं, उससे WWE यूनिवर्स को संतुष्टि नहीं मिल रहीं, यह सभी फैंस इससे कहीं ज्यादा के हकदार है.WWE चैंपियनशिप और यूनिवर्सल चैंपियनशिप दोनों ही टाइटल इस समय रोमन रेंस के पास हैं. ड्राफ्ट में दोनों को अलग-अलग किया जा सकता है और यूनिवर्सल चैंपियनशिप के साथ रोमन रेंस को उस टाइटल के उपयुक्त ब्रांड में भेजा जा सकता है.
जिसके बाद World Heavyweight Championship दूसरे ब्रांड में लेकर आया जा सकता है, और हमें एक नया वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन देखने को मिल सकता है. जिसकी इस समय पूरी संभावना है. इन्होंने यह भी घोषणा की कि 27 मई को होने वाले WWE के इवेंट Night of Champions में सभी फैंस को उनका नया वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन मिल जाएगा.
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा