एशियन कबड्डी चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, परदीप नरवाल को नहीं मिली जगह
इस टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों को जगह मिली है।
बुसान में होने वाले 11वें एशियन कबड्डी चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। 12 सदस्यीय टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। अर्जुन देशवाल, नवीन कुमार, असलम ईनामदार, नितेश कुमार, विशाल भारद्वाज और पवन सेहरावत जैसे दिग्गजों को इस टीम में जगह मिली है। हालांकि चौंकाने वाली बात ये है कि दिग्गज रेडर परदीप नरवाल, विकाश कंडोला और मनिंदर सिंह जैसे खिलाड़ियों को इस टीम में शामिल नहीं किया गया है।
एशियन कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन 27 जून से लेकर 30 जून तक साउथ कोरिया के बुसान में होगा। भारतीय टीम की अगर बात करें तो रेडिंग डिपार्टमेंट में अर्जुन देशवाल, नवीन कुमार, सचिन तंवर, असलम ईनामदार और पवन सेहरावत जैसे खिलाड़ी हैं। वहीं डिफेंस में नितेश कुमार, प्रवेश भैंसवाल, विशाल भारद्वाज, सुरजीत सिंह और शुभम शिंदे जैसे खिलाड़ियों को जगह मिली है। अपनी कप्तानी में जयपुर पिंक पैंथर्स को पीकेएल का टाइटल जिताने वाले सुनील कुमार को टीम में शामिल किया गया है।
अर्जुन देशवाल का परफॉर्मेंस पीकेएल के 9वें सीजन के दौरान काफी अच्छा रहा था। शुभम शिंदे ने भी प्रभावित किया था। हालांकि अंकुश को इस टीम में जगह नहीं मिली है जिन्होंने पीकेएल-9 में सबसे ज्यादा प्वॉइंट्स हासिल किए थे। इस टीम के कोच अशन कुमार, संजीव बालियान और ई भास्करन हैं।
एशियन कबड्डी चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है
रेडिंग -अर्जुन देशवाल, नवीन कुमार, सचिन तंवर, असलम ईनामदार, मोहित गोयत और पवन सेहरावत।
ऑलराउंडर - नितिन रावल
डिफेंडर्स - सुनील कुमार, प्रवेश भैंसवाल, नितेश कुमार, सुरजीत सिंह और विशाल भारद्वाज।
स्टैंडबाय प्लेयर्स - विजय मलिक और शुभम शिंदे।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने पिछली बार एशियन कबड्डी चैंपियनशिप का टाइटल अपने नाम किया था, जिसका आयोजन ईरान में हुआ था। अभी तक कुल मिलाकर 10 बार एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन हो चुका है। सबसे पहले 1980 में इसका आयोजन हुआ था, जिसे भारतीय टीम ने जीता था। 1980 से लेकर अभी तक कुल मिलाकर आठ संस्करण इसके हो चुके हैं और भारतीय टीम का पूरी तरह से दबदबा इसमें रहा है। टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा सात बार इस टूर्नामेंट का गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। वहीं एक बार ईरान ने स्वर्ण पदक जीता था।
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 112 तक
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: यू मुम्बा vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन