एशियन कबड्डी चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, परदीप नरवाल को नहीं मिली जगह
By Rahul Gupta
इस टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों को जगह मिली है।
बुसान में होने वाले 11वें एशियन कबड्डी चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। 12 सदस्यीय टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। अर्जुन देशवाल, नवीन कुमार, असलम ईनामदार, नितेश कुमार, विशाल भारद्वाज और पवन सेहरावत जैसे दिग्गजों को इस टीम में जगह मिली है। हालांकि चौंकाने वाली बात ये है कि दिग्गज रेडर परदीप नरवाल, विकाश कंडोला और मनिंदर सिंह जैसे खिलाड़ियों को इस टीम में शामिल नहीं किया गया है।
एशियन कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन 27 जून से लेकर 30 जून तक साउथ कोरिया के बुसान में होगा। भारतीय टीम की अगर बात करें तो रेडिंग डिपार्टमेंट में अर्जुन देशवाल, नवीन कुमार, सचिन तंवर, असलम ईनामदार और पवन सेहरावत जैसे खिलाड़ी हैं। वहीं डिफेंस में नितेश कुमार, प्रवेश भैंसवाल, विशाल भारद्वाज, सुरजीत सिंह और शुभम शिंदे जैसे खिलाड़ियों को जगह मिली है। अपनी कप्तानी में जयपुर पिंक पैंथर्स को पीकेएल का टाइटल जिताने वाले सुनील कुमार को टीम में शामिल किया गया है।
अर्जुन देशवाल का परफॉर्मेंस पीकेएल के 9वें सीजन के दौरान काफी अच्छा रहा था। शुभम शिंदे ने भी प्रभावित किया था। हालांकि अंकुश को इस टीम में जगह नहीं मिली है जिन्होंने पीकेएल-9 में सबसे ज्यादा प्वॉइंट्स हासिल किए थे। इस टीम के कोच अशन कुमार, संजीव बालियान और ई भास्करन हैं।
एशियन कबड्डी चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है
रेडिंग -अर्जुन देशवाल, नवीन कुमार, सचिन तंवर, असलम ईनामदार, मोहित गोयत और पवन सेहरावत।
ऑलराउंडर – नितिन रावल
डिफेंडर्स – सुनील कुमार, प्रवेश भैंसवाल, नितेश कुमार, सुरजीत सिंह और विशाल भारद्वाज।
स्टैंडबाय प्लेयर्स – विजय मलिक और शुभम शिंदे।
Indian squad for the 11th Asian Kabaddi Championship.🙌Pardeep Narwal alongside many big names left out!!😱#kabaddi #asiankabaddi #asiankabaddichampionship #asiankabaddichampionship2023 #pawansehrawat #naveenkumar pic.twitter.com/E8wwxAY1ud
— Khel Kabaddi (@KhelNowKabaddi) May 24, 2023
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने पिछली बार एशियन कबड्डी चैंपियनशिप का टाइटल अपने नाम किया था, जिसका आयोजन ईरान में हुआ था। अभी तक कुल मिलाकर 10 बार एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन हो चुका है। सबसे पहले 1980 में इसका आयोजन हुआ था, जिसे भारतीय टीम ने जीता था। 1980 से लेकर अभी तक कुल मिलाकर आठ संस्करण इसके हो चुके हैं और भारतीय टीम का पूरी तरह से दबदबा इसमें रहा है। टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा सात बार इस टूर्नामेंट का गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। वहीं एक बार ईरान ने स्वर्ण पदक जीता था।
For more updates, follow Khel Now Kabaddi on Facebook, Twitter, Instagram and join our community on Telegram.